हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 31 Dec, 2022 को HSSC Dark Room Attendant (डार्क रूम अटेंडेंट) की परीक्षा का आयोजन किया गया। यहाँ पर 31 दिसम्बर, 2022 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया, इस प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है।
HSSC Dark Room Attendant Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 31 December, 2022. Here the question paper held in the Second Shift on December 31, 2022 has been available along with the answer key.
Post Name | HSSC Dark Room Attendant |
Organized by |
HSSC (Haryana Staff Selection Commission) |
Exam Date |
31 December, 2022 |
Number of Questions |
100 |
HSSC Dark Room Attendant Exam 2022
(Answer Key)
1. निम्न में से कौन-सा एंजाइम, अपने 5 – न्यूक्लिएज गतिविधि द्वारा आर०एन०ए० प्राइमर को हटा देता है ?
(A) डी० एन०ए० पॉलिमरेज III
(B) आर०एन०ए० पॉलिमरेज
(C) डी० एन०ए० पॉलिमरेज I
(D) डी० एन०ए० पॉलिमरेज II
Show Answer/Hide
2. निम्न में से ‘डेवलपर सॉल्यूशन’ के रूप में किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) बेरियम सल्फाइट
(B) सोडियम सल्फाइट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) पोटेशियम सल्फाइट
Show Answer/Hide
3. एक डार्करूम कर्मचारी एक नई योजना के बारे में शिकायत करता है जो उसे डार्करूम में लंच करने से प्रतिबंधित करता है। यह योजना क्यों लागू की गई ?
(A) विकसित फिल्म पर शिल्पकृति पाये जा रहे थे
(B) कमरे को बहुधा सफाई की आवश्यकता थी
(C) बिजली के झटके से बचने के लिए
(D) स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए
Show Answer/Hide
4. निरापद प्रकाश आलोक के संसर्ग में फिल्म के अत्यधिक एक्सपोज़र का परिणाम होगा
(A) ओवरएक्सपोज़र
(B) अंडरएक्सपोज़र
(C) फॉग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. X-ray को ________ द्वारा विलेपित एक प्लेट पर अंकित किया जाता है।
(A) सिल्वर हैलाइड
(B) कॉपर हैलाइड
(C) आयरन हैलाइड
(D) गोल्ड हैलाइड
Show Answer/Hide
6. डार्करूम में मुद्रित इमेजों के लिए हाइपोक्लियर क्या करता है?
(A) इमेजों को प्रकट करता है
(B) धोने के समय को कम करता है
(C) डेवलपमेंट रोक देता है
(D) इसे प्रकाश से डिसेंसिटाइज करता है
Show Answer/Hide
7. एन्लार्जर के फिल्म कैरियर में अपने फिल्म को रखने का सही तरीका क्या है?
(A) इमल्शन साइड ऊपर
(B) इमल्शन साइड नीचे
(C) इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. डार्करूम रसायनों का सही क्रम क्या है ?
(A) डेवलपर, स्टॉप, फिक्स, हाइपोक्लियर, पानी
(B) डेवलपर, स्टॉप, पानी, फिक्स, हाइपोक्लियर
(C) स्टॉप, डेवलपर, पानी, फिक्स, हाइपोक्लियर
(D) डेवलपर, फिक्स, स्टॉप, पानी, हाइपोक्लियर
Show Answer/Hide
9. किसी डार्करूम में ‘लोडिंग बेंच’ एवं ‘फिल्म बॉक्सेज’ को किस ओर रखा जाता है ?
(A) गीली ओर
(B) नजदीकी दरवाजे की ओर
(C) फर्श सतह पर
(D) सूखी ओर
Show Answer/Hide
10. महात्मा गाँधी ने किस आश्रम से ‘दांडी यात्रा’ की शुरुआत की ?
(A) साबरमती
(B) सेवाग्राम
(C) पवनार
(D) रामानंदिया
Show Answer/Hide
11. भारत में राष्ट्रीय जल-संसाधन परिषद् के चेयरमैन कौन हैं ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) जल-संसाधन मंत्री
(C) पर्यावरण एवं वन मंत्री
(D) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
Show Answer/Hide
12. यदि किसी पंचायत को भंग कर दिया जाए, तो चुनाव कितने समय में होना चाहिए?
(A) 1 माह
(B) 3 माह
(C) 6 माह
(D) 1 वर्ष
Show Answer/Hide
13. निम्न में से किस स्थान पर शोम्पेन जनजाति पाए जाते हैं ?
(A) नीलगिरि पर्वत
(B) निकोबार द्वीपसमूह
(C) स्पीति घाटी
(D) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
Show Answer/Hide
14. निम्न में से किसमें सबसे ज्यादा ऊर्जा होती है ?
(A) नीली रोशनी
(B) हरी रोशनी
(C) लाल रोशनी
(D) पीली रोशनी
Show Answer/Hide
15. किसके दर्शन के ‘अद्वैत’ कहा जाता है ?
(A) रामानुजाचार्य
(B) शंकराचार्य
(C) नागार्जुन
(D) वसुमित्र
Show Answer/Hide
16. 2022-23 के केन्द्रीय बजट के अनुसार अगले तीन वर्षों में नई पीढ़ी की कितनी सारी वन्दे भारत ट्रेनों का विकास एवं निर्माण किया जाएगा ?
(A) 300
(B) 400
(C) 200
(D) 450
Show Answer/Hide
17. अपने सैनिकों को पेन्शन प्रदान करने के लिए प्रतिरक्षा मंत्रालय द्वारा कौन-से पोर्टल को चालू किया गया है ?
(A) TAPAS पोर्टल
(B) श्रमशक्ति पोर्टल
(C) डिजिनेस्ट पोर्टल
(D) SPARSH पोर्टल
Show Answer/Hide
18. निम्न में से किस महारत्न कंपनी को प्रतिष्ठित ‘गोल्डेन पीकॉक एन्विरॉन्मेन्ट अवार्ड, 2021’ प्रदान किया गया है ?
(A) GAIL
(B) SAIL
(C) IOCL
(D) PGCIL
Show Answer/Hide
19. निम्न में से कौन ‘द ऑडेसिटि ऑफ होप’ पुस्तक के लेखक हैं?
(A) अल गोर
(B) बिल क्लिंटन
(C) बराक ओबामा
(D) हिलेरी क्लिंटन
Show Answer/Hide
20. लुप्त संख्या ज्ञात करें।
(A) 55
(B) 68
(C) 26
(D) 14
Show Answer/Hide