Important GK Uttarakhand mineral and forest

उत्तराखंड के खनिज व वन संपदा संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखंड के खनिज व वन संपदा संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखंड के खनिज व वन संपदा संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

1. वन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभिलिखित क्षेत्र कितना है ? – 38000 वर्ग किमी.

2. उत्तराखण्ड में वनों का प्रबंधन कितने तरीकों से किया जाता है ? – 4

3. प्रदेश में कुल कितने वन पंचायतें है ? – 12089

4. उत्तराखण्ड में पौधा रोपण निति कब लागु हुई ? – 6 जून 2006

5. देश की पहली पौधा रोपण निति कहाँ शुरू हुई ? – उत्तराखण्ड

6. उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मंडल में वनों का प्रतिशत कितना है ? – 30%

7. उत्तराखण्ड के गढ़वाल मंडल में वनों का प्रतिशत कितना है ? – 70%

8. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक वन भूमि वाली नदी घाटी कौनसी है ? – टोन्स, कोसी और यमुना नदी घाटी

9. उत्तराखण्ड का सर्वाधिक वन आवरण प्रतिशत वाला जनपद कौनसा है ? – नैनीताल

10. उत्तराखण्ड का सबसे कम वन आवरण प्रतिशत वाला जनपद कौनसा है ? – उधमसिंह नगर

11. उत्तराखण्ड का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जनपद कौनसा है ? – पौड़ी गढ़वाल

12. उत्तराखण्ड का सबसे कम वन क्षेत्र वाला जनपद कौनसा है ? – उधमसिंह नगर

13. उत्तराखण्ड के उष्णकटिबंधीय वनों का मुख्य वृक्ष कौनसा है ? – साल

14. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा बुग्याल कौनसा है ? – बेदिनी बुग्याल (चमोली)

15. उत्तराखण्ड के किस बुग्याल में शीतकाल में स्कीइंग प्रशिक्षण दिया जाता है ? – दयारा बुग्याल (उत्तरकाशी)

16. राज्य का सोना किसे कहा जाता है ? – बांज के वृक्ष को

17. उत्तराखण्ड में चूना पत्थर किनकिन जनपदों में मिलता है ? – पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून व टिहरी गढ़वाल में  

18. चूना पत्थर का सर्वाधिक उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है ? – सीमेंट उद्योग में

19. उत्तराखण्ड में संगमरमर के भंडार कहा मौजूद है ? – मसूरी (देहरादून), टिहरी गढ़वाल व नैनीताल में

20. राज्य में मैग्नेसाट के भंडार कहा मौजूद है ? – पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली में

error: Content is protected !!