BSF (Border Security Force) द्वारा 22 September 2019 को आयोजित BSF Head Constable (RO & RM) Radio Operator & Machine Exam 2019 की गई थी। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध हैं –
BSF Head Constable (RO & RM) Radio Operator & Machine Exam Paper 2019 With Answer Key.
पद (Post Name) — BSF Head Constable (RO & RM)
आयोजक (Organized by) — BSF (Border Security Force)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 22 September 2019
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100
भाग – I : भौतिक विज्ञान
1. इंडक्शन वाट मीटर में टार्क किस कारण होता है?
(A) धारिता धारा
(B) विद्युत – स्थायित्व प्रभाव
(C) हाल प्रभाव
(D) एडी-करेन्ट
Click To Show Answer/Hide
2. दो प्रतिरोध है: R1 = 36 Ω ± 1.890 तथा R2 = 75 Ω ± 3.75 Ω दोनो का योग R1 + R2, सीमित त्रुटि के साथ, है
(A) 111 ᘯ ± 1.8 ᘯ
(B) 111 ᘯ ± 3.75 ᘯ
(C) 111 ᘯ ± 5.55 ᘯ
(D) 111 ᘯ ± 1.95 ᘯ
Click To Show Answer/Hide
3. एक चालित डायनमोटीर वाट मीटर के क्वायल का प्रतिरोध होना चाहिए
(A) अत्यन्त कम
(B) कम
(C) उच्च
(D) लगभग शून्य
Click To Show Answer/Hide
4. एक एसी विद्युत परिपथ से जुड़ा मीटर दर्शाता है कि विद्युत धारा 20 A है, तो अधिकतम विद्युत धारा बताइए
(A) 10√2 A
(B) 10/√2 A
(C) 20√2 A
(D) 20 x 1.11 A
Click To Show Answer/Hide
5. थर्मोकपल मीटर का इस्तेमाल मापने के लिए होता
(A) केवल दिष्ट धारा
(B) केवल प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों दिष्ट तथा प्रत्यावर्ती धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
6. किसी द्रव में श्यानता बल और द्रव के प्रवाह के मध्य का कोण होगा :
(A) ℼ/2
(B) ℼ/4
(C) ℼ
(D) शून्य
Click To Show Answer/Hide
7. वायु में बादल तैरते रहते है, क्योकि –
(A) श्यानता कम है
(B) श्यानता उच्च है
(C) घनत्व कम है
(D) घनत्व उच्च है
Click To Show Answer/Hide
8. निम्न में से क्या उष्मा गतिज क्रिया नहीं है?
(A) एन्थेल्पी
(B) किया गया कार्य
(C) गिब्स उर्जा
(D) आन्तरिक उर्जा
Click To Show Answer/Hide
9. किस प्रक्रिया में उष्मा स्थानान्तरण की दर अधिकतम होती है?
(A) संचालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) उपरोक्त सभी में समान
Click To Show Answer/Hide
10. एक साइकिल का टायर फट जाता है। यह किस प्रकार की क्रिया है ?
(A) समतापीय
(B) समदाबीय
(C) सम आयतनिक
(D) रूद्धोष्म
Click To Show Answer/Hide
11. किसी गैस का सैम्पल 0°C पर है। इसके तापमान को कितना बढ़ाया जाय कि इसके अणुओं की r.m.s गति दो – गुनी हो जाये।
(A) 273°C
(B) 1092°C
(C) 819°C
(D) 100°C
Click To Show Answer/Hide
12. यदि किसी वस्तु को एक उत्तल दर्पण के ध्रुव से 2f पर रखा जाय तो कितना आवर्धन होगा?
(A) -1/3
(B) +2/3
(C) +1
(D) 3/2
Click To Show Answer/Hide
13. एक अच्छी तरह तराशा हीरा चमकता है, क्योंकि, वह
(A) प्रकाश उत्सर्जित करता है
(B) अधिक घनत्व वाला है
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(D) एक क्रिस्टल है।
Click To Show Answer/Hide
14. एक लेन्स जिसकी फोकल लेन्थ 50cm है, की शक्ति कितनी होगी?
(A) + 50 D
(B) – 50 D
(C) – 2 D
(D) + 2 D
Click To Show Answer/Hide
15. तपमान परिवर्तन करने से ध्वनि तरंग के किस गुण में परिवर्तन आयेगा?
(A) तरंग दैर्ध्य
(B) आवृत्ति
(C) आयाम
(D) तीव्रता
Click To Show Answer/Hide
16. एक डेसिबल का मान है
(A) 1/10 bel
(B) 10 bel
(C) 9/10 bel
(D) 1/9 bel
Click To Show Answer/Hide
17. एक S.H.M की आवृत्ति 100Hz है। इसका आवर्त काल होगा
(A) 100 sec
(B) 1 sec
(C) 0.1 sec
(b) 0.01 sec
Click To Show Answer/Hide
18. प्रतिध्वनि किस कारण सुनाई देती है?
(A) ध्वनि तरंगो के प्रत्यावर्तन से
(B) ध्वनि तरंगो के आवर्तन से
(C) ध्वनि तरंगो के व्यतिकरण से
(D) अनुनाद से
Click To Show Answer/Hide
19. रेडियो कार्बन डेटिंग की तकनीक किसकी आयु जानने के लिए होती है।
(A) चट्टान
(B) मिट्टी
(C) फासिल
(D) भवन
Click To Show Answer/Hide
20. सवंर्धित यूरेनियम के अर्थ है, ऐसा यूरेनियम जिसमें निम्न आइसोटोप सवार्धित हो –
(A) uranium-233
(B) uranium-235
(C) uranium -238
(D) uranium-239
Click To Show Answer/Hide