HTET TGT (Level 2) Exam 03 Jan 2021 Part III (GS) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET TGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – III (Part – III) सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET TGT Exam 2020, Part – III (General Studies) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part :− III (General Studies)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (10:00 AM – 12:30 PM)

HTET TGT (Level – 2) Exam 2020 (Answer Key)

Part – III (General Studies)

61. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 1 किमी चलता है, फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 किमी चलता है। फिर वह पूर्व दिशा में मुड़कर 2 किमी चलता है, उसके बाद वह उत्तर दिशा में मुड़कर 9 किमी चलता है। अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर खड़ा है ?
(1) 4 किमी
(2) 5 किमी
(3) 7 किमी
(4) 9 किमी

62. यदि p तथा q परिमेय संख्याएँ हैं तथा , तो p तथा q के मान हैं :
(1) p = 2/7, q = 3/2
(2) p = 7/2, q = 2/7
(3) p = 7/2, q = 3/2
(4) p = 7/2, q = 7/2

63. 15 व्यक्तियों के एक समूह में, 7 हिन्दी पढ़ते हैं, 8 अंग्रेजी पढ़ते हैं और 3 कोई भी भाषा नहीं पढ़ते हैं। कितने व्यक्ति हिन्दी और अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं?
(1) 0
(2) 3
(3) 4
(4) 5

Read Also ...  HTET PGT (Level 3) Exam 02 Jan 2021 Part IV (Political Science) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. अमित, प्रकाश के पश्चिम में है और सुमित के उत्तर में है। तरुण, सुमित के पूर्व की ओर है। तरुण, अमित के संदर्भ से किस दिशा में है ?
(1) उत्तर-पश्चिम
(2) दक्षिण
(3) दक्षिण-पूर्व
(4) उत्तर

65. तीन संख्याएँ 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं। उनके घनों का योग 33957 हो, तो संख्याएँ हैं :
(1) 14, 21, 28

(2) 12, 18, 24
(3) 8, 12, 16
(4) 4, 6, 8

66. 30 मी लम्बे तरणताल के एक सिरे पर पानी की गहराई 0.80 मी तथा दूसरे सिरे पर 2.4 मी है। तरणताल की लम्बाई के अनुदिश ऊर्ध्वाधर काट परिच्छेद का क्षेत्रफल है :
(1) 48 मी2
(2) 72 मी2
(3) 156 मी2
(4) 192 मी2

67. एक पंक्ति में अनिल बायें: छोर से 16वें स्थान पर खड़ा है। विकास दायें छोर से 18वें स्थान पर है। गोपाल अनिल से दायीं ओर 11वें स्थान पर है, और विकास से दायीं छोर की ओर तीसरे स्थान पर है। इस पंक्ति में कितने व्यक्ति खड़े हुए हैं ?
(1) 41
(2) 42
(3) 48
(4) 49

68. A, X का पिता है; B, Y की माता है। X और Z की बहन Y है। निम्न में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य नहीं है ?
(1) B, Z की माता है।
(2) X, Z की बहन है।
(3) B, A की पत्नी है।
(4) Y, A का पुत्र है।

69. निम्न वर्ण श्रेणी में अगला पद ज्ञात कीजिए :
DHL, PTX, BFJ, ____
(1) CGK
(2) KOS
(3) NRV
(4) OVZ

Read Also ...  HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part V (EVS) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. निम्न वर्ण श्रेणी में लुप्त पद ज्ञात कीजिए :
A, CD, GHI ? UVWXY
(1) LMNO
(2) MNO
(3) MNOP
(4) NOPQ

71. निम्न श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए :
69, 55, 26, 13, 5
(1) 5
(2) 13
(3) 26
(4) 55

72. एक चतुर्भुज का एक कोण 108° तथा शेष तीनों कोण बराबर हैं। तीन बराबर कोणों में प्रत्येक का मान ज्ञात कीजिए :
(1) 63°
(2) 74°
(3) 84°
(4) 96°

73. यदि DRIVER = 12, PEDESTRIAN = 20, ACCIDENT = 16, तो CAR = ?
(1) 3
(2) 6
(3) 8
(4) 16

74. यदि 2x = 4y = 8z तथा 1/2x + 1/4y + 1/4z = 4, तो x का मान है :
(1) 7/16
(2) 7/17
(3) 7/19
(4) 7/23

75. एक व्यापारी एक वस्तु को ₹ 24 में बेचता है तथा वस्तु के मूल्य के बराबर प्रतिशत लाभ कमाता है, तो वस्तु का लागत मूल्य :
(1) ₹15
(2) ₹17
(3) ₹18
(4) ₹20

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!