HTET Level 1 Answer Key 2023 Archives | TheExamPillar

HTET Level 1 Answer Key 2023

HTET Level 1 (PRT) Exam Paper – 03 Dec 2023 (Part III – General Studies) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PRT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – III सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2023 held on 03 December 2023. Here the HTET PRT Exam 2023, Part – III General Studies / Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and G.K. & Awareness Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET PRT (Primary Teacher) (Level – 1)
Part
Part – III (सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  03rd December 2023 

भाग – 3
सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान

61. यदि tanα + sinα = m तथा tanα – sinα = n हो, तो (m2 – n2) बराबर है :
1) √mn
2) √m/n
3) 4√mn
4) 2√mn

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. दो संख्याओं A व B का औसत 20, B तथा C संख्याओं का औसत 19 तथा C व A का औसत 21 हो, तो A का मान है
1) 24
2) 22
3) 20
4) 18

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. यदि किसी कूट भाषा में ‘ACE’ को 1925 तथा BIG को ‘48149’ लिखा जाता है, तो ‘DOG’ को उसी कूट भाषा में क्या लिखा जायेगा ?
1) 41549

2) 162259
3) 1622549
4) 1622249

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. निम्न संख्या श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए :
5, 10, 26, 50, 122, ?
1) 154
2) 162
3) 170
4) 178

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. असंगत को ज्ञात कीजिए :
1) मेजर
2) कर्नल
3) एडमिरल
4) ब्रिगेडियर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. यदि A, B से भारी, C, D से हल्का, E, D से भारी परन्तु B से हल्का है, तो इनमें से सबसे भारी कौन है ?
1) B
2) D
3) E
4) A

Show Answer/Hide

Answer – (4)

67. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PAGES’ को ‘RDIHU’ तथा ‘WRITE’ को ‘YUKWG लिखा जाता है, तो ‘OTHER’ को उसी भाषा में किस प्रकार से लिखा जायेगा ?
1) QWJHT
2) QWHJT
3) QWHTJ
4) QWTHJ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. निम्नलिखित श्रेणी का अगला पद है :
G4T, J9R, M20P, P43N, ?
2) S88L
2) S90L
3) S90M
4) S88M

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. A, B का पुत्र है, B की बहन C के एक पुत्र D तथा एक पुत्री E है, F, D का मामा है, तो A का D से क्या संबंध है ?
1) कजिन
2) भाई
3) चाचा
4) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. यदि 15 पुस्तकों के क्रय मूल्य, 20 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि प्रतिशत है :
1) 20%
2) 25%
3) 30%
4) 33 1/3%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. ‘BRAKES’ शब्द के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जमाने में कितने अक्षरों के स्थान में परिवर्तन नहीं होगा ?
1) 1
2) 2
3) 3
4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. एक राशि 7 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 गुना हो जाती है, तो वह राशि 27 गुना कितने वर्षों में होगी (जबकि दर समान हो) ?
1) 18 वर्षों में
2) 19 वर्षों में
3) 20 वर्षों में
4) 21 वर्षों में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. यदि P, + को, Q, – को, R, ÷ को तथा S, × को इंगित करता है, तो
18 S 36 R 12 Q OP 7 का मान है :
1) 115
2) 85
3) 55
4) 35

Show Answer/Hide

Answer – (3)

74. यदि A पूर्व दिशा की ओर है, तब वह घड़ी की सूई की दिशा में 100° घूम जाता है तथा पुनः वह 145° पर घड़ी की विपरीत दिशा में घूम जाता है, तो अब A किस दिशा की ओर है ?
1) उत्तर
2) पूर्व
3) दक्षिण-पश्चिम
4) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. यदि y का x% का मान 100 तथा z का y% का मान 200 हो, तो x तथा z में संबंध है :
1) z = x/2
2) z = 3x
3) z = 2x
4) z = 4x

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HTET Level 1 (PRT) Exam Paper – 03 Dec 2023 (Part II – Languages (Hindi & English)) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PRT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – II भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2023 held on 03 December 2023. Here the HTET PRT Exam 2023, Part – II (Languages (Hindi & English)) Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET PRT (Primary Teacher) (Level – 1)
Part
Part – II भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  03rd December 2023 

भाग – 2
भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English)
हिन्दी (Hindi)

31. किस शब्द में ‘इत’ प्रत्ययू ‘कृदन्त’ के रूप में प्रयुक्त हुआ है ?
1) पूजित
2) कलंकित
3) कुसुमित
4) फलित

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. किस विकल्प में ‘क्षमा-क्ष्मा’ शब्द-युग्म का क्रमशः सही अर्थ है ?
1) तप्त – धूप
2) माफ़ी – तलवार
3) कत्था – माफ़ी
4) माफ़ी – पृथ्वी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

33. तत्पुरुष समास का कौन सा युग्म असंगत है ?
1) आशातीत – कर्म तत्पुरुष
2) तुलसीकृत – संबंध तत्पुरुष
3) रसोईघर – संप्रदान तत्पुरुष
4) गृहस्थ – अधिकरण, वित्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. किस विकल्प का शब्द ‘मछली’ का पर्यायवाची नहीं है ?
1) मत्स्य
2) शलकी
3) झष
4) मकरी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. कंपाउंडर बीमार को दवा पिलाता है। उक्त वाक्य में रेखांकित पद है :
1) पूर्वकालिक क्रिया
2) नामधातु क्रिया
3) प्रेरणार्थक क्रिया
4) कृदन्त क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

36. निम्न में से कौन – सा युग्म संगत नहीं है ?
1) य, व – नासिक्य वर्ण
2) ड़, ढ़ – उत्क्षिप्त वर्ण
3) र – लुंठित वर्ण
4) ल – पार्श्विव वर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. निम्न में से गुणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है :
1) अच्छा
2) आधा
3) बुरा
4) लाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. किस विकल्प के शब्द तत्सम नहीं हैं ?
1) बयार, काज
2) आज्ञा, राजा
3) स्वामी, पक्ष
4) कर्ण, वत्स

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. ‘दूसरे के काम में दखल करना’ वाक्यांश के लिए उचित एकल शब्द चुनिए :
1) उन्मूलन
2) षोडशी
3) हस्तक्षेप
4) अध्यूढा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. निम्न में से कौन-सा शब्द व्यंजन संधि का उदाहरण है ?
1) वागीश
2) देवीच्छा
3) कपीश
4) विधूदय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

41. किस विकल्प के शब्दों में प्रत्यय संबंधिनी अशुद्धि है ?
1) विवाहेतर, चिह्न
2) माननीय, नाइन
2) प्रत्याशी, प्रमुदित
4) पांडित्यता, बाहुल्यता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. निम्न में से कौन – सा भेद ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ का नहीं है ?
1) व्यक्तिवाचक
2) उत्तम पुरुष
3) मध्यम पुरुष
4) अन्य पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. किस विकल्प में विलोमार्थी युग्म संगत नहीं है ?
1) आज्ञा – अमुज्ञा
2) आचार – अनाचार
3) आच्छन्न – निराच्छन्न
4) आलसी – उद्यमी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

44. किस विकल्प के शब्द ‘अभि’ उपसर्ग से निर्मित नहीं हैं ?
1) अभिराम, अभ्यागत
2) अभीष्ट, अभीप्सित
3) अभ्युदय, अभिषेक
4) आधिकारिक, आध्यात्मिक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. किस विकल्प का शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है ?
1) नगर
2) रामायण
3) आगरा
4) ताजमहल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

HTET Level 1 (PRT) Exam Paper – 3 Dec 2023 (Part I – CDP) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PRT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2023 held on 03 December 2023. Here the HTET PRT Exam 2023, Part – I (Child Development and Pedagogy) Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET PRT (Primary Teacher) (Level – 1)
Part
Part – I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  03rd December 2023 

भाग 1 – बाल विकास व शिक्षाशास्त्र
(Child Development and Pedagogy)

1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अधिगम के संबंध में सही नहीं है ?
1) अधिगम अभ्यास द्वारा व्यवहार में परिवर्तन है।
2) अधिगम अनुभवों के परिणामस्वरूप होता है।
3) अधिगम व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन है।
4 ) अधिगम परिपक्वता के कारण व्यवहार में परिवर्तन है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सीखने की विराम विधि के महत्व को इंगित नहीं करता ?
1) सीखने में थकान नहीं होती
2) स्मृति चिह्न समेकित नहीं होते
3) सीखने में अभिरुचि बनी रहती है
4) मानसिक ऊबता नहीं होती

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. शिक्षक का निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य सर्जनशील बच्चे की क्षमता को अवरुद्ध करता है ?
1) अपसारी चिंतन के लिए प्रोत्साहन
2) दूसरों के विचारों की अनुरूपता के लिए जोर
3) विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
4) नवप्रवर्तन के लिए प्रेरणा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अर्जित प्रेरकों की सही व्याख्या नहीं करता ?
1) वे जन्मजात नहीं होते
2) वे सार्विक होते हैं
3) वे जीवित रहने के लिए आवश्यक नहीं होते
4) वे अधिगम को प्रभावित करते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. ‘किसी कार्य का संतोषजनक प्रभाव उस कार्य के सीखने को प्रभावित करता है।’ सीखने का यह नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
1) पैवलॉव
2) थॉर्नडाइक
3) स्किनर
4) वॉटसन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. श्रवण – बाधित विद्यार्थियों के शिक्षण-अधिगम हेतु कौन-सा प्रशिक्षण आवश्यक नहीं है ?
a. ओष्ठ पठन
b. संकेत भाषा
c. ब्रेल लिपि
d. गामक प्रशिक्षण
2) a एवं b
2 ) b एवं c
3) c एवं d
4 ) a एवं c

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. एक बच्चा किसी पाठ को अपनी सुविधानुसार कई भागों में बाँटकर सीखता है। यह सीखने की कौन-सी विधि है ?
1) पूर्ण विधि
2) अविराम विधि
3) अंश विधि
4) प्रासंगिक विधि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. विभिन्न आवश्यकताओं वाले विद्यार्थियों की समावेशी कक्षा के लिए कौन-सी शिक्षण-अधिगम व्यूहरचनाएँ महत्त्वपूर्ण होंगी ?
a. बहुसंवेदी शिक्षण
b. सहयोगी अधिगम
c. साथी शिक्षण
d. दल शिक्षण
1) a, b एवं d
2) b एवं c
3) a एवं d
4) a, b, c एवं d

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. किस अधिगम निर्योग्यता में निम्नलिखित हस्तक्षेप कार्यक्रम सुझाए गए हैं ?
(A) भाषायी समझ के लिए प्रयास
(B) वर्तनी सुधार के लिए अभ्यास
1) डिस्लेक्सिया
2) डिस्मैग्निशिया
3) डिस्ग्राफिया
4) डिस्कैलकुलिया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. किस मनोवैज्ञानिक ने अपने संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त में ‘वस्तु स्थायित्व’ का संप्रत्यय प्रस्तुत किया ?
1) पियाजे
2) वायगोट्स्की
3) ब्रूनर
4) कोह्लबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. अनुदेशनात्मक कार्यक्रम के दौरान प्रतिपुष्टि द्वारा सुधार के उद्देश्य से किया गया मूल्यांकन कहलाता है
1) योगात्मक
2) निदानात्मक
3) व्यवस्थात्मक
4) निर्माणात्मक / रचनात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाहूय अभिप्रेरक नहीं है ?
1) अनुमोदन
2) सत्ता
3) उपलब्धि
4) विश्राम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. ‘मानसिक आयु’ का प्रत्यय किसने दिया ?
1) बिने
2) स्टर्न
3) टर्मन
4) वेश्लर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. गैने के अधिगम प्रतिमान के अनुसार किसी संप्रत्यय अधिगम के पूर्व किस प्रकार के अधिगम की आवश्यकता नहीं होगी ?
1) शृंखला अधिग
2) नियम अधिगम
3) संकेत अधिगम
4) विभेदन अधिगम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा बुद्धि परीक्षण एक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण है ?
1) आर्मी – अल्फा पूरीक्षण
2) रैवेन का प्रोग्रेसि मेट्रीसेज़ परीक्षण
3) बिने-साइमन परीक्षण
4) जलोटा सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

error: Content is protected !!