Barabanki District in Uttar Pradesh Archives | TheExamPillar

Barabanki District in Uttar Pradesh

बाराबंकी जनपद (Barabanki District)

बाराबंकी जनपद का परिचय (Introduction of Barabanki District)

बाराबंकी की स्थिति (Location of Barabanki)

  • मुख्यालय – नवाबगंज (बाराबंकी)
  • पुराना नाम व उपनाम – पूर्वांचल का प्रवेश द्वार, देवा नगरी 
  • मंडल – फौजाबाद 
  • क्षेत्रफल – 4,402 वर्ग किमी 
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में फौजाबाद
    • पश्चिम में सीतापुर
    • उत्तर में – बहराइच एवं गोंडा
    • दक्षिण में अमेठी एवं रायबरेली
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-28C, NH-056, NH-028
  • नदियाँ घाघरा, गोमती, कल्याणी
  • परियोजनाएँ – शारदा नहर

बाराबंकी की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Barabanki)

  • विधानसभा क्षेत्र – 5 (बाराबंकी, हैदरगढ़, राम नगर, दरियाबाद, कुर्सी)
  • लोकसभा सीट – 2 (दरियाबाद, रुदौली(आंंशिक))
  • तहसील – 6 (नवाबगंज, फतेहपुर, रामसनेही घाट, हैदरगढ़, रामनगर, सिरौली ग़ौसपुर)
  • विकासखंड (ब्लाक)   15 (बंकी, मसौली, देवा, हरख, फतेहपुर, हैदरगढ़, दरियाबाद, सूरतगंज, सिद्धौर, पूरे डलई, निन्दूरा, त्रिवेदीगंज, रामनगर, सिरौली, ग़ौसपुर, बनीकोडर)
  • कुल ग्राम 1,845
  • कुल ग्राम पंचायत 1,169
  • नगर पालिका परिषद 2 (बाराबंकी, नवाबगंज)
  • नगर पंचायत – 12

बाराबंकी की जनसंख्या (Population of Barabanki)

  • जनसंख्या – 32,60,699
    • पुरुष जनसंख्या – 17,07,073
    • महिला जनसंख्या – 15,53,626
  • शहरी जनसंख्या – 3,30,803 (10.15%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 29,29,896 (89.85%)
  • साक्षरता दर – 61.75%
    • पुरुष साक्षरता – 70.27% 
    • महिला साक्षरता – 52.34%
  • जनसंख्या घनत्व – 741
  • लिंगानुपात – 910
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 21.96%
  • हिन्दू जनसंख्या – 25,05,444 (76.84%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 7,37,106 (22.61%)
  • इस्लाम जनसंख्या – 4,857 (0.15%)

Population Source – census2011.co.in

बाराबंकी के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Barabanki)

  • धार्मिक स्थल – परिजात वृक्ष, देवा शरीफ, महादेव 
  • प्रसिद्ध स्थल – सिधपुरा 
  • उद्योग बोतलें बनाने के कारखाने, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, चीनी मिल, कृषि आधारित उद्योग, कताई मिल, चावल मिल, तेल मिल, टेराकोटा, चिकनकारी, कालीन व दरी, जरदोज़ी, फैशन फ़िटिंग्स

Notes –

  • बाराबंकी जिले को ‘पूर्वांचल के प्रवेश द्वार’ के रूप में भी जाना जाता है, जिसे कई संतों और साधुओं की तपस्या स्थली होने का गौरव प्राप्त है।
  • बाराबंकी जिला का मुख्यालय दरियाबाद में 1858 ई. तक था, जिसे बाद में 1859 ई. में नवाबगंज में स्थानांतरित कर दिया गया था, जो बाराबंकी का दूसरा लोकप्रिय नाम भी है।
  • महाभारत युग के दौरान, यह ‘गौरव राज्य’ का हिस्सा था और भूमि के इस हिस्से को कुरुक्षेत्र नाम से जाना जाता था।
  • जिला बाराबंकी को दारियाबाद के नाम से जाना जाता था, जिसका मुख्यालय दारियाबाद शहर था,  जिसे मोहम्मद शाह शारिकी की सेना के एक अधिकारी दरिआब खां द्वारा स्थापित किया गया था। यह 1858 ई. तक जिला मुख्यालय बना रहा। 1859 ई. में जिला मुख्यालय को नवाबगंज में स्थानांतरित कर दिया गया था जिसे अब बाराबंकी कहा जाता है।

Read Also :

Related Post ….

 

error: Content is protected !!