उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) (Uttarakhand Board of School Education – UBSE) द्वारा द्विवर्षीय डी. एल. एड. (D. El. Ed. – Diploma in Elementary Education) की परीक्षा का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर, 2020 को किया गया। यह परीक्षा प्रथम पाली (11:00 AM – 01:30 PM) में संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) organized the Uttarakhand D. El. Ed. (Diploma in Elementary Education) Exam Paper on 04th December 2020. This Exam Paper Uttarakhand D. El. Ed. 2019 Question Paper with Answer Key available here.
Post Name – उत्तराखंड डी. एल. एड. (Uttarakhand D. El. Ed.)
Organized by – UBSE
Exam Date – 04 December, 2020 (Morning Shift)
Set – B
Number of Questions – 200
Uttarakhand D. El. Ed. Exam 2019
(Official Answer Key)
1. प्रसिद्ध ग्रंथ महाभारत का मूल नाम क्या था?
(A) वृहत् कथा
(B) ब्राह्मण
(C) वृहत्संहिता
(D) जयसंहिता
Show Answer/Hide
2. सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) मुंबई (सी.एस.टी.)
(D) मुंबई (चर्चगेट)
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से किसका नेतृत्व महात्मा गाँधी ने नहीं किया था?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) खेड़ा सत्याग्रह
(D) बारदोली सत्याग्रह
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित घटनाओं का सही अनुक्रम क्या है?
(1) साइमन कमीशन
(2) भारत छोड़ो आंदोलन
(3) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(4) मिंटो मार्ले सुधार
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(A) 1, 2, 3, 4
(C) 4, 1, 2, 3
(B) 3, 4, 1, 2
(D) 3, 4, 2, 1
Show Answer/Hide
5. ‘केन्द्रीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) नागपुर
(B) देहरादून
(C) अहमदाबाद
(D) अमरावती
Show Answer/Hide
6. उड़ीसा में ‘कोणार्क मंदिर’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राजा नरसिंह देव – I
(B) राजा कृष्णदेव राय
(C) कनिष्क
(D) पुलकेशिन – II
Show Answer/Hide
7. मुगल प्रशासन में ‘मुहसिब’ था –
(A) सेना अधिकारी
(B) विदेश विभाग का अधिकारी
(C) लोक आचरण अधिकारी
(D) पत्र व्यवहार विभाग का अधिकारी
Show Answer/Hide
8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर सम्मेलन, जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मोती लाल नेहरू
Show Answer/Hide
9. सही युग्म को चुनिष्ट –
(A) महाबलीपुरम – राष्ट्रकूट
(B) एलोरा कन्दराएँ – शक
(C) खजुराहो – चन्देल
(D) मीनाक्षी मंदिर – पल्लव
Show Answer/Hide
(A) महाबलीपुरम – पल्लव
(B) एलोरा कन्दराएँ – राष्ट्रकूट
(C) खजुराहो – चन्देल
(D) मीनाक्षी मंदिर – पाण्ड्य
10. जिस ब्याज दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को सामान्य क्रियाओं हेतु ऋण देता है, उसे कहा जाता है –
(A) रेपो दर
(B) विपरीत (Reverse) रेपो दर
(C) बैंक दर
(D) तत्काल ब्याज दर (Call Rate)
Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में कौन माना मानवीय विकास सूचकांक का तत्व नहीं है?
(A) शिक्षा
(B) जीवन प्रत्याशा
(C) समन्जित प्रति व्यक्ति आय
(D) निर्धनता रेखा से नीचे के लोगों की संख्या
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित कारकों में से कौन सा कारक सकल राष्ट्रीय उत्पाद में प्रत्यक्ष रूप से वृद्धि करेगा?
(A) ब्याज दर में वृद्धि
(B) बजट में अतिरेक
(C) विनियोग में वृद्धि
(D) राष्ट्रीय ऋण में कमी
Show Answer/Hide
13. इनमें से किस शहर को ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
(A) कोयम्बटूर
(B) चेनई
(C) बंगलुरु
(D) मदुरई
Show Answer/Hide
14. किस मृदा को कम सिंचाई की आवश्यकता होती है, क्योंकि वह मृदा नमी को रोक सकती है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
Show Answer/Hide
15. भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इन्दिरा प्वाइन्ट’ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) छोटा निकोबार
(C) बड़ा निकोबार
(D) कार निकोबार द्वीप
Show Answer/Hide
16. सूची-I (नदी घाटी योजना) को सूची-II (नदी) से कूट के आधार पर मिलाइये –
सूची-I (नदी घाटी योजना) सूची-II (नदी)
(a) शिव समुद्रम 1. भागीरथी
(b) नागार्जुन सागर 2. कावेरी
(c) जायकवाड़ी 3. गोदावरी
(d) टिहरी 4. कृष्णा
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 4 3 1
(B) 2 4 1 3
(C) 2 3 4 1
(D) 2 1 4 3
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति (Union Constitution Committee) का अध्यक्ष कौन था?
(A) बी.आर. अम्बेडकर
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) अलादि कृष्णास्वामी अय्यर
Show Answer/Hide
18. भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ कब हुआ?
(A) 5 जुलाई 1957
(B) 2 अक्टूबर 1959
(C) 14 नवम्बर 1959
(D) 3 दिसम्बर 1960
Show Answer/Hide
19. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘पंथनिरपेक्ष’ शब्द जोड़ा गया –
(A) 44 वें संशोधन द्वारा
(B) 52 वें संशोधन द्वारा
(C) 42 वें संशोधन द्वारा
(D) 25 वें संशोधन द्वारा
Show Answer/Hide
20. भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक किस सदन में पेश किया जाता है?
(A) राज्य सभा में
(B) विधान सभा में
(C) लोक सभा में
(D) विधान परिषद् में
Show Answer/Hide