Border Security Force Head Constable Answer Key 2019 Archives | TheExamPillar

Border Security Force Head Constable Answer Key 2019

BSF Head Constable (RO & RM) Radio Operator & Machine Exam Paper 2019 (Answer Key)

BSF (Border Security Force) द्वारा 22 September 2019 को आयोजित BSF Head Constable (RO & RM) Radio Operator & Machine Exam 2019 की गई थी यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध हैं – 

BSF Head Constable (RO & RM) Radio Operator & Machine Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — BSF Head Constable (RO & RM) 
आयोजक (Organized by) — BSF (Border Security Force)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 22 September 2019  
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

भाग – I : भौतिक विज्ञान

1. इंडक्शन वाट मीटर में टार्क किस कारण होता है?
(A) धारिता धारा
(B) विद्युत – स्थायित्व प्रभाव
(C) हाल प्रभाव
(D) एडी-करेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. दो प्रतिरोध है: R1 = 36 Ω ± 1.890 तथा R2 = 75 Ω ± 3.75 Ω दोनो का योग R1 + R2, सीमित त्रुटि के साथ, है
(A) 111 ᘯ ± 1.8 ᘯ
(B) 111 ᘯ ± 3.75 ᘯ
(C) 111 ᘯ ± 5.55 ᘯ
(D) 111 ᘯ ± 1.95 ᘯ

Show Answer/Hide

Answer – (*)

3. एक चालित डायनमोटीर वाट मीटर के क्वायल का प्रतिरोध होना चाहिए
(A) अत्यन्त कम
(B) कम
(C) उच्च
(D) लगभग शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एक एसी विद्युत परिपथ से जुड़ा मीटर दर्शाता है कि विद्युत धारा 20 A है, तो अधिकतम विद्युत धारा बताइए
(A) 10√2 A
(B) 10/√2 A
(C) 20√2 A
(D) 20 x 1.11 A

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. थर्मोकपल मीटर का इस्तेमाल मापने के लिए होता
(A) केवल दिष्ट धारा
(B) केवल प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों दिष्ट तथा प्रत्यावर्ती धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. किसी द्रव में श्यानता बल और द्रव के प्रवाह के मध्य का कोण होगा :
(A) ℼ/2
(B) ℼ/4
(C) ℼ
(D) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (*)

7. वायु में बादल तैरते रहते है, क्योकि –
(A) श्यानता कम है
(B) श्यानता उच्च है
(C) घनत्व कम है
(D) घनत्व उच्च है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्न में से क्या उष्मा गतिज क्रिया नहीं है?
(A) एन्थेल्पी
(B) किया गया कार्य
(C) गिब्स उर्जा
(D) आन्तरिक उर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. किस प्रक्रिया में उष्मा स्थानान्तरण की दर अधिकतम होती है?
(A) संचालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) उपरोक्त सभी में समान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. एक साइकिल का टायर फट जाता है। यह किस प्रकार की क्रिया है ?
(A) समतापीय
(B) समदाबीय
(C) सम आयतनिक
(D) रूद्धोष्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. किसी गैस का सैम्पल 0°C पर है। इसके तापमान को कितना बढ़ाया जाय कि इसके अणुओं की r.m.s गति दो – गुनी हो जाये।
(A) 273°C
(B) 1092°C
(C) 819°C
(D) 100°C

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. यदि किसी वस्तु को एक उत्तल दर्पण के ध्रुव से 2f पर रखा जाय तो कितना आवर्धन होगा?
(A) -1/3
(B) +2/3
(C) +1
(D) 3/2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. एक अच्छी तरह तराशा हीरा चमकता है, क्योंकि, वह
(A) प्रकाश उत्सर्जित करता है
(B) अधिक घनत्व वाला है
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(D) एक क्रिस्टल है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक लेन्स जिसकी फोकल लेन्थ 50cm है, की शक्ति कितनी होगी?
(A) + 50 D
(B) – 50 D
(C) – 2 D
(D) + 2 D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. तपमान परिवर्तन करने से ध्वनि तरंग के किस गुण में परिवर्तन आयेगा?
(A) तरंग दैर्ध्य
(B) आवृत्ति
(C) आयाम
(D) तीव्रता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. एक डेसिबल का मान है
(A) 1/10 bel
(B) 10 bel
(C) 9/10 bel
(D) 1/9 bel

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. एक S.H.M की आवृत्ति 100Hz है। इसका आवर्त काल होगा
(A) 100 sec
(B) 1 sec
(C) 0.1 sec
(b) 0.01 sec

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. प्रतिध्वनि किस कारण सुनाई देती है?
(A) ध्वनि तरंगो के प्रत्यावर्तन से
(B) ध्वनि तरंगो के आवर्तन से
(C) ध्वनि तरंगो के व्यतिकरण से
(D) अनुनाद से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. रेडियो कार्बन डेटिंग की तकनीक किसकी आयु जानने के लिए होती है।
(A) चट्टान
(B) मिट्टी
(C) फासिल

(D) भवन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. सवंर्धित यूरेनियम के अर्थ है, ऐसा यूरेनियम जिसमें निम्न आइसोटोप सवार्धित हो –
(A) uranium-233
(B) uranium-235
(C) uranium -238
(D) uranium-239

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!