RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान आशुलिपिक की परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB Stenographer Pre Exam Paper II की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Stenographer Pre Exam Paper II held on 21 March 2021 Evening Shift. RSMSSB Stenographer Pre Exam Paper II 2021 Paper with answer key available here.
पोस्ट (Post) — आशुलिपिक (Stenographer)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 150
RSMSSB Stenographer Pre Exam 2021 (Paper I) (Answer Key) | Click Here |
Rajasthan Stenographer Exam Paper 2021
(Evening Shift)
(Answer Key)
Part – A (सामान्य हिन्दी)
1. प्रति + छाया की संधि है
(A) प्रतीच्छाया
(B) प्रतीछाया
(C) प्रतिच्छाया
(D) प्रतिछाया
Show Answer/Hide
2. निम्न में से कौन सा संधि-विच्छेद स्वर संधि का उदाहरण नहीं है ?
(A) विद्या + आलय
(B) वार्ता + आलाप
(C) रजनी + ईश
(D) जगत् + नाथ
Show Answer/Hide
3. पुनः + जन्म की संधि है
(A) पुनःजन्म
(B) पूनर्जन्म
(C) पुनर्जन्म
(D) पूनःजन्म
Show Answer/Hide
4. ‘वीरांगना’ शब्द का संधि-विच्छेद है ।
(A) वीरांग + ना
(B) वीरा + अंगना
(C) वीर + अंगना
(D) वीरां + गना
Show Answer/Hide
5. ‘मम + ऐश्वर्य’ की संधि है
(A) ममाश्वर
(B) ममैश्वर्य
(C) ममेश्वर
(D) मेमेश्वर
Show Answer/Hide
6. ‘गायक’ का संधि-विग्रह है
(A) गा + यक
(B) गे+यक
(C) गई + अक
(D) गै+अक
Show Answer/Hide
7. ‘पवित्र’ शब्द का संधि-विग्रह है ।
(A) प+वित्र
(B) पअ + वित्र
(C) पो + इत्र
(D) पवि + इत्र
Show Answer/Hide
8. ‘चरणकमल’ किस समास का उदाहरण है।
(A) कर्मधारय समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास
Show Answer/Hide
9. निम्न में से कौन सा तत्पुरुष समास का उदाहरण है ?
(A) नीलकंठ
(B) दालभात
(C) गुरुसेवा
(D) पंजाब
Show Answer/Hide
10. ‘दुपहर’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्विगु समास
(D) कर्मधारय समास
Show Answer/Hide
11. ‘विद्यालय’ का समास-विग्रह है
(A) विद्या के लिए आलय
(B) विद्या का आलय
(C) विद्या में आलय
(D) विद्या से आलय
Show Answer/Hide
12. ‘मेघनाद’ का सामासिक-विग्रह है
(A) मेघ का नाद
(B) मेघ के लिए नाद
(C) मेघ में नाद
(D) मेघ के समान नाद है जिसका
Show Answer/Hide
13. ‘त्रिनेत्र’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्वंद्व समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) तत्पुरुष समास
Show Answer/Hide
14. निम्न में से कौन सा द्विगु समास का उदाहरण है ?
(A) चौराहा
(B) दशानन
(C) यथाशक्ति
(D) माता-पिता
Show Answer/Hide
15. ‘अहमदाबाद’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) बाद
(B) आबाद
(C) दाबाद
(D) अबाद
Show Answer/Hide
16. ‘अधखिला’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगा है ?
(A) अ
(B) अध
(C) ला
(D) आधा
Show Answer/Hide
17. ‘पराजय’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगा है ?
(A) पर
(B) परा
(C) पारा
(D) प
Show Answer/Hide
18. ‘माधुर्य’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) य
(B) अय
(C) इय
(D) र्य
Show Answer/Hide
19. ‘चतुराई’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) ई
(B) आई
(C) राई
(D) यी
Show Answer/Hide
20. ‘मरियल’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है।
(A) ल
(B) इयल
(C) यल
(D) रियल
Show Answer/Hide