UPTET Sanskrit Answer Key

UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – IV (Mathematics) Official Answer Key

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2022 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 जनवरी (January) 2022 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2022 – भाषा – IV  (गणित) की उत्तरकुंजी (Mathematics with Official Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – II  (अंग्रेजी) (Mathematics)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C

UPTET Exam 23 Jan 2022
Paper – I, Part – IV
(Mathematics)

91. यदि a/3 = b/4 = c/7 हो, तो (a + b + c)/c का मान होगा।
(1) √2
(2) 1/√7
(3) 2
(4) 7

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. यदि 5 जनवरी 1991 को शनिवार था, तो 3 मार्च, 1992 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?
(1) शनिवार
(2) मंगलवार
(3) रविवार (इतवार)
(4) सोमवार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. हल कीजिए UPTET Exam 2022 Paper 1 Answer Key
(1) 11/64
(2) 1/16
(3) 3/64
(4) 5/24

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. एक त्रिभुज की रचना करने के लिए संभव भुजाएं हैं।
(1) 6 सेमी, 3 सेमी, 3 सेमी
(2) 6.3 सेमी, 5.9 सेमी, 4.6 सेमी
(3) 6.5 सेमी, 105 मिमी, 39 मिमी
(4) 3.5 सेमी, 9.2 सेमी, 5.3 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. √3, ³√4, 4√5 को आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
(1) √3, ³√4, 4√5

(2) इनमें से कोई नहीं
(3) 4√5, ³√4, √3
(4) ³√4, √3, 4√5

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. यदि अवरोही क्रम में रखे गए आँकड़ों के दोनों छोरों से प्रेक्षण हटाए जाते हैं, तो केंद्रीय प्रवृत्ति के कौन-से मापक प्रभावित होते हैं?
(1) माध्य और माध्यक
(2) बहुलक और माध्यक
(3) माध्य और बहुलक
(4) माध्य, माध्यक और बहुलक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. 5cm बाजू वाले एक घन के सभी फलकों पर रंग लगाया जाता है । यदि इसे 1 cm3 वाले घनों में काटा जाता है, तो 1 cm3 वाले कितने घनों में केवल एक ही फलक पर रंग होगा?
(1) 142
(2) 54
(3) 42
(4) 27

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. पंचभुज के अन्तःकोणों का योग ज्ञात कीजिए।
(1) 450°
(2) 540°
(3) 360°
(4) 180°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. एक खम्भे का 4/7 भाग कीचड़ में धंसा है। जब धंसे हुए का 1/3 भाग बाहर खींचा जाता है, तो पाया गया कि 8 मीटर माप का खम्भा अभी भी कीचड़ में है। खम्भे की पूरी माप क्या होगी?
(1) 21 मीटर
(2) 12 मीटर
(3) 30 मीटर
(4) 25 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. A और B किसी काम को 12 दिन में करते हैं । B और C उसी काम को 15 दिन में करते हैं। C और A उसी काम को 20 दिन में करते हैं। A अकेले उसी काम को कितने दिन में कर सकता है ?
(1) 10 दिन
(2) 40 दिन
(3) 30 दिन
(4) 20 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

101. 14/33, 42/55, 21/22 का महत्तम समापवर्तक है
(1) 7/330
(2) 330/17
(3) 330/7
(4) 17/330

Show Answer/Hide

Answer – (1)

102. (7+ 2√10) का वर्गमूल है
(1) (√6 +1)
(2) (2+ √5)
(3) (√2 + √5)
(4) (√3 + 2)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

103. एक वर्ग और एक समबाहु त्रिभुज की एक भुजा उभयनिष्ठ है। यदि त्रिभुज की एक भुजा 4/3 cm संबी है, तो इस आकृति का परिमाप क्या होगा?
UPTET Exam 2022 Paper 1 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (1)

104. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 99 से विभाजित होती है ?
(1) 114345
(2) 3572406
(3) 913462
(4) 135792

Show Answer/Hide

Answer – (1)

105. π क्या है?
(1) परिमेय संख्या
(2) पूर्णांक
(3) अभाज्य संख्या
(4) अपरिमेय संख्या

Show Answer/Hide

Answer – (4)

106. यदि 103x = 125 हो, तो 10-2x का मान होगा
(1) 1/5
(2) 1/25
(3) – 1/25
(4) 25

Show Answer/Hide

Answer – (2)

107. 16075 को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल 167 तथा शेषफल 43 प्राप्त होता है, तो भाजक होगा
(1) 76
(2) 86
(3) 96
(4) 56

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. 50 से छोटे धन पूर्णाकों में अभाज्यों की संख्या है
(1) 14
(2) 25
(3) 16
(4) 15

Show Answer/Hide

Answer – (4)

109. दो संख्याओं में से बड़ी संख्या का दुगुना छोटी संख्या के पाँच गुने से 3 ज्यादा है तथा बड़ी संख्या के चार गुने और छोटी संख्या के तीन गुने का योग 71 है। वे संख्याएँ क्या हैं ?
(1) 43, 8
(2) 17, 1
(3) 14, 5
(4) 11, 9

Show Answer/Hide

Answer – (3)

110. एक वर्ग का क्षेत्रफल जिसकी एक भुजा 8 cm है, उस आयत के क्षेत्रफल के बराबर है जिसकी लंबाई 16 cm है। आयत की चौड़ाई ज्ञात करें।
(1) 4 cm
(2) 12 cm
(3) 6 cm
(4) 8 cm

Show Answer/Hide

Answer – (1)

111. यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य का 3/2 है, तो लाभ या हानि प्रतिशत है?
UPTET Exam 2022 Paper 1 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (4)

112. 121012 को 12 से भाग देने पर, शेषफल है?
(1) 0
(2) 4
(3) 3
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (2)

113. (378 x 236 x 459 x 312) के गुणनफल में इकाई का अंक होगा?
(1) 6
(2) 4
(3) 2
(4) 8

Show Answer/Hide

Answer – (2)

114. दिए हए आकड़ों का माध्य यदि 4.5 है, तो उसका माध्यक क्या होगा ?
5, 7, 7, 8, x, 5, 4, 3, 1, 2
(1) 5.5
(2) 4.5
(3) 5
(4) 6

Show Answer/Hide

Answer – (2)

115. सांख्यिकी में ‘विचरण का विश्लेषण’ नामक विधि का मुख्य श्रेय हैं
(1) आर. ए. फिशर
(2) न्युटन
(3) लाप्लास
(4) गाउन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

116. △ABC के मध्य बिंदु क्रमशः D, E, F है। ज्ञात कीजिये निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
UPTET Exam 2022 Paper 1 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (2)

117. यदि किसी दिये गये आँकड़े का समान्तर माध्य = A, ज्यामितीय माध्य = G तथा हरात्मक माध्य = H हो, तो
(1) A ≤ G ≥ H
(2) A ≥ H ≥ G
(3) A ≥ G ≥ H
(4) A ≤ G ≤ H

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. यदि दो संख्याओं का अन्तर तथा गुणनफल क्रमश: 5 तथा 36 हो, तो उनके व्युत्क्रमों का अन्तर है
(1) 5/36
(2) 9/5
(3) 5/9
(4) 31/36

Show Answer/Hide

Answer – (1)

119. बीसवीं सदी के स्वशिक्षित भारतीय गणितीय प्रतिभावान कौन थे ?
(1) आर्यभट्ट
(2) हरीश चन्द्र
(3) श्रीनिवास रामानुजन
(4) श्रीधराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

120. किसी कमरे की चारों दीवारों का क्षेत्रफल 660 m2 है तथा लंबाई उसकी चौड़ाई की दुगुनी है । यदि कमरे की ऊँचाई 11 m है, तो उसकी छत का क्षेत्रफल है
(1) 200 m2
(2) 75 m2
(3) 100 m2
(4) 150 m2

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Read Also :

Read Related Posts

UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – III (Language II – Sanskrit) Official Answer Key

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2022 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 जनवरी (January) 2022 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2022 – भाषा – 2  (संस्कृत) की उत्तरकुंजी (Language – II – Sanskrit with Official Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – 2  (संस्कृत) (Language – II – Sanskrit)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C

UPTET Exam 23 Jan 2022
Paper – I
Part – III भाषा – II  (संस्कृत)
(Language – I – Sanskrit)

61. बाह्य प्रयत्नों की संख्या है।
(1) दो
(2) आठ
(3) ग्यारह
(4) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. ‘मनोरथः’ उदाहरण है
(1) स्वर सन्धि का
(2) प्रकृतिभाव का
(3) विसर्ग सन्धि का
(4) व्यञ्जन सन्धि का

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. दान के कर्म के द्वारा कर्ता को सन्तुष्ट करने वाला सम्प्रदान कारक का सूत्र है
(1) चतुर्थी सम्प्रदान
(2) स्पृहेरीप्सितः
(3) रूंच्यानां प्रीयमाणः
(4) कर्मणा यमभिप्रेति सः सम्प्रदानम्

Show Answer/Hide

Answer – (4)

64. अन्तःस्थ वर्ण हैं
(1) श् ष् स् ह्
(2) विसर्ग तथा अनुनासिक
(3) यण् (य् व् र् ल्)
(4) अण् (अ इ उ)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. ‘मुझे संस्कृत अच्छी लगती हैं’ – इसका संस्कृत में अनुवाद क्या है?
(1) अहं संस्कृतं भाति ।
(2) मया संस्कृतं रोचते।
(3) मह्यं संस्कृतं रोचते।
(4) माम् संस्कृतं रुचिकरम् ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. ‘शिशुः मोदकाय रोदिति’ उदाहरण है
(1) स्पृहेरीप्सितः का
(2) हितयोगे च का
(3) रूच्यर्थानां प्रीयमाण: का
(4) तादर्थ्य चतुर्थी वाच्या का

Show Answer/Hide

Answer – (4)

67. ‘उच्चैः’ उदाहरण है
(1) नियतलिङ्ग का
(2) इनमें से कोई नहीं
(3) अलिङ्ग का
(4) अनियतलिङ्ग का

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. ऊष्म वर्णों का बोधक प्रत्याहार है
(1) यण्
(2) जश्
(3) हश्
(4) शल्

Show Answer/Hide

Answer – (4)

69. ‘पठानि’ रूप है।
(1) पठ् धातु लट् लकार उत्तमपुरुष एकवचन
(2) पठ् धातु लिङ् लकार उत्तमपुरुष एकवचन
(3) पठ् धातु लोट् लकार उत्तमपुरुष एकवचन
(4) पठ् धातु लिट् लकार उत्तमपुरुष एकवचन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. ‘क्ष’ मिलकर बना है
(1) क् और ष् से
(2) च् और श् से
(3) च् और छ् से
(4) क् और छ से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. ‘अट्’ प्रत्याहार के वर्ण हैं
(1) स्वर तथा ह् य् व् र्
(2) अ उ ट्
(3) ए ओ तथा ह् य् ट्
(4) अ इ उ ट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. ‘कारकः’ में यदि प्रकृति है ‘कृ’, तो प्रत्यय है
(1) घञ्
(27 ल्युट्
(3) ण्वुल्
(4) तृच्

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. अव्ययीभाव समास का उदाहरण है
(1) द्वादश
(2) पीताम्बरः
(3) राजपुरुषः
(4) अधिहरि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

74. निम्न में कौन ‘चतुर्विंशतिसाहस्रीसंहिता’ के नाम से ख्यात है ?
(1) रामायण
(2) बृहदारण्यकोपनिषद
(3) ब्रह्माण्ड पुराण
(4) महाभारत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

75. इनमें से कौन संयुक्त व्यंजन है ?
(1) ख
(2) भ
(3) झ
(4) ज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – IV (1) (Mathematics and Science) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – IV (1), गणित एवं विज्ञान की उत्तरकुंजी (Part – IV, Mathematics and Science Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – IV (1), गणित एवं विज्ञान (Part – IV (1) Mathematics and Science)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)

भाग – IV (1) गणित एवं विज्ञान
(Part – IV (I) Mathematics and Science)

91. यदि त्रिभुज ABC के अन्तःवृत्त का केन्द्र O हो और ∠BOC = 110° हो, तो ∠BAC का मान होगा
(1) 110°
(2) 20°
(3) 40°
(4) 55°

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़कर वही संख्या प्राप्त हो जाए, तो वह संख्या होगी
(4) 225
(1) 325
(2) 300
(3) 270

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. 250, 340, 430 तथा 520 में सबसे बड़ी संख्या है
(1) 520
(2) 250
(3) 340
(4) 430

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. AB एक वृत्त का व्यास है और ABCD उसके भीतर का चक्रीय चतुर्भज है । यदि ∠ACD = 40° हो, तो ∠BAD का माप होगा
(1) 90°
(2) 50°
(3) 40°
(4) 80°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. यदि 0 ≤ x ≤ 5 तथा 5 ≤ y ≤ 10 हो, तब (x/y) का अधिकतम मान होगा
(1) 2
(2) 0
(3) 1
(4) 1/2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. समीकरण y = 7x – 2 के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(1) इसके अनन्त हल हैं।
(2) इसके कोई हल नहीं है।
(3) इसका एक अद्वितीय हल है।
(4) इसके दो हल हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. (49)15 – 1 किस संख्या से पूर्णतः विभाजित है ?
i. 50
ii. 48
iii. 29
iv. 8
(1) i और iii
(2) i और ii
(3) ii और iv
(4) iii और iv

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98.   का मान होगा
(1) √3
(2) √3/2

(3) 1/√3
(4) √3/4

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. दो सतत विषम संख्याओं का गुणनफल 6723 है, तो छोटी संख्या का वर्गमूल है
(1) 91
(2) 9
(3) 7
(4) 729

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. यदि x2 + px – q तथा 5x2 – 3px – 15q का महत्तम समापवर्तक (x – 3) हो, तो p तथा q के मान होगें
(1) 5/3, 4
(2) 4, -3/5
(3) -5/3, 4
(4) -5/3, -4

Show Answer/Hide

Answer – (3)

101. एक बेलन, अर्धगोला तथा शंकु जिनकी आधार और ऊँचाई एक समान है । उनके वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफलों में अनुपात है
(1) √2 : 1 : √3

(2) √2 : √2 : 1
(3) √3 : √3 : 1
(4) 1 : √3 : √3

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. यदि 15% लाभ और 15% हानि का अन्तर ₹ 450 हो, तो क्रय मूल्य है
(1) ₹2,200
(2) ₹1,200
(3) ₹1,500
(4) ₹2,000

Show Answer/Hide

Answer – (3)

103. यदि Δ ABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है जिसमें ABC = 90° हो, तब Δ ABC के बारे में सत्य कथन है
(1) (BC)2 + (AC)2 = (AB)2
(2) (AC)2 = 2(AB)2
(3) 2(AC)2 = (AB)2
(4) (AB)2 + (AC)2 = (BC)2

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. यदि कोई व्यक्ति किसी वृत्ताकार पथ का ⅘ वाँ भाग m मिनट में तय करता है, तब उसी चाल से उस पूर्ण पथ की एक परिक्रमा करने में व्यतीत समय है
(1) 5/4m मिनट
(2) m/4 मिनट
(3) 5m/4 मिनट
(4) 4m/5 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

105. यदि x + y = 2z है, तो का मान होगा
(1) xyz
(2) 0
(3) 1
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. यदि किसी गोले की त्रिज्या में 50% की वृद्धि की जाए, तो इसके पार्श्व क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(1) 200%

(2) 100%
(3) 125%
(4) 150%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

107. रेखायें x = 1 और y = 1 के प्रतिच्छेद बिन्दु का निर्देशांक है
(1) (0, 0)
(2) (0, 1)
(3) (1, 0)
(4) (1, 1)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

108. यदि दो धनात्मक संख्याओं का समान्तर माध्य तथा गुणोत्तर माध्य क्रमश: 5 तथा 3 है, तो संख्याएँ ज्ञात करो ।
(1) 4, 8
(2) 2, 4
(3) 9, 1
(4) 4, 16

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. दो घनों के आयतनों का अनुपात 27 : 64 है, इसके सम्पूर्ण पृष्ठों के क्षेत्रफलों का अनुपात है
(1) 27 : 64
(2) 3 : 8
(3) 3 : 4
(4) 9 : 16

Show Answer/Hide

Answer – (4)

110. यदि हो, तो का मान है
A. 3√6
B. 18/√6
C.
D. 3√2
(1) A, B, D

(2) A, B, C
(3) A, C, D
(4) B, C, D

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – III (Language – II Sanskrit) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – III, भाषा – II संस्कृत की उत्तरकुंजी (Part – III, Language – II Sanskrit Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – III, भाषा – II संस्कृत (Part – III, Language – II Sanskrit)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)

भाग – III  भाषा – II संस्कृत (Part – III Language – II Sanskrit)

61. ‘ऐच्छत्’ क्रियापद में प्रयुक्त लकार है ।
(1) लङ्
(2) लोट
(3) लट्

(4) लृट्

Show Answer/Hide

Answer – (4)

62. ‘वागर्थाविव सम्पृक्तौ वागर्थप्रतिपत्तये ।
जगत: पितरौवन्दे पार्वतीपरमेश्वरौ ।।’
श्लोक में प्रयुक्त अलंकार है
(1) अनुप्रास
(2) उपमा
(3) यमक

(4) श्लेष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. ‘नीतिः’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ।
(1) ङीप्
(2) क्तिन्
(3) क्त

(4) शतृ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. ‘श्रिया’ शब्द में प्रयुक्त विभक्ति है
(1) तृतीया
(2) द्वितीया
(3) प्रथमा

(4) चतुर्थी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

65. ‘अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है
(1) सुक्षत्रम्
(2) हरित्रातः
(3) प्रत्यग्नि

(4) अनुकूलम्

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. ‘मयूराः नृत्यन्ति’ वाक्य का वाच्य परिवर्तन होगा
(1) मयूरैः नृत्यते
(2) मयूराः नृत्यते
(3) मयूरेण नृत्यन्ति

(4) मयूरेण नृत्यते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

67. कुध्’ धातु के योग में विभक्ति होती है
(1) षष्ठी
(2) चतुर्थी
(3) द्वितीया

(4) पञ्चमी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. ‘अप्यस्ति’ पद में प्रयुक्त उपसर्ग है
(1) अपि
(2) अप्
(3) अ

(4) आ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

69. ‘अध्ययनकुशलः’ में प्रयुक्त समास है
(1) अव्ययीभाव
(2) द्विगु
(3) तत्पुरुष

(4) द्वन्द्व

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. अव्यय शब्द नहीं है
(1) भूयः

(2) अन्तः
(3) प्रातः
(4) देवः

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. ‘षण्णाम्’ पद में सन्धि है
(1) ष्टुत्व सन्धि
(2) पूर्वसवर्ण सन्धि
(3) अनुस्वार सन्धि
(4) श्चुत्व सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. ‘त्रिभुवनम्’ में समास है
(1) द्विगु
(2) द्वन्द्व
(3) अव्ययीभाव

(4) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. ‘अङ्गना’ का अर्थ है
(1) आँगन
(2) स्त्री
(3) विकलांग

(4) न जाना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

74. ‘मनीषा’ का सन्धि-विच्छेद होगा
(1) मन + ईषा
(2) मनसि + ईषा
(3) मनस् + ईषा

(4) मनी + ईषा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. ‘चोरभयम्’ में समास है
(1) द्वितीया तत्पुरुष
(2) सप्तमी तत्पुरुष
(3) पञ्चमी तत्पुरुष

(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

error: Content is protected !!