RPSC Assistant Professor History Paper 2021 Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – II) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 24 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र का (History Paper II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 24 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – History Paper-II with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 September, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(History Paper – II) Official Answer Key

1. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने सर्वप्रथम “महान अकर्मण्यता” की नीति अपनायी?
(1) लॉर्ड लिटन
(2) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(3) लॉर्ड मेयो
(4) लॉर्ड लॉरेन्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. निम्नांकित में से कौन संथाल विद्रोह का नेता नहीं था ?
(1) सिद्ध
(2) चाँद
(3) जगन्नाथ
(4) कान्हू

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. निम्नलिखित स्वतन्त्रता सेनानियों में से किसने “सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी” की स्थापना की ?
(1) बाल गंगाधर तिलक
(2) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(3) गोपाल कृष्ण गोखले
(4) ज्योतिबा फुले

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्नलिखित समाज सुधारकों में से किसने “वेदों की ओर लौटो” नारा दिया ?
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) राजा राम मोहन रॉय
(4) महादेव गोविन्द रानाडे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. गंगा नहर का उद्घाटन किसने किया ?
(1) महाराजा गंगा सिंह
(2) लॉर्ड इरविन
(3) लॉर्ड हार्डिंग
(4) लॉर्ड लिटन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. ब्रिटिश भारत की केन्द्रीय व्यवस्थापिका में द्विसदनीय व्यवस्था का प्रावधान किस अधिनियम द्वारा किया गया ?
(1) भारतीय परिषद अधिनियम 1892
(2) भारतीय सरकार अधिनियम 1858
(3) भारतीय सरकार अधिनियम 1935
(4) भारतीय सरकार अधिनियम 1919

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. राष्ट्रीय आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
A. कम्युनल अवार्ड
B. अगस्त ऑफर
C. मुक्ति दिवस
D. गांधी जिन्ना वार्ता
कूट:
(1) B D A C
(2) A D C B
(3) B D C A
(4) A C B D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. निम्नलिखित किसान आन्दोलनों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
A. चम्पारन आन्दोलन
B. रायबरेली किसान आन्दोलन
C. खेड़ा किसान आन्दोलन
D. नील किसान आन्दोलन
कूट:
(1) C A B D
(2) A D C B
(3) D A C B
(4) A C D B

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. निम्नांकित में से कौन “डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन” का संस्थापक था ?
(1) भीमराव अम्बेडकर
(2) नारायण गुरु
(3) ज्योतिबा फुले
(4) रामा स्वामी नायकर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्नांकित महिलाओं में से किसने भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग नहीं लिया ?
(1) अरुणा आसफ अली
(2) सुचिता कृपलानी
(3) बेगम रोयेका
(4) उषा मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर कौन था ?
(1) फ्रांसिस्को डी अल्मेडा
(2) अल्फान्सो डी अल्बुकर्क
(3) निनो द कुन्हा
(4) वास्को द गामा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. निम्नांकित में से 1943 ई. में सुभाषचन्द्र बोस ने किस द्वीप को “स्वराज द्वीप” नाम दिया ?
(1) निकोबार
(2) अण्डमान
(3) गोवा
(4) दमन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. 1902 ई. में गठित भारतीय विश्वविद्यालय आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(1) चार्ल्स वुड
(2) लॉर्ड मैकाले
(3) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्टर
(4) थॉमस रैले

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिन्होंने गवर्नर जनरल को निम्नांकित पंक्तियाँ लिखीं “मैंने घुटने टेककर रोटी माँगी लेकिन उसके बजाय मुझे पत्थर मिला । मैं ऐसे प्रत्युत्तर से आश्चर्यचकित नहीं हूँ। ब्रिटिश राष्ट्र केवल शक्ति के सामने झुकता है।”
(1) सुभाषचन्द्र बोस
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) महात्मा गांधी
(4) रासबिहारी बोस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. “इण्डिया लीग” की स्थापना किसने की ?
(1) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(2) शिशिर कुमार घोष
(3) सुरेन्द्र नाथ बैनर्जी
(4) आनन्द मोहन बोस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. निम्नांकित क्रांतिकारियों में से “अभिनव भारत” संगठन की स्थापना किसने की ?
(1) सचिन सान्याल
(2) वीर सावरकर
(3) जतिन्द्र नाथ बैनर्जी
(4) वीरेन्द्र नाथ चटोपाध्याय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. किसकी सिफारिश से वीर सावरकर ने लन्दन में “छत्रपति शिवाजी छात्रवृत्ति” प्राप्त की ?
(1) गोपाल कृष्ण गोखले
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) महात्मा गांधी
(4) श्यामजी कृष्ण वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. बंकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास “आनन्दमठ” का प्रकाशन किस वर्ष हुआ ?
(1) 1880 ई
(2) 1882 ई
(3) 1896 ई
(4) 1888 ई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. “गुलामगिरी” पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(1) ज्योतिबा फुले
(2) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(3) भीमराव अम्बेडकर
(4) सीता देवी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. “दी ग्रेट रिबेलियन” पुस्तक किसने लिखी ?
(1) डॉ., एस.एन. सेन
(2) आर.सी. मजूमदार
(3) अशोक मेहता
(4) सी.एल. शेवार्स

Show Answer/Hide

Answer – (3)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – I) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 24 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र का (History Paper I) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 24 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – History Paper-I with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 September, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(History Paper – I) Official Answer Key

1. बनारस (वाराणसी), जो भारत के प्राचीनतम्‌ “नगरों में से एक है, के बारे में कौन सा कथन असत्य है ?
(1) वाराणसी का सर्वप्रथम उल्लेख अथर्ववेद में काशी राज्य की राजधानी के रूप में हुआ है।
(2) महाजनपद काल में काशी एक जनपद था।
(3) चीनी यात्रियों ने वाराणसी को पो-ली-नि-स्से कहा है ।
(4) बिम्बिसार ने कौशल नरेश प्रसेनजित से युद्ध कर काशी प्राप्त किया ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
बुद्ध के जीवन की घटनाएँ – प्रतीक
(1) जन्म – कमल
(2) महाभिनिष्क्रमण – पदचिह्न
(3) संबोधि – बोधिवृक्ष
(4) महापरिनिर्वाण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. कौनसा सुमेलित है ?
आधुनिक स्थल – महाजनपदकालीन शहर
(1) चारसाद – तक्षशिला
(2) सहेत-महेत – साकेत
(3) कम्पिल – कौशाम्बी
(4) राजघाट – वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. जैन धर्म के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करते हुए असत्य का चुनाव कीजिये :
(1) अवेताम्बर परम्परा यह स्वीकार करती है कि एक ख्री को उसके जीवन काल में ही मोक्ष प्राप्ति हो सकती है।
(2) कोई भी जैन साधु चाहे कितना ही कनिष्ठ क्यों न हो, उसके उपस्थित होने पर जैन साध्वी को औपचारिक सम्मान देना बाध्यता थी ।
(3) 19वें तीर्थंकर मल्लीनाथ पुरुष थे या स्त्री, विवाद है ।
(4) कल्पसूत्र के अनुसार जिस समय महावीर का निर्वाण हुआ, उस समय जैन साध्वियों की संख्या जैन साधुओं से बहुत कम थी ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. महाजनपदकालीन आर्थिक जीवन- के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़ें –
(i) पाली ग्रंथों में, गहपति पद का प्रयोग उस संपन्न व्यक्ति के लिए किया गया है, जो शिल्प व विनिर्माण गतिविधियों में संलग्न रहता था।
(ii) पाली ग्रंथों में सेट्ठी पद का प्रयोग उच्च स्तरीय व्यवसायी के लिए किया गया है, जो वाणिज्य एवं साहूकारी से संबद्ध होता था।
सही कूट का चयन करें –
(1) केवल कथन (i) सत्य है।
(2) केवल कथन (ii) सत्य है।
(3) न तो कथन (i) और न ही (ii) सत्य है।
(4) दोनों कथन सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. महाजनपद काल के गणतंत्रों के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए –
(i) समस्त गणतंत्रों में शक्ति कुलीनों के हाथों थी।
(ii) अधिकांश गणतंत्र हिमालय की तराई में अवस्थित थे ।
सही कूट का चयन करें –
(1) केवल कथन (i) सत्य है।
(2) केवल कथन (ii) सत्य है।
(3) न तो कथन (i) और न ही (ii) सत्य है।
(4) दोनों कथन सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. अशोक के स्तम्भों के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए –
(A) अशोक के मुख्य स्तम्भ लेख उत्तर भारत में प्राप्त हुए हैं।
(B) छ: स्तम्भ लेख हैं जो सात स्तम्भों पर प्राप्त हुए हैं।
(C) स्तम्भों की यष्टि तथा ऊर्ध्व भाग दो अलग-अलग पत्थरों से निर्मित है।
(D) उधर्व भाग की समस्त आकृतियाँ पशुओं की हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) (A) और (B)
(2) (A), (B) और (C)
(3) (A), (B) और (D)
(4) (A), (B), (C) और (D)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. निम्न में से कौन अशोक मौर्य द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचारार्थ नहीं भेजा गया ?
(1) महिष
(2) रक्षित
(3) महादेव
(4) धर्मरक्षित

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. अधोलिखित कथनों को पढ़िए –
कथन (A) : मौर्य राज्य एक अत्यन्त केन्द्रीकृत राज्य था।
स्पष्टीकरण (B) : विशाल मौर्य साम्राज्य प्रान्तों में विभक्त था, जो सामान्यतः राजकुमारों द्वारा शासित थे ।
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्मलिखित में से कौन सा सही है ?
(1) (A) और (B) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (B) है।
(2) (A) और (B) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (B) नहीं है ।
(3) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्न को सुमेलित कीजिए :
.   यवन शासक – क्षेत्र
(A) एंटिओकस – II (i) साइरीन
(B) टॉलसी – II (ii) मैसीडोनिया
(C) एंटीगोईनस – II (iii) मिश्र
(D) मगस (iv) सीरिया
कूट
.    (A) (B) (C) (D)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iv) (iii) (i) (ii)
(3) (iii) (iv) (ii) (i)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. निम्नलिखित में से कौन सा मौर्य काल में भूमि संबंधी कर नहीं था ?
(1) भाग
(2) बलि
(3) उदक
(4) शुल्क

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. “अरुणद्‌ यवन: साकेतम्‌ ।
अरुणद्‌ यवनो मध्यमिकाम्‌ ।”
शुंग काल के यवन आक्रमण के बारे में यह उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ?
(1) महाभाष्य
(2) हर्षचरित
(3) मालविकाम्रिमित्रम्‌
(4) हरिवंश पुराण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. शक क्षत्रप रुद्रदामन की पुत्री का विवाह सातवाहन नरेश वाशिष्टीपुत्र पुलुमावि से होना किस अभिलेख से सूचित होता है ?
(1) नासिक अभिलेख
(2) गिरनार अभिलेख
(3) हाथिगुम्फा अभिलेख
(4) कन्हेरी अभिलेख

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. प्राचीन तक्षशिला नगर के बारे में निम्न कथनों के बारे में विचार करें, चिह्नित करें कि कौन से कथन सही नहीं हैं ?
(1) प्राचीन काल में गांधार जनपद की राजधानी तक्षशिला थी ।
(2) बिन्दुसार के शासनकाल में तक्षशिला निवासियों ने विद्रोह किया, तब अशोक को विद्रोह दबाने के लिए भेजा गया, किंतु बह सफल नहीं हो सका ।
(3) सम्राट अशोक के समय तक्षशिला उत्तरापथ की राजधानी थी ।
(4) सातवीं शताब्दी में युवान-च्वांग ने तक्षशिला को एक जीवंत नगर के रूप में देखा।
नीचे दिये गये कूट से उत्तर का चयन कीजिये :
(1) (a), (b)
(2) (b), (d)
(3) (b), (c)
(4) (a), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. नीचे दिये गये सातवाहन शासकों को सही कालक्रम में लिखिए :
(a) वाशिष्टीपुत्र श्रीपुलुमावि
(b) गौतमीपृत्र शातकर्णी
(c) शातकर्णी प्रथम
(d) सिमुक
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये :
(1) (d), (c), (b), (a)
(2) (a), (b), (c), (d)
(3) (b) (c), (d), (a)
(4) (c), (d) (a), (b)

Show Answer/Hide

Answer – (1)[/toggle

16. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) कनिष्क के काल में कुषाण साम्राज्य का विस्तार पूर्व में गंगा नदी घाटी से दक्षिण में मालवा तक फैला हुआ था ।
(2) कनिष्क से सम्बन्धित रबातक अभिलेख पश्चिमी उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुआ था ।
(3) वसुमित्र, अश्वघोष जैसे बौद्ध विद्वानों को कनिष्क का संरक्षण प्राप्त था ।
(4) कनिष्क के सिक्कों में भारतीय, यूनानी और पश्चिम एशियाई धार्मिक परम्पराओं के प्रतीक सम्मिलित हैं ।
[toggle]Answer – (2)

17. व्यापारी एक स्थान से स्थान को माल लेकर जाते समय समूह का थे, इसे कहा जाता था
(1) पणितव्य
(2) श्रेष्ठी
(3) सार्थ
(4) औदरिका

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. सुमेलित कीजिये और सही समूह को चुनें :

सूची – I
(गुप्तकालीन मन्दिर)  
सूची – II
(स्थल)
(a) दशावतार मन्दिर 
(i) नाचना कुठार
(b) किष्णु मन्दि (ii) सिरपुर
(c) शिव मन्दिर (iii) भूमरा
(b) लक्ष्मण मन्दिर (iv) तिगवा
(e) पार्वती मन्दिर (v) देवगढ़

नीचे दिये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें
.   (a) (b) (c) (d) (e)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (v) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (ii) (iii) (iv) (v) (i)
(4) (iii) (iv) (v) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. ‘अय्यवोले’ से तात्पर्य है
(1) धातु का काम करने वाली एक श्रेणी
(2) दक्षिण भारत की पूर्व-मध्यकालीन ग्राम सभा
(8) दक्षिण भारत का पूर्व मध्यकालीन एक शक्तिशाली श्रेणी संगठन
(4) दक्षिण भारत के ब्राह्मणों की एक संस्था

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. स्कदगुप्त की हूण विजय का उल्लेख किस स्रोत से प्राप्त नहीं होता ?
(1) भितरी अभिलेख
(2) आर्यमंजुश्रीमूलकल्प
(3) कथासरित्सागर
(4) चंद्रप्रभापरिपृच्छ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

error: Content is protected !!