संसद अपने उत्तरदायित्व को निभाने के लिए अनेक समितियों की सहायता लेती है। यह समितियां सरकार की गतिविधियों पर निरन्तर तथा प्रभावी रूप से नियन्त्रण रखती हैं। इन समितियों के सदस्य संसद के विभिन्न दलों तथा समूहों से लिए जाते हैं। इन समूहों तथा दलों को समितियों में प्रतिनिधित्व उनकी सदन में संख्या के अनुपात…