Haryana Police Constable Female Exam Answer Key

Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 19 September 2021 द्वितीय पाली में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 19 September 2021 Second Shift. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2021 Exam Question Paper With Official Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Paper Set – X25
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 19 September 2021 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

Download Official Answer Key – 

Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Haryana Police Constable (Female) 2021 

Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper 19 Sep 2021
Evening Shift (Official Answer Key)

1. 1337-1453 के दौरान 100 वर्षीय युद्ध के बीच हुआ।
(A) रूस-इंग्लैंड

(B) रूस-फ्रांस
(C) इंग्लैंड-फ्रांस
(D) इंग्लैंड-अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रक्त की सभी कोशिकाओं में सबसे प्रचुर मात्रा में क्या होते हैं ?
(A) न्यूट्रोफिलस
(B) एरिथ्रोसाइट्स
(C) थ्रोम्बोसाइट्स
(D) ल्यूकोसाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. दो जहाज एक लाइटहाउस के दोनों ओर समुद्र में तैर रहे है। जहाज से लाइटहाउस के शीर्ष का उन्नति कोण क्रमशः 30° और 45° है। यदि लाइटहाउस 100 मीटर ऊंचा हा तो दोनों जहाजों के बीच की दूरी कितनी है ?
(A) 200 मी
(B) 173 मी
(C) 273 मी
(D) 300 मी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एक चित्र के दर्शनीय प्रस्तुतिकरण में जर्मेनिया ने शाहबलूत के पत्तों का एक मुकुट पहना हुआ है, जर्मन शाहबलूत ___ के लिए आता है।
(A) समृद्ध विरासत
(B) विविधता
(C) वीरता
(D) देशभक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. 4 महिलाएँ A,B,C और D तथा 4 पुरुष E, F, G और H एक वृत्ताकार टेबल के चारों ओर एक दूसरे को मुख करके बैठे हैं । कोई दो महिला या पुरुष साथ-साथ नहीं बैठे है । C, G और E के बीच बैठी है और उसका मुख D की ओर है । F, G की ओर मुख करके D और A के बीच बैठा है। H, B के दाएँ ओर है। A के बाएँ ओर कौन बैठा है ?
(A) E

(B) H
(C) G
(D) F

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. तीन अनभिनत सिक्कों को उछाला जाता है, अधिक से अधिक दो शीर्ष प्राप्त होने की प्रायिकता क्या होगी ?
(A) ⅞
(B) ¼
(C) ⅜
(D) ¾

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. आँख के समायोजन की शक्ति आयु बढ़ने के साथ सामान्यत: घटती है। यह स्थिति _____ कहलाती है।
(A) दृष्टिवैषम्य
(B) दूरदृष्टिदोष
(C) निकटदृष्टिदोष
(D) जरादूरदृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. पंजाब से अलग होने पर हरियाणा में केवल ____ पुलिस रेंज थे।
(A) छह
(B) शून्य
(C) दो
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. प्रशा की शुरुआत पर 1834 में बनी कस्टम यूनियन का नाम जिससे अधिकांश जर्मन राज्य जुडे
(A) जोलवेरिन
(B) नेशनल एसेंब्लि
(C) नेशनल गार्ड्स
(D) एस्टेट जनरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. एक बल्लेबाज 110 रन बनाता है, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। विकेटों के बीच दौड़कर वह अपने कुल रनों का कितना प्रतिशत रन बनाता है ?
(A) 55%
(B) 54 6/11%
(C) 45%
(D) 45 5/11%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. एक परीक्षा में रमा का स्थान शीर्ष से 16 वाँ और नीचे से 15 वाँ है, कक्षा में कुल कितने छात्र हैं ?
(A) 33
(B) 30
(C) 32
(D) 31

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. वह चुनाव प्रणाली जिसमें वह अभ्यर्थी जो अन्यों से आगे रहता है, जो सबसे पहले विजय पद को पार करता है, विजेता कहलाता है
(A) द्विदलीय प्रणाली
(B) अनेकत्व प्रणाली
(C) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
(D) प्रत्यक्ष लोकतंत्र प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. गुर्दे के खराब होने से रक्त में यूरिया का संचय हो सकता है, इसे क्या कहा जाता है ?
(A) लार्डोसिस
(B) यूरेमिया
(C) डायलिसिस
(D) यूरिकोमिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. वह युक्ति जो एक परिपथ में एक विद्युत की उपस्थिति की जाँच कर सके
(A) डायोड
(B) वोल्टमीटर
(C) प्रतिरोधक
(D) गैल्वनोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. किस मामले में पुलिस किसी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है ?
(A) जब अदालत में उसकी उपस्थिति सुनिश्चित हो जाती है
(B) कोई व्यक्ति जब कोई असंज्ञेय अपराध करता है
(C) 7 साल से कम अवधि का कारावास युक्त दंडनीय अपराध किया है
(D) 7 साल से अधिक अवधि का कारावास युक्त दंडनीय अपराध किया है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी मंच “आर्मी 2021” का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) गुरुग्राम, हरियाणा
(B) कुबिंका, मॉस्को
(C) रत्नपुत्र, सबरागमुवा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. हरियाणा में कितने जिला जेल हैं ?
(A) 16
(B) 13
(C) 15
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. किस वायसराय ने निर्वाचित स्थानीय सरकारी निकायों के निर्माण की पहल की?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड रिपन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. _____ डेटा की सबसे छोटी इकाई है जिसे कंप्यूटर प्रदर्शित कर सकता है।
(A) शब्द
(B) बिट
(C) निबल
(D) टेबल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 19 September 2021 प्रथम पाली में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 19 September 2021 First Shift. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2021 Exam Question Paper With Official Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Paper Set – K
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 19 September 2021 (Morning Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

Download Official Answer Key – 

Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Haryana Police Constable (Female) 2021 

Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper 19 Sep 2021
Morning Shift
(Official Answer Key)

1. ‘भारतीय जीवविज्ञान आँकड़ा केंद्र (IBDC)’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करो।
I. यह भारत में जीवविज्ञान का प्रथम राष्ट्रीय कोष है।
II. यह क्षेत्रीय जैवप्रौद्योगिकी केंद्र (RCB), फरीदाबाद मैं राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC), भारत के साथ सहयोग में स्थापित किया जा रहा है।
निम्न में से सही विकल्प चुनें:
(A) कथन I और II दोनों सही हैं

(B) केवल कथन I सही है
(C) कथन I और II दोनों गलत है
(D) केवल कथन I सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. फोल्डर के सभी फाइलों का चयन करने के लिए आप ___ कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं।
(A) Ctrl + Shift + A
(B) Ctrl + A
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + Shift + B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. दिए गए दो कथनों को सत्य मानते हुए सही विकल्प का चुनाव करें।
कथन:
1. कुछ शिक्षक विद्यार्थी हैं।
2. सभी विद्यार्थी लड़कियाँ हैं ।
निष्कर्ष :
I. सभी शिक्षक लड़कियां हैं।
II. कुछ लड़कियां शिक्षक हैं।
III. कुछ लड़कियाँ विद्यार्थी हैं।
IV. सभी विद्यार्थी शिक्षक हैं।
(A) सभी अनुसरण करते हैं
(B) केवल I अनुसरण करता है
(C) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(D) केवल I, II, III अनुसरण करते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. केसरा राम ने अपने लघु कहानियों के किस संकलन हेतु 2020 का “पंजाबी साहित्य के लिए घहन पुरस्कार” जीता है ?
(A) रानी टाट
(B) जकारी
(C) जननी पौड़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारतीय सरकारी एजेंसी जो आपराधिक आँकडों को एकत्रित करने और विश्लेषित करने के लिए उत्तरदायी है
(A) उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो

(B) राष्ट्रीय स्वचालित अंगुलिछाप पहचान प्रणाली
(C) राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. पाँच वर्ष पूर्व, विनय की आयु, विकास की आयु के ⅓ थी और विनय की आयु अब 17 वर्ष है । विकास की वर्तमान आयु है
(A) 36 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 51 वर्ष
(D) 41 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. वायरलेस नेटवर्क में, हब फंक्शन को वायरलेस राउटर द्वारा किया जाता है, कभी-कभी इसे _____ कहा जाता है।
(A) मॉडेम
(B) बेस स्टेशन
(C) अडैप्टर
(D) स्विच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ______ बिट्स की अधिकतम संख्या है, जिसे एक माइक्रोप्रोसेसर एक बार में प्रोसेस कर सकता है।
(A) घड़ी की गति
(B) शब्द का आकार
(C) डेटा का आकार
(D) मेमोरी का आकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. हरियाणा महिला विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) नेहा गोयल
(B) बबीता फोगाट
(C) विनेश फोगाट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. _____ आसानी से समझे जाने योग्य डोमेन नामों को आई.पी, पतों में अनूदित करता है।
(A) होस्टिंग कंपनी
(B) आई.पी. सर्वर
(C) डोमेन नाम सर्वर (डी.एन.एस.)
(D) इंटरनेट सेवा प्रदाता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. यदि + का अर्थ ×, – का अर्थ +, × का अर्थ – और ÷ का अर्थ + है, तो 9 + 8 ÷ 8 – 49 = ?
(A) 26
(B) 65
(C) 11
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. हरियाणा पुलिस का आदर्श वाक्य है.
(A) सेवा ही लक्ष्य
(B) सेवा सुरक्षा सहयोग
(C) परित्राणाय साधूनाम
(D) सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस नए विभाग का गठन हुआ ?
(A) खाद्य एवं औषधि प्रशासन
(B) नागरिक संसाधनों की सूचना
(C) मुख्य विद्युत निरीक्षक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. जयेश की उम्र अनिल से उतनी ही कम है जितनी प्रशांत से अधिक है। यदि अनिल और प्रशांत की उम्र का योग 48 वर्ष है, तो जयेश की उम्र कितनी है?
(A) 30 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।
देश : राष्ट्रपति : : राज्य : ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) लेफ्टिनेंट
(D) राज्यमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. ____ एक विशेष प्रकार की मेमोरी है, जो RAM और ROM दोनों की तरह काम करती है।
(A) फ्लैश मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) सेकेंडरी मेमोरी
(D) रजिस्टर मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के इस जिले का साक्षरता दर सर्वाधिक है
(A) गुरुग्राम
(B) भिवानी
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकूला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. 105, 85, 60, 30, 0, -45, -90 में गलत पद चुनिए ।
(A) 60
(B) 0
(C) -45
(D) 85

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. नए ब्रिटेन का प्रतीक – ब्रिटिश ध्वज
(A) ताएगुकगि
(B) यूनियन जैक
(C) मेपल लीफ फ्लैग
(D) ओल तोरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. हरियाणा पुलिस _______ हरियाणा सरकार के अंतर्गत आती है।
(A) जनसंबंध विभाग
(B) गृह विभाग
(C) सामाजिक कल्याण विभाग
(D) वित्त विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Haryana Police (Female) Constable Exam 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 18 September 2021 में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 18 September 2021. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — U
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 18 September 2021 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

Download Official Answer Key – 

Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Haryana Police Constable (Female) 2021 

Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper 2021
Evening Shift (Official Answer Key)

1. हरियाणा का कौन-सा जिला ‘दरी बनाने का केंद्र’ कहा जाता है ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) गुरुग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. प्रकाश एक पतली परत जैसी संरचना के माध्यम से आँख में प्रवेश करता है, इसे ______ कहते हैं।
(A) कॉर्निया
(B) रेटीना
(C) ऑप्टिक तंत्रिका
(D) आइरिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. हरियाणा राज्य पुलिस में हैं
(A) (B) और (C) दोनों
(B) राज्य अपराध जाँच विभाग
(C) राज्य आसूचना विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. एक टोकरी में रखे फूल हर एक मिनट दो गुणा हो जाते हैं और टोकरी एक घंटे में भर जाता है। कितने मिनट में टोकरी 1/32 भाग भरा था ?
(A) 55 मिनट

(B) 32 मिनट
(C) 45 मिनट
(D) 12 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. मोहम्मद घोरी ने तरावड़ी के दूसरे युद्ध में _______ को हराया।
(A) इब्राहिम लोदी
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) अकबर
(D) बाबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि किसी पाइप का क्रॉस-सेक्शन एरिया बढ़ाया जाता है, तो द्रव के प्रवाह की गति
(A) घटेगी
(B) समान रहेगी
(C) शून्य हो जाएगी
(D) बढ़ेगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. _____ पैरालिम्पिक खेलों में एक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी।
(A) सरोजिनी गुप्ता
(B) दीपा मलिक
(C) दीपा फोगाट
(D) साइना नेहवाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. नीली-रावी _____ की नस्ल है।
(A) बकरी
(B) गाय
(C) भैंस
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से कौन भारत की विदेश मंत्री बनने वाली दूसरी महिला थी ?
(A) सुष्मा स्वराज
(B) गीता फोगाट
(C) मानुषी छिल्लर
(D) इंदिरा गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. वारंट का अर्थ है
(A) न्यायालय द्वारा जारी एक गिरफ्तारी आदेश
(B) साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश
(C) गवाह के रूप में उपस्थित होने का आदेश
(D) न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने का नोटिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. यदि सुनीता, सीमा और रीना से लंबी है। रीना, राधा और गौरी से छोटी है, बीना, राधा से लंबी और सुनीता से छोटी है, सुनीता सबसे लंबी नहीं है और रीना सबसे छोटी नहीं है, तो सबसे लंबा कौन है ?
(A) सीमा
(B) बीना
(C) गौरी
(D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. BPRD का पूर्ण रूप है
(A) बैच ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डिपार्टमेण्ट
(B) ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डेवेलपमेण्ट
(C) बोर्ड ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डेवेलपमेण्ट
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. _____ एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र तक सीमित होता है, सामान्यतः अपेक्षाकृत थोडे स्टेशनों तक ही होता है।
(A) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
(B) इंटरनेट
(C) मेट्रोपॉलीटन एरिया नेटवर्क (MAN)
(D) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. Y, W का भाई है; X, W की पुत्री है; E, Y की बहन है, 2, X का भाई है। Z का चाचा कौन है ?
(A) E
(B) X
(C) W
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. यदि 5 अंकों की सबसे छोटी संख्या में से 3 अंकों की सबसे बड़ी संख्या को घटाया जाए, तो शेष कितना होगा?
(A) 9000
(B) 90001
(C) 1
(D) 9001

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. हरियाणा की विधान सभा में कुल कितनी सीट है?
(A) 90
(B) 77
(C) 77
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. एक स्प्रेडशीट में, सब कुछ छोटे भंडारित रहता है जो _____ कहलाते है।
(A) स्तंभ (कॉलम)
(B) बैनर
(C) सेल
(D) पंक्तिया (रो)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. वृक्क द्वारा प्रति मिनट निर्मित निस्पंद की मात्रा कहलाती है।
(A) दूरस्थ निस्यंदन दर
(B) हेन्ले की लूप निस्यंदन दर
(C) गुच्छ (ग्लोमेरुलार) निस्पंदन दर
(D) निकटवर्ती निस्यंदन दर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. यह नदी कालेसर घन के निकट हरियाणा में प्रवेश करती है
(A) घग्गर
(B) यमुना
(C) साहिबी
(D) मार्कडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ______ कम आयु के व्यक्ति को उसके अपराध के लिए दंडित नहीं किया जाता।
(A) 7 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 21 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Haryana Police Constable (Female) Exam 28 Aug 2016 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 28 August 2016 में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 28 August 2016. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2016 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — B
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 28 August 2016 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper
28 August 2016 Evening Shift
(Official Answer Key)

1. पृथ्वी की अपनी काल्पनिक धुरी पर एक बार की घूर्णन अवधि कितनी है?
(1) 24 घंटा 37 मिनट 23 सेकेंड
(2) 24 घंटा
(3) 23 घंटा 56 मिनट 4 सेकेंड
(4) 23 घंटा 52 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. वित्त आयोग अपनी सिफारिशें किसको सौंपता है?
(1) वित्त मंत्री
(2) योजना आयोग
(3) संसद
(4) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. लाल मिट्टी सामान्यतया निम्नलिखित में से किन राज्यों में पाई जाती है?
(1) पंजाब एवं राजस्थान
(2) हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा
(3) राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश
(4) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया कब राज्य स्वामित्व का संस्थान बना?
(1) 1956
(2) 1952
(3) 1950
(4) 1949

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. भारत का संविधान तैयार करने के लिए गठित संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष कौन था?
(1) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल
(3) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(4) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. समवर्ती सूची में किसी विषय पर केन्द्र एवं राज्य के बीच कानून में द्वन्द्व होने की स्थिति में
(1) जो कानून पहले पारित हुआ वह प्रभावी रहेगा।
(2) राज्य का कानून प्रभावी रहेगा।
(3) केन्द्र का कानून प्रभावी रहेगा।
(4) दोनों कानून निष्प्रभावी रहेंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(1) रामकृष्ण परमहंस
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) स्वामी विवेकानन्द
(4) शंकराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. खजुराहो में मंदिरों का निर्माण किसने कराया था?
(1) परमार वंश के राजाओं ने
(2) छत्रसाल ने
(3) चन्देल वंश के राजाओं ने
(4) राजा भोज ने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. दक्षिण भारत में चोल राजवंश का संस्थापक कौन था?
(1) करिकाल
(2) परान्तक
(3) राजराजा
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. अजन्ता-एलोरा की सुप्रसिद्ध गुफाओं में धर्म से संबंधित मूर्तियाँ तथा भित्ति चित्र मिलती हैं?
(1) हिन्दू धर्म
(2) बौद्ध धर्म
(3) जैन धर्म
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. टमाटर में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
(1) विटामिन बी
(2) विटामिन डी
(3) विटामिन सी
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. किस प्रक्रिया से लालटेन या लैम्प की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है?
(1) बलाघूर्ण से
(2) कोशिकत्व से
(3) पृष्ठ तनाव से
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. सूर्य का प्रकाश किस प्रक्रिया से पृथ्वी पर पहुँचता है?
(1) चालन
(2) संवहन
(3) विकिरण
(4) विसरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है
(1) वायु में
(2) पानी में
(3) लोहे में
(4) निर्वात में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. पौधों में क्लोरोफिल मुख्यतः पाया जाता है?
(1) जड़ में
(2) फल में
(3) पत्तियों में
(4) तने में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
(1) आनंद
(2) लुधियाना
(3) करनाल
(4) हिसार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. भूदान आन्दोलन शुरू हुआ
(1) अप्रैल 1951 को
(2) मार्च 1950 में
(3) अक्टूबर 1952 को
(4) अप्रैल 1949 में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. मधुमक्खियों का पालन कहलाता है
(1) पीसीकल्चर
(2) सेरीकल्चर
(3) टिशू कल्चर
(4) एपीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. ‘पंत सम्राट’ प्रजाति है ।
(1) टमाटर की
(2) आलू की
(3) बैंगन की
(4) पातगोभी की

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति गेहूँ की नहीं है?
(1) सुजाता
(2) क्रान्ति
(3) सोनालिका
(4) कंचन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Haryana Police Constable (Female) Exam – 30 December 2018 (Answerkey)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 30 December 2018 को प्रथम पाली (First Shift 10 AM to  12 PM) में आयोजित Haryana Police Female Constable Exam 2018 का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

पद (Post)  — हरियाणा पुलिस महिला सिपाही (Haryana Police Female Constable) 
परीक्षा आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 30- Dec – 2018 (10:30 AM to 12 PM) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

 

HSSC Police Constable (Female) Exam Paper – 2018 (Answer Key)

 

1. पूरे राष्ट्र में पंचायत राज और नगरपालिका संस्थाओं के संरचनाओं में समानता लाने वाला संशोधन है।
(A) 74 और 77
(B) 73 और 74
(C) 76 और 42
(D) 21 और 61

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. संस्थाओं के भीतर आंतरिक संप्रेषण _______ के माध्यम से किया जाता है।
(A) WAN
(B) LAN
(C) MMS
(D) EBB

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

3. वह शब्द चुनिए जो समूह में अन्य शब्दों से सबसे कम मिलता है।
(A) ओथेल्लो
(B) किंग लीयर
(C) ओलिवर ट्विस्ट
(D) मैकबेथ

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. गुरुद्वारा धमतान साहिब _______ की स्मृति में बनाया गया।
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु नानक
(C) गुरु तेग़ बहादुर
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. एक अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु फोकस से d1 दूरी पर रखी गई है और वास्तविक प्रतिबिंब d2 दूरी पर बनता है । तो दर्पण की फोकल लंबाई है।
(A)

(B) d1d2
(C)
(D) 

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

6. निम्नलिखित में से किस राज्य का निजी संविधान है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) नागालैंड
(C) कर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में एक विश्व विरासत स्थल नहीं है ?
(A) अहमदाबाद नगर
(B) स्मारकों का हंपी समूह
(C) बेलूरु – हलेबीडू स्थल
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. फरल ग्राम में फाल्गू उत्सव ______ पर होता है।
(A) निर्जल एकादशी
(B) सोमवती अमावस्या
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. हरियाणा विधानसभा के वर्तमान स्पीकर कौन है ?
(A) अभय सिंह चौटाला
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) कंवर पाल गुज्जर
(D) संतोष यादव

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. _____ बिलियन कैरेक्टर्स को दर्शाता है।
(A) मेगाबाइट्स
(B) किलोबाइट्स
(C) टेराबाइट्स
(D) गिगाबाइट्स

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

11. बैसाखी सामान्यतः ______को मनाते हैं।
(A) 14 अप्रैल
(B) 25 अप्रैल
(C) 1 मई
(D) 31 दिसंबर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12. 400 लोगों के एक सर्वेक्षण में, 100 लोगों को सेब का रस पसंद है, 150 को नारंगी का रस पसंद है और 75 को दोनों का रस पसंद है। न तो सेब, नहीं नारंगी का रस पसंद करने वाले लोगों की संख्या है।
(A) 100
(B) 250
(C) 175
(D) 225

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. वह व्यक्ति जिसे सर्वमान्यता से आधुनिक चीन का संस्थापक माना जाता है।
(A) सन-यत-सेन
(B) गौमिनटॅग
(C) माओ-ज़िडाँग
(D) डेंग ज़ियाओपिंग

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

14. एशियाई शेर के लिए विश्व का केवल एक आवास निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान में है ?
(A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(B) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(C) मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

15. कंस्ट्रक्टर ______ हेतु प्रयुक्त होते हैं।
(A) आँकड़े बनाने
(B) वस्तु आरंभ करने
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) नहीं (B)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

16. प्रथम ‘n’ प्राकृतिक संख्याओं का माध्य है।
(A)
(B) 
(C) 
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

17. 22 जनवरी 2015 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ हरियाणा के निम्नलिखित में से किस शहर में शुरू की ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पानीपत
(C) चंड़ीगढ़
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

18. एक चुंबकीय क्षेत्र के समानांतर रखी हुई एक चुंबकीय सुई को 60° घुमाने के लिए W इकाई कार्य की आवश्यकता है। सुई को इसी स्थिति में बनाए रखने के लिए वांछित आघूर्ण बल है।
(A)

(B)
(C) W
(D) 2W

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

19. राहुल ने आनंद से कहा, “कल मैंने मेरी नानी की बेटी के एकलौते भाई को हराया।” राहुल ने किसे हराया ?
(A) पुत्र
(B) मामा
(C) भाई
(D) चचेरा भाई

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. गणगौर ___देवी के सम्मान में मनाया जाता है।
(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) गौरी
(D) राधा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

error: Content is protected !!