IB Security Assistant_Exe Examination Exam 17 Feb 2019

IB Security Assistant/Exe Examination Exam 17 Feb 2019 Answer Key

41. जय संहिता मूल नाम है।
(a) रामायण
(b) भगवद् गीता
(c) पंचतंत्र
(d) महाभारत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. किसकी कमी के कारण सूखा रोग होता है?
(a) विटामिन डी
(b) विटामिन के
(c) विटामिन बी12
(d) विटामिन ए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. लोक सभा की प्रथम महिला सभापति कौन थी?
(a) सुमित्रा महाजन
(b) नजमा हेप्तुल्लाह
(c) मीरा कुमार
(d) प्रतिभा पाटिल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. किस खेल से बटरफ्लाई शब्द सम्बंधित है?
(a) कबड्डी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबाल
(d) तैराकी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. भारत के उप-राष्ट्रपति के निष्कासन का प्रस्ताव प्रस्तुत होना चाहिये :
(a) राज्य सभा
(b) लोक सभा
(c) किसी एक सदन में
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. जब हाइड्रोक्लोरिक एसिड के घोल को लौह चूर्ण में डाला जाता है, तब क्या होता है?
(a) हाइड्रोजन गैस और आयरन कलोराइड बनती हैं
(b) कलोरीन गैस और हाइड्रोक्साइड बनती हैं
(c) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है
(d) आयरन साल्ट और पानी बनता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. एक घोल लाल लिटमस पेपर को नीले में परिवर्तित कर देता है । इसका पी. एच. होगा:
(a) 1
(b) 4
(c) 5
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. एक तत्व आक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके एक उच्च पिघलन बिंदु वाला एक यौगिक बनाता है। यह यौगिक पानी में घुलनशील है। यह तत्व होगा:
(a) कैल्शियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकॉन
(d) आयरन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. खाना बनाते समय यदि बर्तन का तला बाहर की तरफ से काला हो रहा है, इसका अर्थ है कि :
(a) खाना पूर्णत: पका नहीं है
(b) ईंधन पूर्णतः जल नहीं रहा है।
(c) ईधन गीला है
(d) ईंधन पूर्णतः जल रहा है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्न में से कौन सा कथन जब आवते सारणी में बाएँ से दाएँ जाते हैं, की प्रवृति के बारे में सही नहीं है।
(a) तत्वों की प्रकृति कम धात्विक होती है।
(b) इलैक्ट्रोनों के रासायनिक संयोजन की संख्या में वृद्धि होती है ।
(c) अणु अपने इलैक्ट्रोन को अधिक आसानी से खो देते हैं।
(d) तत्व के आक्साइड्स अधिक अम्लीय हो जाते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. मानव शरीर में गुर्दे किस प्रणाली का एक भाग हैं।
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) मल विसर्जन
(d) संचार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. दो न्यूरोनों के बीच के अंतर को कहते हैं:
(A) डेंड्राइट
(b) सिनॉप्स
(c) एक्सॉन
(d) इम्पल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. एक पौधे के परागकोष में होता है:
(a) फूल का वायदल
(b) बीजाणु
(c) पुष्प योनि
(d) परागकण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. वैकासिक दृष्टि से, हममें अधिक समानता है।
(a) एक चीनी छात्र
(b) चिम्पैंजी
(c) मकड़ी
(d) जीवाणु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने में प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
(a) पानी
(b) शीशा
(c) प्लास्टिक
(d) मिट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. मानव नेत्रों में किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता हैं:
(a) कॉर्निया
(b) आइरस
(c) पुतली
(d) रेटिना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. निम्न में से क्या एक परिपथ में विद्युत शक्ति को नहीं दर्शाता है?
(a) I2R
(b) IR2
(c) VI
(D) v2/R

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. विद्युत प्रवाह पैदा करने के लिये प्रयोग होने वाला यंत्र कहलाता है:
(a) जेनरेटर
(b) गेल्वनोमीटर
(c) अमीटर
(d) मोटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्न में से कौन जैविक उर्जा स्त्रोत का एक उदाहरण नहीं है?
(a) लकडी
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्न में से कौन एक खादय श्रृंखला बनाता है?
(a) गेहूं और आम
(b) घास, बकरी और मानव
(c) बकरी, गाय और हाथी
(d) घास, मछली और बकरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!