Haryana SSC Clerk 2019 Answer Key Archives | TheExamPillar

Haryana SSC Clerk 2019 Answer Key

Haryana HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 23 September 2019 को Evening Shift में आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 23 September 2019 (Evening Shift) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set – R

Click Here To Download Official Answer Key 23 Sep 2019 (Evening Shift)

Read Also..

HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 Evening Shift
(Answer Key)

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न ¾ से बड़ा और ⅚ से छोटा है ?
(A) ½
(B) 9/10
(C) ⅘
(D) ⅔

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. हरियाणा में महेंद्रगढ़ किसके लिए प्रख्यात है ?
(A) लाख की चूड़ियाँ
(B) लुंगी
(C) चर्म-कार्य
(D) धातु-कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3.
(A) 4/3
(B) ⅔
(C) ⅓
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. वह दो संख्याएँ कौन-सी जिनका योग 32 और गुणनफल 256 है ?
(A) 24, 8
(B) 20, 12
(C) 27, 5
(D) 16, 16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. हरियाणा में बल्लारपुर पेपर मिल कहाँ स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) सिरसा
(D) हिसार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. 92U238 के रेडियोधर्मी क्षय में, उत्सर्जित 2He4 कणों का केंद्र उस समय पर बचे हुए 90Th234 के केंद्र से 12 x 10-15 m की दूरी पर है । हीलियम परमाणु पर बल है
(A) 300 N
(B) 288 N
(C) 222 N
(D) 258 N

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. “थर्ड पिलर” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकांत दास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘टूटते बंधन’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(A) बाणभट्ट
(B) सम्प्रदी
(C) जेमिनि सरसार
(D) हेमराज निर्गम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. एंजाइम ______ जो यीस्ट में उपस्थित होता है, सूक्रोज को ग्लूकोज और फ्रक्टोज में बदलता है।
(A) इन्वर्टेज
(B) लाइगेजेज
(C) लाइजेज
(D) ज़ाइमेज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. प्वाइंटर संकल्पना में, इनडायरेक्शन ऑपरेटर (*) ______ को वापस करता है ।
(A) चरों का मान
(B) चरों की स्थिति
(C) चरों का पता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. यमुनानगर के जगधारी में रेल्वे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1952
(B) 1972
(C) 1962
(D) 1942

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. यदि एक निश्चित भाषा में ‘TRACE’ को ‘GIZXV’ लिखा जाता है, तो ‘ROAST’ को ______ लिखा जाएगा।
(A) ILZHG
(B) IZLMG
(C) ILZGH
(D) IMZHG

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. यदि ⅓ + ½ + 1/x= 4, तो x = ?
(A) 5/18
(B) 24/11
(C) 18/5
(D) 6/19

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. विश्वशांति अहिंसा सम्मेलन – 2018 निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया गया था ?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. फ्रान्स में चर्च द्वारा किसानों से कौन-सा कर वसूल किया जाता था ?
(A) दशमांश कर (तिथे)
(B) जंगल कर
(C) भू-कर
(D) तैल्ले

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. गुजरी महल ____ में स्थित है।
(A) पानीपत
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) सोनीपत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. जावा में इनपुटस्ट्रीमरीडर बाइट्स को में अनूदित करता है।
(A) बिट्स्
(B) स्टिंग
(C) कैरेक्टर्स
(D) बाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. किस संविधान से भारत ने राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विचार को अपनाया ?
(A) आयरलैंड का संविधान
(B) ब्रिटेन का संविधान
(C) अमेरिका का संविधान
(D) फ्रांस का संविधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19.
(A) 19
(B) 0
(C) -2
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. समतल 2x – 3y + 4z = 6 की मूल से दूरी है
(A) 1/√29
(B) 4/√29
(C) 3/√29
(D) 6/√29

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Haryana HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 23 September 2019 को Morning Shift में आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 23 September 2019 (Morning Shift) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set – G

Click Here To Download Official Answer Key 23 Sep 2019 (Morning Shift)

Read Also..

 

Haryana SSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 Morning Shift (Answer Key)

 

1. EGIK : FILO : : FHJL : ?
(A) GMJP
(B) JGMP
(C) GJMP
(D) JGPM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. यदि समुच्चय {1, 2, 3} पर एक सबंध R, R= {(1,2), (3, 3)} द्वारा परिभाषित होता है, तो है
(A) सकर्मक
(B) सममिति
(C) प्रतिक्रियात्मक
(D) समतुल्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. हरियाणा का प्रथम गवर्नर था
(A) श्री आर.एस. नरुला
(B) श्री तापसे
(C) श्री धर्मवीरा
(D) श्री बी.एन. चक्रवर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. यदि x का अर्थ है +, y का अर्थ -, z का अर्थ ÷, p का अर्थ x तो (7p3)y6x5 है।
(A) 20
(B) 15
(C) 5
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की राजधानी है।
(A) कावारत्ती
(B) मिनीकॉय
(C) सिल्वासा
(D) पोर्ट ब्लेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. यदि एक फलन f: R→R, f(x) = x2 – 9x + 22 द्वारा परिभाषित होता है, तो f-1(4) =
(A) {-3, 6}
(B) {3, -6}
(C) {3, 6}
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. क्रायोस्कोपिक स्थिरांक की इकाई क्या है ?
(A) K kg mol-1
(B) kg mol-1
(C) g mol-1
(D) mol kg-1 K-1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. इनमें से कौनसा असाइनमेंट ऑपरेटर नहीं है ?
(A) +=
(B) /=
(C) =
(D) !

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. पंचकुला IT पार्क किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?
(A) 2006
(B) 2008
(C) 2004
(D) 2005

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. विषम चुनें।
(A) पढ़ना
(B) सुविज्ञ
(C) लेखन
(D) सीखना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. हरियाणा के यमुनानगर को और भी कहा जाता है
(A) इस्पात का शहर
(B) कपड़ा का शहर
(C) कागज का शहर
(D) ताम्बे का शहर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. अल्लहाबाद स्तंभ शिलालेख निम्नलिखित में से किस विद्वान द्वारा रचित है ?
(A) चाणक्य
(B) मयूरा
(C) हरिषेण
(D) विष्णुशर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. यदि α और β समीकरण ax2 + bx + c = 0 तो
(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किस समिति का गठन किया गया है ?
(A) यू.के. सिन्हा समिति
(B) नंदन नीलेकणी समिति
(C) प्रवीण कुटुम्बे समिति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. चरखी-दादरी जिला वर्ष _______ में बना।
(A) दिसंबर 2016
(B) दिसंबर 2014
(C) दिसंबर 2015
(D) दिसंबर 2013

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कमरे के तापमान पर एक पैरामैग्नेटिक गैस (T = 300 K) को परिमाण B = 1.5 T के बाहरी समान चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है; गैस के परमाणुओं में चुंबकीय द्विध्रुवीय आघूर्ण μ = 1.0 μB होता है, एक परमाणु की अनुवादिक गतिज ऊर्जा K की गणना करें।
(A) 0.011 ev
(B) 0.039 ev
(C) 0.5 ev
(D) 0.45 ev

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. एचएसआईडीसी ने किस स्थान पर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित की है ?
(A) गुरुग्राम
(B) हिसार
(C) मानेसर
(D) भिवानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. श्रृंखला पूर्ण करें।
2, 3, 6, 15, 42, ?
(A) 123
(B) 94
(C) 84
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. “ए सेंचुरी इज़ नॉट एनफ” निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर की आत्मकथा है ?
(A) सुनील गावस्कर
(B) विराट कोहली
(C) सौरव गांगुली
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. परिमाण 10 इकाईयों का एक सदिश के लंबवत है और सदिशों और के समतल है
(A)
(B)
(C)
(D) इनमे से कोई नही 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 22 September 2019 को Evening Shift में आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 22 September 2019 (Evening Shift) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set – R

Click Here To Download Official Answer Key 22 Sep 2019 (Evening Shift)

Read Also..

 

HSSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 Evening Shift (Answer Key)

1. भारत का प्रथम आम चुनाव ______ में हुआ।
(A) 1951-52
(B) 1952-53
(C) 1950-51
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. श्रृंखला पूर्ण कीजिए।
-1, 0, 1, 8, 27, ?
(A) 64
(B) 60
(C) 24
(D) 44

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. हालही में, भारतीय चुनाव आयोग के आँकडों के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में भारत का सबसे बड़ा चुनाव क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) लदाख
(B) चाँदनी चौक
(C) मल्काजगिरी
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. यदि 22x – 6.2x + 8 = 0 तो x =
(A) -1, -2
(B) 0, 1
(C) 1, 2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में कौनसे प्रेसीडेंसी शहर अंग्रेजों भारत में स्थापित किये थे?
(A) दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास
(B) बंगाल, दिल्ली, बॉम्बे
(C) बॉम्बे, बंगाल, मद्रास
(D) मद्रास, बंगाल, दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. श्रृंखला पूर्ण कीजिए।
8, 9, 7, 8, 6, 7, ?
(A) 12
(B) 5
(C) 6
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. हरियाणा औरते सोने से बने हुए गहना पर्लि को कहाँ पहनते हैं ?
(A) उँगलियाँ
(B) गर्दन
(C) नाक
(D) कान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. 0.5, 0.55, 0.65, 0.8, ?
(A) 0.95
(B) 1
(C) 0.9
(D) 0.82

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कक्षा C नेटवर्क IP पतों की श्रेणी
(A) 192.0.0.0 से 223.255.255.0
(B) 128.255.0.0 से 192.255.0.255
(C) 1.0.0.0 से 127.0.0.0
(D) 128.0.0.0 से 191.255.0.0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. यह उत्तर पूर्वी भारत में ताजा पानी की सबसे बड़ी झील है। उसके ऊपर तैरते हुए फुमदियों की वजह से विश्व में एकमात्र तैरते हुए झील के रूप में जाना जाता है। उक्त कथनों के अनुसार निम्नलिखित में से यह कौन-सी झील है ?
(A) डल झील
(B) लोकताक झील
(C) वूलर झील
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. हरियाणा में बेनेटन समूह की एक शाखा है, जो जूते, कपड़ा, बैग आदि का उत्पादन करती है, वह स्थान है
(A) भिवानी
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) गुरुग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. यदि EXAMINATION का कूट 125 है, तो HARDWORK का कूट संख्या क्या होगा?
(A) 98
(B) 68
(C) 521
(D) 250

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. अंतर्राष्ट्रीय आर्कटिक अनुसंधान बेस, नॉर्वे पर भारत के सबसे पहले अनुसंधान स्टेशन का नाम क्या है ?
(A) सह्याद्री
(B) शेषाद्री
(C) हिमाद्री
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. AG : IO : : EK: ?
(A) SY
(B) PV
(C) LR
(D) MS

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. एक 30° नत समतल के साथ 10 मीटर तक एक 100 किग्रा के खंड की सम्भाव्य ऊर्जा है
(A) शून्य
(B) 980J
(C) 245J
(D) 490J

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. मोरनी और टिपरा श्रेणियाँ _______ द्वारा अलग होती है।
(A) नदी यमुना
(B) नदी मार्कंड
(C) नदी घग्गर
(D) नदी सारस्वत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. राजा हर्षवर्धन ने एक प्रसिद्ध नाटक _____लिखा ।
(A) भरतांजलि
(B) नारायणीयम
(C) नागानंद
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. हरियाणा में कौनसा शहर स्टील सिटी के रूप में जाना जाता है ?
(A) अंबाला
(B) रेवाड़ी
(C) हिसार
(D) रोहतक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. बोरिक एसिड और बोरेक्स बफर मिश्रण का पीएच रेंज क्या है ?
(A) 5.9-8.0
(B) 6.8-9.2
(C) 2.2 – 3.8
(D) 4.0-6.2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. यदि दो संख्याओं का मसप और लसप क्रमश: 9 और 360 है और यदि एक संख्या 45 है, तो दूसरी है
(A) 7
(B) 72
(C) 36
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 22 September 2019 को Morning Shift में आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 22 September 2019 (Morning Shift) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set – I

Click Here To Download Official Answer Key 22 Sep 2019 (Morning Shift)

Read Also..

 

Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 Morning Shift (Answer Key)

 

1. अभिव्यक्ति को संक्षिप्त कीजिए :
F (a, b) = ab + ab’ + a’ b
(A) a’+b
(B) a+b’
(C) a’+b’
(D) a + b

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. 100 और 1000 के बीच की सभी संख्याओं का योग जो 13 से विभाज्य है
(A) 37647
(B) 37746
(C) 37674
(D) 37764

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. ग्राम न्यायालय अधिनियम के तहत ग्राम न्यायालय किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
(A) 2007
(B) 2006
(C) 2005
(D) 2008

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. राष्ट्रीय राजधानी से कितने किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में जिला रेवाड़ी स्थित है ?
(A) 80 किलोमीटर
(B) 40 किलोमीटर
(C) 20 किलोमीटर
(D) 60 किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. संविधान सभा के किस नेता ने संवैधानिक उपायों के अधिकारों को “भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा” माना है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. A, B से 3 साल बड़ा है और C से 3 साल छोटा है, जबकि B और D जुड़वाँ हैं, D से C की आयु कितनी अधिक है ?
(A) 6
(B) 3
(C) 2
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

7. समरूपता पूर्ण कीजिए :
पक्षी : मछली : : हवाई जहाज : ?
(A) नाव
(B) जहाज
(C) पनडुब्बी
(D) मगरमच्छ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से कौन सा दिसंबर 2021 तक अंतरिक्ष में भारत के पहले मानवी मिशन परियोजना का नाम है ?
(A) गगनयान परियोजना
(B) मंगलयान परियोजना
(C) चंद्रयान परियोजना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. गाँधी शांति पुरस्कार – 2018 से किसे सम्मानित किया गया था ?
(A) विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी को ग्रामीण विकास, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के विकास के लिए
(B) अक्षय पात्र फाउण्डेशन को भारत भर में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए
(C) कुष्ठ रोग उन्मूलन में उनके योगदान के लिए जापान के योहेई ससकावा को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. एक प्रारूपिक ध्वनि संकेत की बैंडचौड़ाई होती है।
(A) 3 KHz
(B) 3 GHz
(C) 4 KHz
(D) 4 GHz

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

11. हरियाणा नगरपालिका निगम कहाँ स्थित है ?
(A) सिरसा
(B) अंबाला
(C) भिवानी
(D) पानीपत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. प्रतापगढ़ फार्म कहाँ स्थित है ?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) फतेहाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. समतल 2x — y + 4z = 5 और 5x – 2.5y + 10z. = 6 किस तरह है ?
(A) y-अक्ष का प्रतिच्छेद करते हैं
(B) एक दूसरे के समानांतर है
(C) एक दूसरे के लंबवत है
(D) (0, 0, 5/4) से गुजरते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. श्रृंखला पूर्ण कीजिए :
2, 4, 16, 128, ?
(A) 2046
(B) 2045
(C) 2041
(D) 2048

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

15. यदि (आने वाला) कल के बाद का दिन शनिवार है, तो (बीते हुए) कल के दिन से तीन दिन पहले क्या था ?
(A) गुरुवार
(B) सोमवार रात
(C) रविवार
(D) शनिवार

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

16. स्प्रिंग में संग्रहित लोचदार स्थितिज ऊर्जा क्या है, जहाँ बल नियतांक k है ?
(A) ½ kx2
(B) ½ kx
(C) ½ mv2
(D) ½ mv

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

17. भारत का वह राज्य कौन-सा था जहाँ पर पंचायत चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहली बार इस्तेमाल किया गया था ?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. अगर ‘<’ का मतलब ‘-’, ‘>’ का मतलब ‘+’, ‘=’ का मतलब ‘x’ और ‘$’ का मतलब ‘÷’ है, तो 27 > 81 $ 9 <6 का मान क्या है ?
(A) 36
(B) 33
(C) 6
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

19. समरूपता पूर्ण कीजिए :
नाटक : निर्देशक : : समाचार-पत्र : ?
(A) प्रबंधक
(B) संपादक
(C) मालिक
(D) स्तंभ लेखक

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

20. फेल्गु टैंक, एक पर्यटन स्थल कहां पर स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) कैथल
(D) भिवानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Haryana SSC Clerk Question Paper 21 Sep 2019 (With Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 21 September 2019 को आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 21 September 2019 (Evening Shift) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set No – Q

Click Here To Download Official Answer Key 21 Sep 2019 (Evening Shift)

Read Also..

Haryana SSC Clerk Question Paper – 2019 (Answer Key)

 

1. पायथन में कौन-सा आँकड़ा प्रकार गैरक्रमित और परिवर्त्य है ?
(A) सिक्वेंस
(B) मैपिंग
(C) सेट्स
(D) ट्यूपल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विवाह समारंभ में कौन-सा नृत्य मुख्यतः किया जाता है ?
(A) धमाल नृत्य
(B) गूग्गा नृत्य
(C) घोड़ी नृत्य
(D) गंगोर पूजा नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. एक समानांतर चतुर्भुज का आयतन क्या होगा जिसका सह टर्मिनल किनारों के साथ वैक्टर = 2i +j-3k, = i + j + 2k और = i – 2j + 3k है ?
(A) 12 घन इकाईयाँ
(B) 42 घन इकाईयाँ
(C) 32 घन इकाईयाँ
(D) 22 घन इकाईयाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. यदि एक विद्युत धारा लूप, विद्युत I को N घुमाव से ले जाता है और विद्युत द्वारा ग्रहण किया गया क्षेत्र A है, तो चुंबकीय द्विध्रुवीय गति किसके द्वारा दी जाती है ?
(A) m = A/NI
(B) m = NIA
(C) m = IA
(D) m = I/NA

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. वह शब्द युग्म चुनिए जो दिए गए युग्म द्वारा दर्शाए गए संबंध को दिखाते हैं।
कोशिका : कोशिकाविज्ञान ::
(A) कृमि : पक्षिविज्ञान
(B) कीट : कीटविज्ञान
(C) रोग : शरीरविज्ञान
(D) ऊतक : आकृतिविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सीमा आयोग का गठन कब हुआ था, जब पंजाब और हरियाणा को अलग करने का निर्णय लिया गया था ?
(A) अक्टूबर 1965
(B) दिसंबर 1941
(C) मई 1975
(D) जनवरी 1951

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. यदि वर्ग के द्वारा एट्रीब्यूट और विधि एट्रीब्यूट समान व्यापकता में हैं, तो डाटा एट्रीब्यूट ______ को दिए जाएंगे।
(A) निम्न प्राथमिकता
(B) कोई प्राथमिकता नहीं
(C) समान प्राथमिकता
(D) उच्च प्राथमिकता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. हरियाणा विधान सभा का पहिला सभापती कौन था ?
(A) ईश्वर सिंघ
(B) शान्नो देवी
(C) कुलदीप शर्मा
(D) मनफूल सिंघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. वह शब्द युग्म चुनिए जो दिए गए युग्म द्वारा दर्शाए गए संबंध को दिखाते हैं।
सिर की खाल : बाल ::
(A) नाखून : नाखूनपॉलिश
(B) पृथ्वी : घास
(C) गृह : पशु
(D) फर : टोपी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. हरियाणा लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) पंचकुला
(C) सोनीपत
(D) गुरुग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है ?
(A) SAK
(B) dBASE
(C) PostgreSQL
(D) FoxPro

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. लाला लाजपत राय ने स्वदेशी आंदोलन में किस जिले से सक्रिय रूप से भाग लिया था ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) सोनीपत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से किस विषय पर केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों कानून बना सकते हैं ?
(A) राज्य सूची विषय
(B) समवर्ती सूची विषय
(C) केंद्रीय सूची विषय
(D) अवशिष्ट विषय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. बेपी कोलम्बो मिशन में निम्नलिखित में से कौन-सी अंतरिक्ष एजेंसी शामिल है, एक मानव रहित अंतरिक्ष यान जो दो एषणी को बुध की कक्षा में ले जाता है ?
(A) NASA और यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसियाँ
(B) यूरोपियन और जापान अंतरिक्ष एजेंसियाँ
(C) ISRO और NASA
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. 1984 में हरियाणा की सबसे लोकप्रिय फिल्म निम्नलिखित में से कौन-सी थी, जिसके गीत सर्वाधिक प्रचलित हैं ?
(A) लम्बरदार
(B) लाडो
(C) धन पराया
(D) चन्द्रावल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. बीज बचाओ आन्दोलन पहले कहाँ शुरू हुआ ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) वेस्ट बंगाल
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. नारनौल क्षेत्र के तीन ओर किस प्रदेश की सीमाएँ लगती
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. यदि α का अर्थ +, β का अर्थ -, γ का अर्थ x, θ का अर्थ ÷ तो 30 θ 10 γ 5 α 10 β 20 है
(A) 10
(B) 5
(C) 3
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. एक समूह (G, *) का अरिक्त उपसमुच्चय H है, इसे उपसमूह कहा जाता है, यदि
(A) H ⊆ G और (H, *) एक समूह है
(B) विनिमेय और साहचर्य विधि H में हैं
(C) H ⊆ G
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए नीचे दिए गए आरेखा का अध्ययन करें।

HSSC Clerk EXAM Paper 2019

उपरोक्त आकृति में त्रिकोण गाँवों में महिलाओं को दर्शाता है। वर्ग बेरोजगार महिलाओं को दर्शाता है और वृत्त शिक्षित महिलाओं को दर्शाता है। गाँवों में शिक्षित नौकरीपेशा महिलाएँ कौन-सा आकृति दर्शाता है ?
(A) E
(B) F
(C) D
(D) G

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!