RSCIT Answer Key 2022

RS-CIT Exam Paper 16 Oct 2022 (Answer Key)

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 16 अक्टूबर, 2022, को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

Exam  – RSCIT
Conduct By – VMOU
Exam Date – 16 Oct, 2022
Total Question – 35

VMOU RS-CIT Exam Paper 16 Oct 2022
(Answer Key)

1. विंडोज 10 में टास्कबार कहां पर होता है
(A) स्क्रीन के बाँयो तरफ
(B) स्क्रीन में नीचे की ओर
(C) स्क्रीन के मध्य में
(D) स्क्रीन के दायीं तरफ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. वर्ड पैड को खोलने के लिये किस कमांड उपयोग किया जाता है
(A) Winkey+R
(B) Winkey+P
(C) Winkey + W
(D) Winkey+D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. URL का फुल फार्म है
(A) यूनीफाइड रिसोर्स लोकेशन
(B) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेशन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. सर्च इंजन निम्न टास्क को क्रियान्वित करता है
(A) वेब क्रालिंग
(B) इंडेक्सिंग
(C) सर्चिंग
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. UPI का फुल फार्म है
(A) यूनीफाइड पेमेन्ट इन्टरफेस
(B) यूनीफाइड पे इन्टरफेस
(C) यूनीफार्म पेमेन्ट इन्टरफेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. मोबाइल वैलेट का उपयोग है
(A) नंबर डायल करना और वीडियो देखना
(B) फोन करना
(C) रूपयों का आदान प्रदान करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. ई-कॉमर्स में कंज्यूमर से कंज्यूमर (C2C) का उदाहरण है
(A) www.ebay.in
(B) www.amazon.in
(C) india.alibaba.com
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. MOOC का फुल फार्म है
(A) मास्टर आफऑनलाइन कोर्सेस
(B) मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस
(C) मैसिव ऑपरेशन ऑन कोर्सेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का क्या उद्देश्य है ?
(A) कम रेट में गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना
(B) गरीबों को घर उपलब्ध कराना
(C) गरीबों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है
(A) ओडीएफ
(B) आर टी आई
(C) एसआरडीएफ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. वेब पोर्टल के द्वारा ई-मित्र की सर्विसेस क्या हैं
(A) बिजली/पानी के बिल का पेमेन्ट
(B) मूल निवास प्रमाण पत्र/डोमिसाइल प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करना
(C) रोजगार कार्यालय में पंजीकरण
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिये निम्न में से क्या आवश्यक है
(A) बैंक स्टेटमेन्ट
(B) फार्म 16
(C) पिछले वर्ष की रिटर्न की कॉपी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. IRCTC का फुल फार्म है
(A) इंडियन रेलवे कार्पोरेशन एवं टूरिस्ट कंपनी
(B) इंडियन रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कंपनी
(C) इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. निम्न में से कौन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
(A) डास
(B) ऐंड्रायड
(C) ऐपल आईओएस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता
(A) गेम्स खेलने के लिये
(B) नये एप्लीकेशन्स को इंस्टॉल करने के लिये
(C) मोबाइल में डाटा सर्च करने के लिये
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. क्विक ऐक्सेस टूलबार में कोन सा ऑप्शन उपलब्ध है-
(A) CTRL+S
(B) CTRL+Z
(C) CTRL+Y
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो सकता है
(A) 256 कैरेक्टर्स
(B) 156 कैरेक्टर्स
(C) 356 कैरेक्टर्स
(D) 1024 कैरेक्टर्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस कैरेक्टर इंसर्ट हो जाते हैं
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. एम.एस. वर्ड के क्लिपबोर्ड में, Ctrl + x का उपयोग होता है।
(A) चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करने में
(B) चुने हुए टेक्स्ट को डिलीट करने में
(C) चुने गए टेक्स्ट को पेस्ट करने में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. हाइपरलिंक के पार्ट्स हैं
(A) वेबपेज के एड्रेस
(B) ई-मेल एड्रेस
(C) कोई दूसरा लिंक टैक्स्ट या इमेज
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

RS-CIT Exam Paper 31 July 2022 (Answer Key)

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 31 जुलाई, 2022, को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

Exam  – RSCIT
Conduct By – VMOU
Exam Date – 31 July, 2022
Total Question – 35

VMOU RS-CIT Exam Paper 31 July 2022
(Answer Key)

1. आसानी से पढ़ने के लिए ______ का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है –
(A) मेल
(B) शीट
(C) बॉक्स
(D) टेबल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस, जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों को स्कैन करता है और पढ़ता है।
(A) ओ.एम.आर
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) पंच कार्ड रीडर
(D) ऑप्टिकल स्कैनर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एम.एस. वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है?
(A) एडिट डॉक्यूमेंटस
(B) मॉनिटर चेंजेस
(C) ट्रेक चेंजेज
(D) लेट्स प्ले

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है ?
(A) विविधता
(B) शुद्धता
(C) गति
(D) सोचने की क्षमता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कौन सी कीज़ का प्रयोग करने से ‘फाइन्ड व रिप्लेस’का विकल्प खुलता है
(A) कन्ट्रोल + एफ (Ctrl+F)
(B) कन्ट्रोल + एक्स (Ctrl+X)
(C) कन्ट्रोल + आर (Ctrl+R)
(D) कन्ट्रोल + एच (Ctrl+H)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. आज इन्टरनेट बैंकिंग ______ का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित वेबसाइट को उपयोग करने के अलावा लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त कैडेंशियल सुरक्षा तत्व के रूप में प्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजते हैं।
(A) ओपन ट्रान्जेक्शन पासवर्ड
(B) ओपन टाइम पासवर्ड
(C) वन टाइम पासवर्ड
(D) पीडीएफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भण्डारण क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग शक्तिशाली कप्यूटर है?
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) पामटॉप कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. gov,.edu,.mil और .net के एक्सटेन्शनों को ____ कहा जाता है
(A) डी.एन.एस.
(B) ई-मेल की निशानियाँ
(C) टॉप लेवल डोमेन
(D) वेबमशीन अडेस (पता)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. विन्डोज़ में किसी भी फाईल अथवा फोल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है –
(A) Shift+Delete+Enter
(D) Ctrl+Shift+Delete
(C) Shift + Delete +Space Bar
(D) Ctrl+Shin+D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है ?
(A) सी.आर.टी. मॉनीटर सबसे अधिक पतला मॉनीटर होता है।
(B) डॉट मैट्रिक्स सर्वाधिक गति वाला कम्प्यूटर है।
(C) कैग मैमोरी मुख्य मैमोरी से धीमी है।
(D) बार कोड रीडर एक इनपुट उपकरण है।
(A) a और b
(B) a, b और c
(C) c और d
(D) a और d

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है?
(A) मुख्य मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) रजिस्टर
(D) रोम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. एक फाईल जिसमें पूर्वानिर्धारित सैटिंग्स का प्रयोग सामान्य प्रेसेंटेशन (प्रस्तुतीकरण/डॉक्यूमेंट के बनाने में किया जाता है ______ कहलाता है
(A) पैटर्न
(B) मॉडल
(C) टेम्प्लेट
(D) ब्लूप्रिंट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. किस प्रकार का व्यक्तिगत ई-मेल खाता आम तौर पर अपने कम्प्यूटर पर ई-मेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)
(B) POP3
(C) IMAP
(D) HTTP

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ______ एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम फंक्शन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित होता है।
(A) टास्कबार
(B) आइकून्स
(C) कमाण्ड
(D) सिस्टम ट्रे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. राज ई-वॉलेट किस तरह का सॉफ्टवेयर है?
(A) डॉक्यूमेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम
(B) नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम
(C) सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट सिस्टम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. विडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट ऑप्शन हमें एक स्क्रीन चार विडोज तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है।
(A) असिस्ट
(B) स्नेप असिस्ट
(C) स्क्रीन असिस्ट
(D) पिंट स्क्रीन असिस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ड्रोन क्या है?
(A) एक मानव रहित हवाई वाहन
(B) वाई फाई प्रोद्योगिकी
(C) वेब ब्राउजर
(D) वायरलेस चार्जर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. डोमेन नाम का पता लगाने और उसे इंटरनेट प्रोटोकाल एसमें अनुवाद करने के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है।
(A) एचटीटीपी
(B) एचटीटीपीएस
(C) डीएनएम
(D) यूआरएल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. दस्तावेज में हाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट जी क्या है?
(A) Ctrl+H
(B) Ctrl+L
(C) Ctrl+K
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. एम.एस. 2010 में ______ फंक्शन, विभाजक द्वारा किसी संख्या को विभाजित करने के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा।
(A) Round ()
(B) Fact ()
(C) MOD ()
(D) DIV ()

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!