RSMSSB Exam Paper 2024

RSMSSB Stenographer Exam Paper – 5 October 2024 (First Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II की परीक्षा का आयोजन 05 अक्टूबर, 2024 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 2024 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam held on 05 October, 2024 First Shift. RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 2024 Paper with answer key available here.

Exam RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 
Organized by RSMSSB
Exam Date 05 October, 2024 (First Shift)
Number of Questions 150

RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam
05 October 2024 (First Shift)
(Answer Key)

RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam Paper – 05/10/2024 (Answer Key) Shift 1 (Morning Shift)

1. राजस्थान में शासन करने वाले राजवंश ये थे :
(a) गुहिला राजवंश
(b) गहलौत राजवंश
(c) परमार राजवंश
(d) सिनसिनवार राजवंश
(e) हरिहर राजवंश
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b), (c), (d) और (e)
(B) केवल (a), (c), (d) और (e)
(C) केवल (a), (b), (c) और (d)
(D) केवल (c), (d) और (e)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘टाइफाइड मैरी’ उपनाम ______ को दिया गया था ।
(A) मैरी मैलोन
(B) मैरी चेंग
(C) मैरी मैस्कॉम
(D) मैरी कॉम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. चित्तौड़गढ़ में रावल समर सिंह (1273-1302 CE) के काल में साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियाँ फली फूलीं, उस समय के प्रसिद्ध वास्तुकार / कारीगर थे :
(a) पद्म सिंह
(b) केल सिंह
(c) शिल्पी केयलान
(d) शिल्पी कर्मा
(e) अमित सिंह सूरी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b), (c), (d) और (e)
(B) केवल (a), (b), (c) और (e)
(C) केवल (a), (c), (d) और (e)
(D) केवल (a), (b), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन खाद्य श्रृंखला का निर्माण करता है ?
(निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) बकरी, गाय और हाथी
(B) घास, मछली और बकरी
(C) घास, गेहूं और आम
(D) घास, बकरी और मानव
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ “थार का कल्पवृक्ष” है ?
(A) खेजरी का पेड़
(B) आम का पेड़
(C) गूलर का पेड़
(D) जामुन का पेड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. खाद्य कैन (Food cans) को जिंक की बजाय टिन से लेपित किया जाता है क्योंकि :
(A) टिन, जिंक से कम क्रियाशील है
(B) टिन का गलनांक जिंक की तुलना में कम होता है
(C) टिन, जिंक से सस्ता होता है
(D) टिन, जिंक से अधिक क्रियाशील है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. भारत में घरों में आपूर्ति की जाने वाली प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है :
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) 40 Hz
(B) 100 Hz
(C) 60 Hz
(D) 50Hz
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. एन डी बी (न्यू डेवलेपमेंट बैंक) के संस्थापक सदस्य :
(A) बेल्जियम, रूस, इंडोनेशिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(B) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और सिंगापुर
(C) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(D) ब्राजील, रूस, इंडोनेशिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I    –       सूची-II
कोलॉइड का प्रकार – उदाहरण
(a) ऐरोसॉल (i) मक्खन
(b) इमल्शन (ii) शेविंग क्रीम
(c) फोम (iii) धूमिका (मिस्ट)
(d) जैल (iv) चेहरे पर लगाने वाली क्रीम
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) (a) – (ii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (iii)
(B) (a)-(iii), (b) – (iv), (c) – (ii), (d) – (i)
(C) (a) – (iv), (b) – (ii), (c) – (iii), (d) – (i)
(D) (a) – (i), (b) – (iii), (c) – (ii), (d) – (iv)
(E) अनुत्तरित प्रश्नं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. मानव टाइफाइड, पैदा करने वाला रोगाणु छोटी आंत में _______ के द्वारा प्रवेश करता है ।
(A) वायु
(B) उपयोग की गई सिरिंज
(C) दूषित भोजन और पानी
(D) खून
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. टर्नर सिंड्रोम के लिए कौन सा नैदानिक (रोग-विषयक) लक्षण नहीं है ?
(A) वस्तुतः कोई अंडाशय नहीं
(B) गोल चेहरे के साथ चौड़ी एड़ी
(C) जालदार गर्दन
(D) सूजे हुए हाथ और पैर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सत्र 2019-20 से शुरू किये गए हैं, ये विद्यालय ______ हैं।
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) सरकारी विद्यालय
(B) सहायता प्राप्त विद्यालय
(C) निजी विद्यालय
(D) पब्लिक विद्यालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. जैव उर्वरक के रूप में उपयोग किए जाने वाले सूक्ष्म जीवाणुओं का चयन करें।
(a) राइजोबियम और एजोस्पिरिलम
(b) एजोबैक्टर
(c) नीले हरे शैवाल
(d) माइकोराइजा और एसिटोबॅक्टीरिया
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) (a), (b), (c) और (d)
(B) केवल (a), (c) और (d)
(C) केवल (b), (c) और (d)
(D) केवल (a), (b) और (c)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. उस अधातु को पहचानिए जो चमकदार हैं :
(A) आयोडीन
(B) पोटेशियम
(C) फ्लोरीन
(D) फॉस्फोरस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. मवेशियों में जुड़वाँ बच्चों के मामले में, ‘फ्री मार्टिन’ नाम रखा गया है :
(A) जुड़वाँ बच्चों में बंध्य (बाँझ) नर अर्थात् केवल नर ।
(B) जुड़वाँ बच्चों में बंध्य (बाँझ) मादा, अर्थात् केवल मादाएँ।
(c) जुड़वाँ बच्चों में बंध्य (बाँझ) नर, अर्थात् नर और मादा ।
(D) जुड़वाँ बच्चों में बंध्य (बाँझ) मादा, अर्थात् नर और मादा ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. बुझा हुआ चूना (स्लेक्ड लाइम) क्लोरीन के साथ अभिक्रिया करके देता है :
(A) वाशिंग सोडा
(B) साधारण नमक
(C) बेकिंग पाउडर
(D) ब्लीचिंग पाउडर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. राजस्थान के शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र में खरीफ की कौन सी मुख्य फसलों को बोया जाता है ?
(A) सरसों व चना
(B) गेहूँ व चना
(C) बाजरा, मोठ व तिल
(D) गेहूँ, सरसों व जीरा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. “इंदिरा पॉईंट” कहाँ स्थित है ?
(A) मिनिकाय
(B) निकोबार
(C) लक्षद्वीप
(D) अंडमान
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्नलिखित में से कौन से भौतिक परिवर्तन के बारे में सही है या गुणधर्म है ?
(a) पदार्थ के रंग या प्रावस्था (स्टेट) में परिवर्तन हो सकता है
(b) यह एक अनुत्क्रमणीय परिवर्तन है
(c) इस परिवर्तन के दौरान कोई नया पदार्थ नहीं बनता है
(d) पानी का भाप में बदलना, एक भौतिक परिवर्तन है
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (c) और (d)
(B) केवल (a), (b) और (c)
(C) केवल (a), (c) और (d)
(D) केवल (b), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. कालीबंगा की सभ्यता किस सभ्यता से संबंधित है ?
(A) मेसोपोटामिया सभ्यता
(B) मिस्र की सभ्यता
(C) सिंधु घाटी सभ्यता
(D) वैदिक सभ्यता
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam Paper – 28 July 2024 (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) की परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई, 2024 को किया गया। RSMSSB छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 (Hostel Superintendent) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Hostel Superintendent Grade-2 Exam Paper held on 28 July, 2024. RSMSSB Hostel Superintendent Grade-2 Exam Paper 2024 Paper with answer key available here.

Exam Hostel Superintendent Grade-2 (छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2)  
Organized by RSMSSB
Exam Date 28 July, 2024
Number of Questions 100

Rajasthan Hostel Superintendent Grade-2 Exam 2024
(Answer Key)

1. Fill in the blank in the sentence given, choosing the most suitable article from the options provided.
I take nearly ________ hour to eat my tiffin.
(A) on
(B) the
(D) a
(C) an
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. Fill in the blank in the sentence given, choosing the most appropriate word from the options provided.
The ________ times that I met him in the park, walking his dog, he looked worried.
(A) few
(B) many
(C) more
(D) a few
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. Fill in the blank in the sentence given, choosing the most appropriate word from the options provided.
I don’t take ________ sugar in my tea, as I am health conscious.
(A) much
(B) many
(C) little
(D) a little
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. यदि RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam 2024 (Answer Key) तब x का मान है :
(A) 15/4
(B) 60/59
(C) 15/2
(D) 12/13
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam 2024 (Answer Key) का हल है-
(A) 0.5
(B) 0.03
(C) 0.135
(D) 0.982
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संविधान के किस संशोधन के द्वारा 20 लाख से अधिक जनसंख्या वाले प्रत्येक राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू की गई?
(A) 42 वां संशोधन
(B) 44 वां संशोधन
(C) 25 वां संशोधन
(D) 73 वां संशोधन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. सन् 1857 के विद्रोह के समय भारत में मुगल बादशाह कौन था?
(A) बहादुर शाह रंगीला
(B) शाह आलम
(C) अहमद शाह
(D) बहादुर शाह II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है, एक कागज के टुकड़े को पहले मोड़ा और फिर काटा जाता है। मोड़े गए कागज के टुकड़े को खोलने पर उसकी आकृति नीचे दिए गए आकृति में से कौन सी होगी?
समस्या चित्र
RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam 2024 (Answer Key)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

9. दिए गए कथनों के आधार पर कौन-सा निष्कर्ष निकलेगा-
कथन
A:
अगर प्याज के उत्पादन में कमी होगी, तो प्याज की कीमत बढ़ जाएगी।

B: प्याज की कीमत बढ़ गयी है।
निष्कर्ष –
I: प्याज के उत्पादन में कमी आई।

II: प्याज का निर्यात किया गया।
(A) केवल I अनुसरण करता है।
(B) केवल II अनुसरण करता है।
(C) ना तो I अनुसरण करता है ना ही II अनुसरण करता है।
(D) दोनों I और II अनुसरण करते हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. दिए गए कथनों के आधार पर कौन-सा निष्कर्ष निकलेगा?
कथन :
A :
वर्षा के बिना फसलें बढ़िया नहीं होगी।

B: फसलें बढ़िया थीं।
निष्कर्ष :
I : बारिश हुई थी।
II : अच्छी उर्वरकों के कारण फसलें बढ़िया हुई ।
(A) केवल I अनुसरण करता है।
(B) केवल II अनुसरण करता है ।
(C) ना तो I अनुसरण करता है और ना ही II अनुसरण करता है।
(D) दोनों I और II अनुसरण करते हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. राजस्थान में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 ___ से लागू किया गया।
(A) 1 अप्रैल 2009
(B) 26 अप्रैल 2009
(C) 1 अप्रैल 2010
(D) 5 अप्रैल 2012
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. इनमें से किसे 2023 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है?
(A) मोहम्मद शमी (क्रिकेट)
(B) ललित कुमार (कुश्ती)
(C) शिवेंद्र सिंह (हॉकी)
(D) मंजूषा कंवर (बैडमिंटन)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (नृत्य का रूप) – सूची -II (राज्य)
a. भरतनाट्यम् I. आंध्र प्रदेश
b. कथक II. केरल
C. कथकली III. उत्तर प्रदेश
d. कुचिपुड़ी IV. तमिलनाडु
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) a- IV, b- III, c – II, d-I
(B) a- II, b- III, c – IV, d-I
(C) a- III, b – IV, c – I, d – II
(D) a- IV, b-II, c – III, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. सन् 1779 में बडगांव की संधि ___ और अंग्रेजों के बीच हस्ताक्षरित हुई ?
(A) मराठों
(B) अवध का नवाब
(C) हैदर अली
(D) राजपूतों
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) मदन मोहन मालवीय और एस. सी. बोस
(B) महात्मा गाँधी और मोतीलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू और सी. आर. दास
(D) जवाहर लाल नेहरू और विनोबा भावे
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. “अरब स्प्रिंगं” वाक्यांश पहली बार किसके द्वारा प्रयोग किया गया था?
(A) मार्क वुड
(B) मार्क लिंच
(C) क्रिशचयन पैस्टोर्स
(D) जॉर्ज डब्लु. बुश
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ‘सम्प सभा’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
(A) गोविंद गुरु (गिरी)
(B) अमृता देवी
(C) दादू दयाल
(D) जसनाथ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ग्राम सभा की किसी भी बैठक के लिए गणपूर्ति (कोरम) ___ होती है।
(A) कुल संख्या की 25% उपस्थिति
(B) कुल संख्या की 10% उपस्थिति
(C) कुल संख्या की 5% उपस्थिति
(D) कुल संख्या की 1% उपस्थिति
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्नलिखित में से किसे ग्राम सभा की कार्यकारी समिति के रूप में जाना जाता है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) पंच परिषद
(D) ग्राम स्थायी समिति
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण स्थानीय स्व-निकाय की संस्था नहीं है?
(A) नगरपालिका
(B) ग्राम पंचायत
(C) जिला परिषद
(D) पंचायत समिति
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!