बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 18 दिसम्बर 2021 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HTET PGT Exam 2021 के प्रश्नपत्र में भाग – III (Part – III) सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2021 on 18 December 2021. Here the HTET PGT Exam 2021, Part – III (General Studies) Question Paper with Answer Key.
Exam :− HTET (Level – 3)
Part :− Part – III (General Studies)
Organized by :− BSEH
Number of Question :− 30
SET :– A
Exam Date :– 18th December 2021
Read Also …
HTET Level 3 Exam Paper – 18 Dec 2021 Part – I (CDP) Answer Key | Click Here |
HTET Level 3 Exam Paper – 18 Dec 2021 Part – II (Language – Hindi & English) Answer Key | Click Here |
HTET Level 3 Exam Paper – 18 Dec 2021 Part – III (General Studies) Answer Key | Click Here |
HTET (Level – 3) Exam 2021 (Answer Key)
Part – III (General Studies)
61. किसी निश्चित कूट में MONKEY को IDIMNL लिखा जाए, तो TIGER को कैसे लिखा जाएगा ?
(1) SDFHS
(2) SHFDQ
(3) QDFHS
(4) UJHFS
Show Answer/Hide
62. यदि किसी निश्चित पैटर्न में 9 * 3 = 36, 10 * 6 = 64, 9 * 1 = 25, तो उसी पैटर्न पर 23 * 3 का मान क्या होगा ?
(1) 169
(2) 52
(3) 32
(4) 576
Show Answer/Hide
63. यदि 1988 में 15 अगस्त बुधवार को मनाया गया था, तो यह 1989 में किस दिन मनाया गया था ?
(1) सोमवार
(2) मंगलवार
(3) गुरुवार
(4) शुक्रवार
Show Answer/Hide
64. विजय उत्तर की ओर 10 किमी चलता है वहाँ से 6 किमी दक्षिण की ओर चलता है उसके पश्चात् 3 किमी पूर्व की ओर चलता है। अब वह अपने आरम्भिक बिन्दु से कितना किमी तथा किस दिशा में है ?
(1) 5 किमी पश्चिम
(2) 5 किमी उत्तर-पूर्व
(3) 7 किमी पूर्व
(4) 7 किमी पश्चिम
Show Answer/Hide
65. पाँच भिन्न-भिन्न घर A से E एक पंक्ति में स्थित हैं। A, B के दायीं ओर है और E, C के बायीं ओर है तथा A के दायीं ओर है। B, D के दायीं ओर है। कौन-सा घर एकदम मध्य में है ?
(1) A
(2) B
(3) D
(4) E
Show Answer/Hide
66. लड़कियों की एक पंक्ति में शिल्पा का स्थान बायें से 8वाँ है और रीना का स्थान दायें से 17वाँ है यदि वे अपना स्थान अदल-बदल दें तो शिल्पा बायें से 14वें स्थान पर हो जाती है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं ?
(1) 27
(2) 29
(3) 32
(4) 30
Show Answer/Hide
67. समान होगा :
(1) 0.48
(2)
(3)
(4)
Show Answer/Hide
68. संख्या श्रृंखला का अगला पद ज्ञात कीजिए :
127, 128, 136, 163, 227, ___
(1) 352
(2) 350
(3) 357
(4) 341
Show Answer/Hide
69. यदि A का अर्थ ‘जोड़’, B का अर्थ ‘घटाव’, C का अर्थ ‘भाजित’, D का अर्थ ‘गुणन’ हो, तो निम्नलिखित का सरल मान क्या होगा ?
18 A 12 C 6 D 2 B 5 =
(1) 25
(2) 27
(3) 15
(4) 17
Show Answer/Hide
70. नीचे दी गई अक्षर शृंखला में छूटे हुए अक्षरों को ज्ञात कीजिए :
a_cdaab_cc_daa_bbb_ccddd
(1) bdbda
(2) bddca
(3) dbbca
(4) bbdac
Show Answer/Hide
71. किसी वर्ग के अन्तःवृत्त और बहिर्वृत्त के क्षेत्रफल का अनुपात होगा :
(1) 1 : 4
(2) 4 : 1
(3) 1 : 2
(4) 2 : 1
Show Answer/Hide
72. 11, 11.11, 0.11, 0.011 का म०स०प० क्या होगा ?
(1) 0.011
(2) 1.1
(3) 0.11
(4) 0.111
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित प्रश्न में संख्याएँ किसी निश्चित पैटर्न पर पंक्तिवार अथवा स्तम्भवार लिखी हुई हैं। उस पैटर्न को पहचानिए और छूटी हुई संख्या (प्रश्नवाचक चिह्न) ज्ञात कीजिए :
6 | 11 | 25 |
8 | 6 | 16 |
12 | 5 | ? |
(1) 18
(2) 16
(3) 12
(4) 10
Show Answer/Hide
74. दो रेलगाड़ियाँ 132 मीटर एवं 108 मीटर लम्बी एक-दूसरे से विरुद्ध दिशा में आ रही हैं जिसमें से एक की चाल 32 किमी/घण्टा तथा दूसरी की 40 किमी/घण्टा है। कितने समय में वे एक-दूसरे को पार कर जायेंगी ?
(1) 8 से०
(2) 10 से०
(3) 12 से०
(4) 11 से०
Show Answer/Hide
75. यदि 7 बढ़ई 7 कुर्सियों को 8 घण्टे में बना सकते हैं तो, 70 बढ़ई 70 कुर्सियों को बनाने में कितने घण्टे लगायेंगे ?
(1) 8 घण्टे
(2) 560 घण्टे
(3) 56 घण्टे
(4) 70 घण्टे
Show Answer/Hide