वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RSCIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 21 फरवरी 2021, को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।
Exam – RSCIT
Conduct By – VMOU
Exam Date – 21 February, 2021
Total Question – 35
VMOU RSCIT Exam Paper 21 February 2020 (Answer Key)
1. UPI का पूर्णरूप क्या है ?
(A) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस
(B) अनआइडेन्टीफाइड पेमेंट इंफॉर्मेशन
(C) यूनिफॉर्म पेमेंट इंफॉर्मेशन
(D) यूनियन प्रोसेस इंटरफेस
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए :
(A) आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में PDF में एक डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं।
(B) एमएस-वर्ड 2010 में एक फाइल प्रिंट करने के लिए Ctrl+P शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है।
(C) जीमेल ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है।
(D) POS टर्मिनल वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण है।
Show Answer/Hide
3. एमएस-एक्सेल 2010 में =LEN(“VMOURSCIT”) का आउटपुट क्या होगा ?
(A) 11
(B) 12
(C) 10
(D) 9
Show Answer/Hide
4. ______ राजस्थान के लिए सास (सोफ्टवेयर एज ए सर्विस), पाएस (प्लेटफार्म एज ए सर्विस) के आधार पर एंड-टू-एंड क्लाउड इनेबल है?
(A) राज मेघ
(B) राज धारा
(C) राज सेवा केंद्र
(D) राजसंपर्क
Show Answer/Hide
5. एमएस-वर्ड 2010 में, बुकलेट और नम्बरिंग ______ टैब में होता है
(A) इन्सर्ट
(B) व्यू
(C) होम
(D) डिज़ाइन
Show Answer/Hide
6. विंडोज 10 में रीस्टोर प्वाइंट (Restore Point) का उपयोग क्या है ?
(A) दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए
(B) कम्प्यूटर में खराबी की स्थिति में कम्प्यूटर को पुनर्माप्त करने के लिए
(C) दस्तावेजों और फाइलों को हार्ड-ड्राइव में संग्रहीत करने के लिए
(D) पुराने उत्पादों को पुनर्विक्रय करने के लिए
Show Answer/Hide
7. आप कम्प्यूटर सिस्टम को गति, भंडारण और प्रदर्शन के अनुसार कैसे वर्गीकृत कर सकते हैं ? निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) इम्पैक्ट और नॉन-इम्पैक्ट
(B) माउस, टच-पैड और ट्रैकवॉल
(C) जीमेल, याहू-मेल
(D) सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
1. एंड्रॉइड I. ब्राउज़र
2. क्रोम II. मोवाइल ओएस
3. फेसबुक II. सोशल नेटवर्किंग वेवसाइट
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
(A) 1-I, 2-II, 3-III
(B) 1-III, 2-I, 3-II
(C) 1-II, 2-I, 3-III
(D) 1-III, 2-II, 3-I
Show Answer/Hide
9. एम एस एक्सेल 2010 चार्ट में _______‘टंटा बिन्दु का वास्तविक मूल्य होता है।
(A) लीजेंड
(B) चार्ट शीर्षक
(C) ग्रिडलाइंस
(D) डेटा लेवल
Show Answer/Hide
10. _______ आपको यह चुनने में सक्षम बनाता है कि किसी दस्तावेज में पैराग्राफ को बाएं/दाएं मार्जिन से कितनी दूर ले जाना है।
(A) इंडेंट
(B) मेल मर्ज
(C) बोल्ड
(D) हाइपरलिंक
Show Answer/Hide
11. _______ और _______ क्रमशः सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट के उदाहरण हैं।
(A) XA , XB
(B) XA , XB
(C) XA, XB
(D) XA, XB
Show Answer/Hide
12. वक्तव्य 1: सेकेंडरी मेमोरी एक बोलेंटाइल मेमोरी
वक्तव्य 2 : ROM एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी
निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए :
(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
(C) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है
(D) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं
Show Answer/Hide
13. _______ विंडोज 10 यूजर इंटरफेस के नीचे के भाग में मौजूद होती है और आमतौर पर इसमें स्टार्ट मेनू होता है।
(A) टास्कबार
(B) आइकन
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) फायरवॉल
Show Answer/Hide
14. मॉडेम, _______ के लिए संक्षिप्त नाम है।
(A) मॉडल्ड-डीमॉडल्ड
(B) मोशन-डिवाइस
(C) मिशन-डीकमीशन
(D) मॉड्यूलेटर-डीमोड्यूलेटर
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित सेवाओं में से कौनसी ई-मित्रा वेब पोर्टल का उपयोग करके लाभ नहीं उठा सकती है ?
(A) बिजली का बिल भुगतान करना
(B) पानी का बिल भुगतान करना
(C) बोनाफाइड/अधिवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना
(D), मोबाइल के बीच फाइलें साझा करना
Show Answer/Hide
16. ______ का उपयोग दो या अधिक मोबाइल उपकरणों के बीच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है।
(A) ब्लूटुथ
(B) गूगल मैप्स
(C) राजस्थान संपर्क
(D) गूगल ग्लास
Show Answer/Hide
17. कॉन्बिनेशन कुंजी हैं:
(A) एंटर, डिलीट, बैकस्पेस
(B) ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट
(C) स्पेसबार, एंटर, विंडोज कुंजी
(D) F1, F10, F12
Show Answer/Hide
18. एमएस-वर्ड 2010 में जूम स्लाइडर का उपयोग है ?
(A) व्यूइंग क्षेत्र को बढ़ा या घटा कर देखुद लिए
(B) चयनित पाठ को बोल्ड करने के लिए
(C) चयनित पाठ को हटाने के लिए
(D) एक पैराग्राफ में नया पाठ सम्मिलित करने के लिए
Show Answer/Hide
19. एमएस-एक्सेल 2010 में फ्रीज़ पैन कमांड का उपयोग क्या है ?
(A) किसी वर्कशीट में एक क्षेत्र से फॉर्मेटिंग की कॉपी करने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए
(B) रो और कॉलम शीर्षक को स्थिर रखने के लिए ताकि वे वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय स्क्रॉल न करें
(C) सूत्र बनाने के लिए
(D) चार्ट बनाने के लिए
Show Answer/Hide
20. मान लीजिए कि एमएस-एक्सेल में सेल B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान हैं। इन सेलों में मौजूद मानों को न्यूनतम ज्ञात करने का सही फॉमूला क्या है ?
(A) =MIN(B1, MIN(B2,B3))
(B) =MIN(B1, MAX(B2,B3))
(C) =MAX(BI, MIN(B2,B3))
(D) =MAX(BI, MAX(B2,B3))
Show Answer/Hide