HTET Level 2 Answer Key 2023 – TheExamPillar

HTET Level 2 Answer Key 2023

HTET Level 2 (TGT) Exam Paper – 03 Dec 2023 (Part III – General Studies) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET TGT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – III भाग – III सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2023 held on 03 December 2023. Here the HTET TGT Exam 2023, Part – III General Studies / Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and G.K. & Awareness Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part
Part – III (सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  03rd December 2023 

भाग – 3
सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान

61. एक परिवार में, A, X का पिता है, B, Y की माता है, तथा X व Z की बहन Y हो, तो निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सही नहीं है ?
1) B, A की पत्नी है
2) B की एक पुत्री है
3) X, A का पुत्र है
4) Y, Z की बहन है

Show Answer/Hide

62. यदि A दक्षिण दिशा में 8 किमी जाकर तबं दाहिने तरफ मुड़कर 6 किमी चलता है तथा पुनः उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़कर 10 किमी चलता है, तो A प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
1) 0 किमी
2) 8 किमी
3) 10 किमी
4) 12 किमी

Show Answer/Hide

63. यदि 10 व्यक्ति किसी कार्य का (2/5) वाँ भाग करने में 8 दिन लगाते हैं, तो उसी कार्य के शेष कार्य को 12 दिनों में पूर्ण करने के लिए कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होगी ?
1) 6
2) 8
3) 10
4) 12

Show Answer/Hide

64. एक लम्ब प्रिज्म का आधार एक त्रिभुज है, जिसका परिमाप 32 सेमी है और त्रिभुज की अंतः त्रिज्या 6 सेमी है, यदि प्रिज्म का आयतन 576 घन सेमी है, तो इसकी ऊँचाई है :
2) 4 सेमी
2) 5 सेमी
3) 6 सेमी
4) 8 सेमी

Show Answer/Hide

65. यदि एक नियमित बहुभुज में विकर्णों की संख्या 27 हो, तो इसकी भुजाओं की संख्या होगी :
1) 6
2) 9
3) 10
4) 12

Show Answer/Hide

66. दो मिश्र धातुओं A तथा B में, ताँबा तथा जस्ता का अनुपात क्रमशः 5 : 2 तथा 3 : 4 है, इन मिश्र धातुओं में से A का 7 किग्रा एवं B का 21 किग्रा मिलाकर एक नई मिश्र धातु बनाई जाती है, इस नई मिश्र धातु में ताँबे तथा जस्ता का अनुपात क्या है ?
1) 1:2
2) 2:1
3) 2:3
4) 1:1

Show Answer/Hide

67. यदि 7 cosec 3 cot θ = 1 जहाँ θ प्रथम चतुर्थांश में हो, तो 7 cot θ – 3 cosec θ का मान है :
1) 3
2) 5
3) 3/7
4) 5/7

Show Answer/Hide

68. यदि एक वृत्त में, एक समबाहु त्रिभुज ABC अंतर्निहित किया जाता है, त्रिभुज के शीर्षों से खींची गई स्पर्श रेखाओं से बनने वाला त्रिभुज होगा :
1) विषमबाहु त्रिभुज़
2) समद्विबाहु त्रिभुज
3) समबाहु त्रिभुज
4) समकोणीय त्रिभुज

Show Answer/Hide

69. एक दुकानदार, एक वस्तु 15% लाभ पर बेंचता है, अगर उसने उसे 18 रुपये अधिक में बेचा होता, तो लाभ 18% हो जाता। उस वस्तु का क्रय मूल्य (रुपये में ) है :
1) 600
2) 540
3) 350
4) 380

Show Answer/Hide

70. दी गई श्रृंखला में गलत संख्या है :
0, 3, 9, 12, 36, 39, 42, 120, 360
1) 12
2) 39
3) 42
4) 360

Show Answer/Hide

71. दो धनात्मक संख्याओं का अन्तर 3 है, यदि उनके वर्गों का योग 369 हो, तो उन संख्याओं का योग है :
1) 25
2) 27
3) 31
4) 33

Show Answer/Hide

72. विभाजन के एक योगफल में विभाजक, भागफल का 12 गुना तथा शेषफल का 5 गुना है, तो यदि उसमें शेषफल 36 हो, तो भाज्य है :
1) 2706
2) 2736
3) 2796
4) 2766

Show Answer/Hide

73. यदि A ‘विभाजन को’, B ‘योग को’, C ‘घटाने को’ तथा D ‘गुणन को’ प्रदर्शित करते हैं, तो 20 C 12 B 8 A 2 D 6 बराबर हैं :
1) 16
2) 18
3) 32
4) 36

Show Answer/Hide

74. एक व्यक्ति 12 किलोमीटर की दूरी 3 किमी प्रति घण्टा, 18 किलोमीटर की दूरी 9 किमी प्रति घण्टा तथा 24 किलोमीटर की दूरी 4 किमी प्रति घण्टा से तय करता है, तो सम्पूर्ण दूरी तय करने की औसत चाल है :
1) 4 किमी / घण्टा
2) 4.2 किमी / घण्टा
3) 4.4 किमी / घण्टा
4) 4.5 किमी / घण्टा

Show Answer/Hide

75. दिए गए विकल्पों में से विषम को ज्ञात कीजिए :
1) सारंगी
2) वीणा
3) गिटार
4) बांसुरी

Show Answer/Hide

HTET Level 2 (TGT) Exam Paper – 03 Dec 2023 (Part II – Languages (Hindi & English)) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET TGT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – II भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2023 held on 03 December 2023. Here the HTET TGT Exam 2023, Part – II Languages (Hindi & English) Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part
Part – II भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  03rd December 2023 

भाग 2 – भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)
Languages (Hindi & English)

हिन्दी (Hindi)

31. निम्न में से कौन-सा संधि शब्द अपने युग्म से सुमेलित नहीं है ?
1) अजंत – व्यंजन संधि
2) वयोवृद्ध – विसर्ग संधि
3) महौदार्य – वृद्धि स्वर संधि
4) तेजोपुंज – गुण स्वर संधि

Show Answer/Hide

32. किस विकल्प के शब्दों में वार्तनिक अशुद्धि नहीं है ?
1) सुधीजन, शताब्दी
2) साधूवाद, सुरसरी
3) शूभेषी, भार्यापति
4) चन्द्रमोलि, पुत्रेषणा

Show Answer/Hide

33. वाक्यांश के लिए एकल शब्द के संबंध में कौन – सा युग्म असंगत है ?
1) जिसे वहन करना कठिन हो – दुर्विभाव्य
2) जिसे किसी ने न सूँघा हो – अनाघ्रात
3) कोई काम करने की इच्छा – चिकीर्षा
4) विजय प्राप्ति की तीव्र इच्छा – विजीगिषा

Show Answer/Hide

34. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘धनुष’ का पर्यायवाची नहीं हैं ?
1) चाप
2) कार्मुक
3) शरासन
4) कासार

Show Answer/Hide

35. ‘नीम हकीम खतरे जान’ उक्त लोकोक्ति का सही अर्थ है :
1) पहले स्वार्थ बाद में परमार्थ करना।
2) अल्पज्ञान ख़तरनाक होता है।
3) दोषी के साथ निर्दोष को सजा मिलना।
4) अत्यन्त धीरे काम चलना।

Show Answer/Hide

36. किस क्रमांक ल में ‘कादंबरी – कादंबिनी’ शब्द-युग्म का क्रमशः सही अर्थ है ?
1) शराब, घटा
2) कुशल, सेवक
3) विनीत, बुराई
4) कुशल, पवित्र

Show Answer/Hide

37. संज्ञा के संबंध में कौन-सा कथन संगत नहीं है ?
1) व्यक्तिवाचक संज्ञाओं का प्रयोग सदैव (आदरार्थक के अतिरिक्त ) एकवचन में होता है।
2) देश, त्योहार, नदी उक्त व्यक्तिवाचक. संज्ञा के उदाहरण हैं।
3) ‘द्रव्यवाचक’ तथा ‘समूहवाचक’, जातिवाचक संज्ञा के ही भेद माने जाते हैं।
4) ‘विद्वत्ता’, ‘पांडित्य’ उक्त यौगिक भाववाचक संज्ञा के उदाहरण हैं।

Show Answer/Hide

38. विलोम शब्द के संबंध में कौन-सा युग्म असंगत है ? ?
1) घमण्डी – विनीत
2) चिरायु – दीर्घायु
3) तारुण्य – वार्धक्य
4) तेजस्वी – निस्तेज

Show Answer/Hide

39. उपसर्ग की दृष्टि से किस विकल्प का शब्द-युग्म असंगत है ? 3 –
1) निर् – निराकरण, निरपराध
2) अनु – अनूदित, अन्वीक्षण
3) परा -परार्थ, पराश्रित
4) सु – सुदूर, सुकृत

Show Answer/Hide

40. सर्वनाम के संबंध में कौन-सा युग्म संगत नहीं है ?
1) मैंने आज ब्याकरण पढ़ा – पुरुषवाचक सर्वनाम
2) कमरे में कोई हँस रहा है – अनिश्चयवाचक सर्वनाम
3) इसी ने मेरी जिंदगी बचाई थी – प्रश्नवाचक सर्वनाम
4) वह स्वयं को सुधार रहा है – निजवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

41. तत्पुरुष समास का कौन-सा समस्तपद अपने युग्मं से सही सुमेलित नहीं है? –
1) गुरुदक्षिणा – संबंध तत्पुरुष
2) देशाटन – अधिकरण तत्पुरुष
3) रेखांकित – करण तत्पुरुष
4) देशनिर्वासित – अपादान तत्पुरुष

Show Answer/Hide

42. विशेषण के संबंध में कौन-सा कथन है ?
1) जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे विशेषण कहते हैं।
2) ‘भला, दानी, दुष्ट’ उक्त शब्द गुणवाचक विशेषण के उदाहरण हैं।
3) ‘कक्षा में साठ छात्र पढ़ते हैं’ संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है।
4) संकेतवाचक विशेषण में किसी वस्तु की नाप या तौल का बोध होता है।

Show Answer/Hide

43. निम्न में सें कौन-सा शब्द ‘अपत्यवाचक तद्धित प्रत्यय’ से निर्मित नहीं है ?
1) वैनतेय
2) कौरव
3) वासुदेव
4) वैधव्य

Show Answer/Hide

44. ‘ग’, ‘ल’ तथा ‘ब’ उक्त वर्णों का क्रमशः उच्चारण स्थान है :
1) तालु, कण्ठ, ओष्ठ
2) दन्त, कण्ठ, तालु
3) कण्ठ, दन्त, ओष्ठ
4) ओष्ठ, कण्ठ, तालु

Show Answer/Hide

45. किस विकल्प का वाक्य पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण नहीं है ?
1) राम खेलकर चला गया।
2) तुम्हें ऐसा करना शोभा नहीं देता है।
3) सीता खाना बनाकर जयपुर जाएगी।
4) अध्यापक उदाहरण देकर छात्रों को पढ़ाते हैं।

Show Answer/Hide

HTET Level 2 (TGT) Exam Paper – 03 Dec 2023 (Part I – CDP) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET TGT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2023 held on 03 December 2023. Here the HTET TGT Exam 2023, Part – I (Child Development and Pedagogy) Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part
Part – I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  03rd December 2023 

भाग 1 – बाल विकास व शिक्षाशास्त्र
(Child Development and Pedagogy)

1. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है ?
1) वॉयगोट्स्की
2) पियाजे
3) ब्रूनर
4) हल

Show Answer/Hide

2. दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए कौन-सी शिक्षण सहायक सामग्री उपयोगी नहीं होगी ?
1) ब्रेल सामग्री
2) बोलती किताबें
3) फिल्म स्ट्रिप्स
4) उभरे हुए मानचित्र

Show Answer/Hide

3. वह शिक्षा जो ‘करके सीखने’ को बढ़ावा देती है और सीखने के लिए विद्यार्थियों की उनके वातावरण के साथ अंतःक्रिया सुनिश्चित करती है, वह कहलाती है :
1) विशिष्ट शिक्षा
2) प्रगतिशील शिक्षा
3) एकीकृत शिक्षा
4) समावेशी शिक्षा

Show Answer/Hide

4. समावेशी शिक्षा से तात्पर्य है :
1) सामाजिक रूप से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा
2) दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा
3) सामान्य एवं दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा
4) सभी बच्चों के लिए शिक्षा

Show Answer/Hide

5. सामाजिक अधिगम के सन्दर्भ में कौन-सी शिक्षण-अधिगम रणनीति विद्यार्थियों के लिए सर्वाधिक उपयोगी हैं ?
1) क्षेत्र भ्रमण
2) भाषण
3) प्रयोग
4) मानसिक उद्वेलन

Show Answer/Hide

6. निम्नलिखित में से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न नहीं है ?
1) मिलान प्रश्न
2) विश्लेषणात्मक प्रश्न
3) बहुवैकल्पिक प्रश्न
4) रिक्त स्थान प्रश्न

Show Answer/Hide

7. धीमी गति के अधिगमकर्ता के लिए कौन-सा शैक्षिक हस्तक्षेप उपयुक्त नहीं है?
1) त्वरण
2) उपचारात्मक शिक्षण
3) अभ्यास कार्य
4) सहकारी शिक्षण विधि

Show Answer/Hide

8. जब एक बच्चे द्वारा सीखा जाने वाला पाठ लंबा और कठिन हो तथा उसमें समझ की जरूरत भी अधिक हो, तो सीखने की कौन-सी विधि उपयुक्त होगी ?
1) विराम विधि
2) पूर्ण विधि
3) अविराम विधि
4) प्रासंगिक विधि

Show Answer/Hide

9. किशोरावस्था में स्वीकृत सामाजिक व्यवहार पैटर्न के लिए सही कूट का चयन कीजिए:
(a) नेतृत्व कुशलता
(b) परानुभूति
(c) अहं – केन्द्रितता
(d) रूढ़िवादिता
कूट :
1) (a) एवं (b)
2) (b) एवं (d)
3) (a), (b) एवं (c)
4) (a), (c) एवं (d)

Show Answer/Hide

10. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म अभिप्रेरणा के सिद्धांतों एवं उनके प्रतिपादकों के संबंध में सही नहीं है ?
अभिप्रेरणात्मक सिद्धांत – प्रतिपादक
1) मूल प्रवृत्ति सिद्धांत – एटकिंसन
2) आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत – मैसलो
3) प्रणोद सिद्धांत – वुडवर्थ
4) उपलब्धि अभिप्रेरणा सिद्धांत – मैक्लीलैंड

Show Answer/Hide

11. निम्नलिखित में से कौन-सा बुद्धि का एक क्रियात्मक परीक्षण नहीं है? १
1) कोह का ब्लॉक डिजाइन परीक्षण
2) एलेक्जेंडर का पास-एलॉंग परीक्षण
3) सेगुइन फॉर्म बोर्ड परीक्षण
4) स्टेनफोर्ड बिने परीक्षण

Show Answer/Hide

12. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का एक सिद्धांत नहीं है ?
1) विकास आनुवंशिकता एवं पर्यावरण का उत्पाद है।
2) विकासात्मक पैटर्न पूर्वानुमेय होता है ।
3) विकास रैखिक पथ का अनुसरण करता है।
4) विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर बढ़ता है।

Show Answer/Hide

13. गैने के अनुसार, एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को किस उच्चतम स्तर के अधिग़म तक ले जाने का प्रयास करना चाहिए ?
1) संप्रत्यय अधिगम
2) समस्या समाधात अधिगम
3) नियम अधिगम
4) विभेदन अधिगम

Show Answer/Hide

14. अधिगम को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित कारकों के सही कूट का चयन कीजिए:
(a) अभिप्रेरणा
(b) अभिक्षमता
(c) अभिरुचि
(d) अवधान
कूट :
1) (c) एवं (d)
2) (a), (b) एवं (d)
3) (a) एवं (c)
4) (a), (b), (c) एवं (d)

Show Answer/Hide

15. निम्नलिखित में से कौन-सी किशोरावस्था में सामाजिक विकास की एक सामान्य विशेषता नहीं है ?
1) माता-पिता के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध
2) नया सामाजिक समूहन
3) पहचान की खोज
4) वीर-पूजा

Show Answer/Hide

error: Content is protected !!