HTET TGT Exam 2021

HTET TGT (Level 2) Exam 03 Jan 2021 Part III (GS) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET TGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – III (Part – III) सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET TGT Exam 2020, Part – III (General Studies) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part :− III (General Studies)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (10:00 AM – 12:30 PM)

HTET TGT (Level – 2) Exam 2020 (Answer Key)

Part – III (General Studies)

61. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 1 किमी चलता है, फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 किमी चलता है। फिर वह पूर्व दिशा में मुड़कर 2 किमी चलता है, उसके बाद वह उत्तर दिशा में मुड़कर 9 किमी चलता है। अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर खड़ा है ?
(1) 4 किमी
(2) 5 किमी
(3) 7 किमी
(4) 9 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

62. यदि p तथा q परिमेय संख्याएँ हैं तथा , तो p तथा q के मान हैं :
(1) p = 2/7, q = 3/2
(2) p = 7/2, q = 2/7
(3) p = 7/2, q = 3/2
(4) p = 7/2, q = 7/2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. 15 व्यक्तियों के एक समूह में, 7 हिन्दी पढ़ते हैं, 8 अंग्रेजी पढ़ते हैं और 3 कोई भी भाषा नहीं पढ़ते हैं। कितने व्यक्ति हिन्दी और अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं?
(1) 0
(2) 3
(3) 4
(4) 5

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. अमित, प्रकाश के पश्चिम में है और सुमित के उत्तर में है। तरुण, सुमित के पूर्व की ओर है। तरुण, अमित के संदर्भ से किस दिशा में है ?
(1) उत्तर-पश्चिम
(2) दक्षिण
(3) दक्षिण-पूर्व
(4) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. तीन संख्याएँ 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं। उनके घनों का योग 33957 हो, तो संख्याएँ हैं :
(1) 14, 21, 28

(2) 12, 18, 24
(3) 8, 12, 16
(4) 4, 6, 8

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. 30 मी लम्बे तरणताल के एक सिरे पर पानी की गहराई 0.80 मी तथा दूसरे सिरे पर 2.4 मी है। तरणताल की लम्बाई के अनुदिश ऊर्ध्वाधर काट परिच्छेद का क्षेत्रफल है :
(1) 48 मी2
(2) 72 मी2
(3) 156 मी2
(4) 192 मी2

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. एक पंक्ति में अनिल बायें: छोर से 16वें स्थान पर खड़ा है। विकास दायें छोर से 18वें स्थान पर है। गोपाल अनिल से दायीं ओर 11वें स्थान पर है, और विकास से दायीं छोर की ओर तीसरे स्थान पर है। इस पंक्ति में कितने व्यक्ति खड़े हुए हैं ?
(1) 41
(2) 42
(3) 48
(4) 49

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. A, X का पिता है; B, Y की माता है। X और Z की बहन Y है। निम्न में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य नहीं है ?
(1) B, Z की माता है।
(2) X, Z की बहन है।
(3) B, A की पत्नी है।
(4) Y, A का पुत्र है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

69. निम्न वर्ण श्रेणी में अगला पद ज्ञात कीजिए :
DHL, PTX, BFJ, ____
(1) CGK
(2) KOS
(3) NRV
(4) OVZ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. निम्न वर्ण श्रेणी में लुप्त पद ज्ञात कीजिए :
A, CD, GHI ? UVWXY
(1) LMNO
(2) MNO
(3) MNOP
(4) NOPQ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. निम्न श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए :
69, 55, 26, 13, 5
(1) 5
(2) 13
(3) 26
(4) 55

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. एक चतुर्भुज का एक कोण 108° तथा शेष तीनों कोण बराबर हैं। तीन बराबर कोणों में प्रत्येक का मान ज्ञात कीजिए :
(1) 63°
(2) 74°
(3) 84°
(4) 96°

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. यदि DRIVER = 12, PEDESTRIAN = 20, ACCIDENT = 16, तो CAR = ?
(1) 3
(2) 6
(3) 8
(4) 16

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. यदि 2x = 4y = 8z तथा 1/2x + 1/4y + 1/4z = 4, तो x का मान है :
(1) 7/16
(2) 7/17
(3) 7/19
(4) 7/23

Show Answer/Hide

Answer – (1)

75. एक व्यापारी एक वस्तु को ₹ 24 में बेचता है तथा वस्तु के मूल्य के बराबर प्रतिशत लाभ कमाता है, तो वस्तु का लागत मूल्य :
(1) ₹15
(2) ₹17
(3) ₹18
(4) ₹20

Show Answer/Hide

Answer – (4)

HTET TGT (Level 2) Exam 03 Jan 2021 Part II (Hindi & English) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET TGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – II (Part – II) हिंदी और अंग्रेजी (Hindi & English) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET TGT Exam 2020, Part – II (Hindi & English) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part :− II Language (Hindi & English)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (10:00 AM – 12:30 PM)

HTET TGT (Level – 2) Exam 2020 (Answer Key)

Part – II (Hindi & English)

[हिंदी/Hindi]

31. “टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।” वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है :
(1) प्रेरणार्थक क्रिया
(2) संयुक्त क्रिया
(3) रंजक क्रिया
(4) क्रियार्थक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. समास विग्रह की दृष्टि से अनुचित विकल्प चुनिए :
(1) मातृभक्ति = माता के लिए भक्ति
(2) वाग्वीर = वाक् (वाणी) में वीर
(3) इन्द्रियजय = इन्द्रियों के लिए जय
(4) जीवदया = जीवों पर दया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. वर्णोच्चारण की दृष्टि से. बेमेल चुनिए :
(1) ओ, औ – कंठोष्ठ
(2) व, फ़ – दन्तोष्ठ
(3) द, ध – तालु
(4) ठ, ड – मूर्धा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

34. किस वाक्य में संबंधसूचक अव्यय का प्रयोग हुआ है ?
(1) राधा ऊपर नाचती है।
(2) अनिता राधा से मधुर गाती है।
(3) राम बहुत तेज़ चल रहा था।
(4) मोहन आजकल ज़्यादा बोलता है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

35. किस शब्द में व्यंजन सन्धि का प्रयोग हुआ है ?
(1) वागीश्वर

(2) थातूष्मा
(3) अधमर्ण
(4) पूर्णोपमा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. ‘सु’ उपसर्ग-रहित पद चुनिए :
(1) सुषुप्ति
(2) स्वस्थ
(3) स्वल्प
(4) सौष्ठव

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. किस विकल्प में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) अनुस्वार
(2) अनुषंग
(3) अनुदार
(4) अनुशास्ति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. किस विकल्प में नित्य पुंल्लिंग संज्ञा है ?
(1) खरगोश
(2) गिलहरी
(3) बटेर
(4) कोयल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. अनिश्चयवाचक सर्वनाम वाला वाक्य चुनिए :
(1) में कुछ पुस्तकें लाया हूँ, इन्हें तुम रख लो।
(2) दाल में कुछ काला है।
(3) केवल वही तुम्हारी प्रशंसा कर सकता है।
(4) वह चाहता है कि तुम सदैव आगे बढ़ो।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. ‘अक’ प्रत्यय युक्त पद नहीं है :
(1) विधायक
(2) प्रेरक
(3) निंदक
(4) लड़ाक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

41. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध शब्द चुनिए :
(1) तिरपन
(2) अजमाइश
(3) अन्त्याक्षरी
(4) छिपकली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. गलत समास विग्रह चुनिए :
(1) दूर के लिए दर्शन = दूरदर्शन
(2) दूर से आगत = दूरागत
(3) पाठ के लिए शाला = पाठशाला
(4) सभा के लिए मण्डप = समामण्डप

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. नामधातु क्रिया नहीं है :
(1) लतियाना
(2) संजाना
(3) झुठलाना
(4) गलियाना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

44. प्रत्यय की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :
(1) हथ + औड़ी = हथौड़ी
(2) अणु + इक = आणविक
(3) साँप + ओला = सँपोला
(4) भाँग + एड़ी = भँगेड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. संधि विच्छेद की दृष्टि से असंगत चुनिए :
(1) फणि + इन्द्र = फणीन्द्र
(2) सुधी + इन्द्र = सुधीन्द्र
(3) अभि + इष्ट = अभीष्ट
(4) रजनी + ईश = रजनीश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

HTET TGT (Level 2) Exam 03 Jan 2021 Part I (CDP) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET TGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – I (Part – I) बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET TGT Exam 2020, Part – I (Child Development and Pedagogy) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part :− I (Child Development and Pedagogy)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (10:00 AM – 12:30 PM)

HTET TGT (Level – 2) Exam 2020 (Answer Key)

Part – I (Child Development and Pedagogy)

1. ‘लुप्त अधिगम’ संप्रत्यय को सर्वप्रथम किसने परिचित कराया ?
(1) कुर्ट लेविन
(2) ई० एल० थॉर्नडाइक
(3) एडवर्ड चेस टॉलमैन
(4) पावलोव

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘विकास’ का सही सिद्धान्त नहीं है ?
(1) सांतत्य का सिद्धान्त
(2) वैयक्तिक भिन्नता का सिद्धान्त
(3) पैटर्न की एकरूपता का सिद्धान्त
(4) विशिष्ट से सामान्य प्रतिक्रियाओं की कार्यवाही का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. वे बच्चे जो विभिन्न प्रकार की अधिगम समस्याओं से ग्रसित रहते हैं, उनके लिए ‘अधिगम अक्षम’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(1) हेवार्ड
(2) सैमुअल किर्क
(3) वैन रिपर
(4) बर्क

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. कैटल संस्कृति मुक्त बुद्धि परीक्षण की मापनी I किसके लिए बनायी गयी थी ?
(1) 8 से 12 वर्ष के मानसिक दोष वाले व्यक्तियों के लिए
(2) 4 से 8 वर्ष के मानसिक दोष वाले व्यक्तियों के लिए
(3) 12 से 15 वर्ष के मानसिक दोष वाले व्यक्तियों के लिए
(4) 2 से 4 वर्ष के मानसिक दोष वाले व्यक्तियों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?
(1) समायोजन योग्यता

(2) संवेगात्मक परिपक्वता
(3) आत्मविश्वास
(4) असहनशीलता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. जीन पियाजे के अनुसार बालक कौन-सी अवस्था में परिकल्पनाओं को समझने की तथा तार्किक वाक्यों के आधार पर विचार करने की योग्यता प्राप्त कर लेता है ?
(1) 0 से 2 वर्ष
(2) 2 से 6 वर्ष
(3) 6 से 11 वर्ष
(4) 11 से 15 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. विकास की कौन-सी अवस्था में समान लिंगियों के साथ रुचि/मित्रता विकसित होती है ?
(1) 12 से 14 वर्ष
(2) 15 से 18 वर्ष
(3) 10 से 12 वर्ष
(4) 19 से 21 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा यथार्थवादी चिन्तन का प्रकार नहीं है ?
(1) अभिसारी चिन्तन
(2) सजनात्मक चिन्तन
(3) आलोचनात्मक चिन्तन
(4) स्वलीन चिन्तन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक ‘मानवतावादी मनोविज्ञान’ का समर्थक नहीं है ?
(1) फ्रायड
(2) मैस्लो
(3) रोजर्स
(4) आर्थर कौम्ब्स

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम अक्षम बालकों का लक्षण नहीं है ?
(1) प्रत्यक्षीकरण प्रभाविता
(2) सांवेगिक अस्थिरता
(3) अव्यवस्थित अवधान
(4) आवेगिता अयाच

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. जीन पियाजे के अनुसार, नैतिक विकास अवस्था “परायत्तता अन्योन्यता का आयु समूह क्या है ?
(1) 0 से 5 वर्ष
(2) 13 से 18 वर्ष
(3) 5 से 8 वर्ष
(4) 11 से 13 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम अधिगम अयोग्य बालकों के व्यवहार का विश्लेषण कर उनकी अधिगम न्यूनता के मूल कारणों के जानने के प्रयास पर आधारित है ?
(1) मनोविश्लेषणात्मक उपागम
(2) व्यवहारवादी उपागम
(3) वैयक्तिक अनुदेशनात्मक उपागम
(4) बहुइन्द्रीय उपागम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक “आत्मा के विज्ञान के रूप में मनोविज्ञान” विचारधारा का समर्थक नहीं है ?
(1) प्लेटो
(2) अरस्तू
(3) डेकार्टे
(4) वुण्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मनोविज्ञान का संप्रदाय’ (विचार) ‘ब्लैक बॉक्स थ्योरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(1) व्यवहारवाद
(2) संरचनावाद
(3) प्रकार्यवाद
(4) गेस्टाल्टवाद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. क्लासिकल अनुबन्धन का अन्य नाम क्या है ?
(1) ‘एस’ प्रकार का अनुबन्धन
(2) ‘आर’ प्रकार का अनुबन्धन
(3) ‘एस-आर’ प्रकार का अनुबन्धन
(4) ‘यू’ प्रकार का अनुबन्धन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

error: Content is protected !!