Revenue and Fiscal Policies mcq Archives | TheExamPillar

Revenue and Fiscal Policies mcq

राजस्व और राजकोषीय नीतियों से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए ExamPillar की टीम ने भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economy) के राजस्व और राजकोषीय नीतियों (Revenue and Fiscal Policies) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए तैयार किया है, यह प्रश्न विभिन्न परीक्षों  में पूछे गए हैं। 

Click Here To Read National Income, GDP and GNP Related MCQ

Economy MCQ Part – 2
(Revenue and Fiscal Policies) 

 

1. किसी देश की, कर से GDP के अनुपात में कमी क्या सूचित करती है?
1. आर्थिक वृद्धि दर धीमी होना
2. राष्ट्रीय आय का कम साम्यिक (एक्विटेबल) वितरण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में से किसको/किनको भारत सरकार के पूँजी बजट में शामिल किया जाता है?
1 सड़कों, इमारतों, मशीनरी आदि जैसी परिसम्पत्तियों के अधिग्रहण पर व्यय
2. विदेशी सरकारों से प्राप्त ऋण
3. राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को अनुदत्त ऋण और अग्रिम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. सकल-राष्ट्रीय आय को कुल जनसंख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है
(a) प्रति व्यक्ति उपभोग
(b) प्रति व्यक्ति उत्पाद
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है –
(a) शहरी गैर-कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(b) थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
(c) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(d) राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है –
(a) भारतीय योजना आयोग द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(c) भारतीय सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
(d) भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. भारत में थोक कीमत सूचकांक (WPI) केवल मासिक आधार पर उपलब्ध है।
2. औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI(IW) की तुलना में, WPI खाद्य वस्तुओं को कम महत्व देती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से कौन-से पूँजीगत लेखा की रचना करते हैं?
1. विदेशी ऋण
2. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
3. निजी प्रेषित धन
4. पोर्टफोलियो निवेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. संघ के बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता हैं?
1. रक्षा व्यय
2. ब्याज अदायगी
3. वेतन एवं पेंशन
4. उपदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सामान्य वित्तीय विधायन में चरण सम्मिलित हैं :
1. बजट का प्रस्तुतीकरण
2. बजट पर चर्चा
3. विनियोग विधेयक को पारित करना
4. लेखानुदान
5. वित्त विधेयक को पारित करना
नीचे दिये गये कूट में से। सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) 1, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3, और 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. केन्द्र सरकार के बजट में चालू खातों में व्यय का सबसे बड़ा मद है
(a) परिदान
(b) प्रतिरक्षा
(c) ब्याज भुगतान
(d) सामाजिक सेवाओं पर व्यय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. भारत सरकार की राजकोषीय नीति (Fiscal policy) का निम्न में से कौन एक उद्देश्य नहीं है?
(a) मूल्य स्थिरता (Price stability)
(b) पूर्ण रोजगार (Full employment)
(C) अन्तरराज्यीय व्यापार का नियमन (Regulation of inter-state Trade)
(d) धन तथा आय का न्यायोचित वितरण (Equitable distribution of wealth and income)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत में दीर्घकालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्तमंत्री द्वारा की गई?
(a) पी. चिदम्बरम
(b) वी. पी. सिंह
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) यशवन्त सिन्हा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. “लेखानुदान” संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है
(a) भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेने के लिए
(b) सार्वजनिक ऋण लेने के लिए
(c) राज्यों को अनुदान प्रदान करने के लिए
(d) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से किस एक का भारत में सकल घरेलू बचतों में सर्वाधिक हिस्सा है?
(a) करेंसी का
(b) जमा धनराशियों का
(c) भौतिक परिसम्पत्तियों का
(d) शेयर्स और डिबेन्चर्स का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है?
(a) सार्वजनिक व्यय
(b) करारोपण
(c) ब्याज दर
(d) सार्वजनिक ऋण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. सरकारी व्यय को नियन्त्रित करने का प्राधिकारी
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मन्त्रालय
(d) वित्त आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है?
(a) कर नीति
(b) उत्पादन नीति
(c) विदेश नीति
(d) ब्याज दर नीति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. संघ सरकार के निम्नलिखित बजट घाटों पर विचार कीजिए
1. प्रारंभिक घाटा
2. राजकोषीय घाटा
3. आगम घाटा
इनकी मात्रा का घटता हुआ सही क्रम है
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1
(c) 2, 1, 3
(d) 3, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. मुद्रा स्फीति की दरें किस सूचकांक पर आधारित होती हैं?
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) ग्रामीण श्रम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘बजट’ एक लेख-पत्र है –
(a) सरकार की वाणिज्य नीति का
(b) सरकार की मौद्रिक नीति का
(c) सरकार की राजकोषीय नीति का
(d) सरकार की मुद्रा-बचत नीति का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!