IB (Intelligence Bureau) इंटेलिजेंस ब्यूरो की सुरक्षा सहायक/ कार्यपालक (Security Assistant/Exe Examination) परीक्षा- 2018 के प्रथम चरण (Tier – I) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित। यह परीक्षा 17 फरवरी 2019 को 10.30 AM से 12.30 PM तक आयोजित की गई थी।
परीक्षा – IB (Intelligence Bureau)
पद का नाम – सुरक्षा सहायक/ कार्यपालक (security Assistant/Exe Examination)
दिनाकं – 17 Feb 2019 (10.30 AM to 12.30 PM)
प्रश्नों की संख्या – 100
IB (Intelligence Bureau) Security Assistant Exam 2018 Answer Key
1. 6, 72, 120 का महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्या है?
(a) 12, 180
(b) 6 , 360
(c) 360, 6
(d) 12, 360
Show Answer/Hide
2. यदि एक द्विघातीय बहुपद y = ax2 + bx + c किसी धुरी x को α और β पर काटता है तो
(a) α + β = -b/a
(b) α + β = a/b
(c) α x β = a/c
(d) α / β = 1
Show Answer/Hide
3. यदि द्विरेखीय समीकरणों ax + by = c और dx + ey = f और a/d = b/e = c/f तो दो समीकरणों के बारे में निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) वे अंतर्विभाजक रेखाओं को दर्शाती हैं।
(b) वे संपाती रेखाओं को दर्शाती हैं।
(c) एक विशेष हल है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
4. द्विघाती समीकरण 2x2 + x – 528=0 का मूल है:
(a) 16
(b) -33/2
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. सभी धनात्मक पूर्णांक 1 से 100 का योग है:
(a) 5050
(b) 5020
(c) 10800
(c) 2400
Show Answer/Hide
6. यदि समान त्रिभुजों ΔABC और ΔDEF का क्षेत्रफल 64 वर्ग सेमी. और 121 वर्ग सेमी. है और EF= 15.4 cm है, तो BC बराबर है।
(a) 8 cm / 8 सेमी.
(b) 18 cm / 18 सेमी.
(c) 11.2 cm/11.2 सेमी.
(d) 8.2 cm / 8.2 सेमी.
Show Answer/Hide
7. एक त्रिभुज, जिसके शीर्ष (2, 3), (-1, 0) और (2, -4) हैं, उसका क्षेत्रफल है:
(a) 21/2 cm
(b) 21/2 वर्ग यूनिट
(c) 21 वर्ग यूनिट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. 2 x Tan 30°/ (1+Tan230°) के बराबर होता है।
(a) Sin 60°
(b) Cos 60°
(c) Tan 60°
(d) Sin 30°
Show Answer/Hide
9. एक बिंदु, जो मानार सिरे से 30 मीटर दूर स्थित है, से मीनार के शीर्ष का उन्नयन कोण 30° है । मीनार की ऊंचाई है
(a) 10/√3 मीटर
(b) 10 x √3 मीटर
(c) 100 मीटर
(d) 20 मीटर
Show Answer/Hide
10. किसी वृत के केंद्र बिंदु से 5 सेमी. की दूरी पर स्थित बिंदु ए से स्पर्श रेखा की लम्बाई 4 सेमी है। वृत की त्रिज्या है।
(a) 2 सेमी.
(b) 3 सेमी.
(c) √3 सेमी.
(d) √3/2 सेमी.
Show Answer/Hide
11. एक घड़ी की मिनट की सुई की लम्बाई 14 सेमी. है. 5 मिनट में मिनट की सुई ने स्थान तय किया:
(a) 154 वर्ग सेमी.
(b) 154/3 वर्ग सेमी
(c) 210 वर्ग सेमी
(b) 154√3 वर्ग सेमी
Show Answer/Hide
12. एक 4.2 सेमी. त्रिज्या वाले धात्विक गोले को पिघला कर एक 6 सेमी. त्रिज्या वाले सिलैंडर के आकार में पुन: निर्मित किया जाता है। परिणामत: बने सिलैंडर की ऊंचाई होगी:
(a) 110 सेमी.
(b) 3.84 सेमी.
(c) 30 सेमी.
(d) 2.74 सेमी.
Show Answer/Hide
13. एक बक्से में 3 नीले, 2 सफेद और 4 लाल काँच की गोलियां रखी हुई हैं । यदि बक्से में से एक काँच की गोली बिना सोच विचार के निकाली जाती है तो उसके सफेद होने की प्रायिकता कितनी है ।
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) 1
(c) 7/9
(d) 2/9
Show Answer/Hide
14. निम्न में से क्या एक घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती?
(a) ⅔
(b) -1.5
(c) 15%
(d) 0.7
Show Answer/Hide
15. एक समूहबद्ध आँकड़े का माध्य, प्रत्यक्ष विधि, कल्पित माध्य विधि या पग- विचलन विधि के द्वारा गणना करने पर:
(a) समान है
(b) थोड़ा बदलता है
(c) बड़ा बदलाव होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. निम्न में से कौन एक अभाज्य संख्या है?
(a) 12
(b) 7
(c) 9
(d) 4
Show Answer/Hide
17. यदि बहुपद P(x)= x3 – 3x2 + 5x – 3 विभाजित होता है बहुपद G(x) = x2 – 2 से, तो लब्धि और शेषफल हैं:
(a) x-3, 7x-9
(b) x, 7x
(c) x-3, 7x
(d) x, 7x-9
Show Answer/Hide
18. एक त्रिभुज ABC में, यदि भुजा AB=6√3, AC=12 और BC=6 है तो कोण B समान है:
(a) 120°
(b) 60०
(c) 90°
(d) 45°
Show Answer/Hide
19. उस बिंदु के निर्देशांक क्या हैं जो जोड़ने वाली रेखा (-1, 7) और (4, -3) को 2:3 के अनुपात में | विभाजित करता है?
(a) (7, 4)
(b) (9, 9)
(c) (1, 3)
(d) (4, 7)
Show Answer/Hide
20. एक शंकु जिसकी त्रिज्या r और ऊंचाई h है, उसका आयतन होगा:
(a) rh2
(b) πr2h/2
(c) πrh/3
(d) πr2h/3
Show Answer/Hide