Allahabad High Court Group D AnswerKEy Archives | TheExamPillar

Allahabad High Court Group D AnswerKEy

Allahabad High Court Group D (Driver) Exam 2019 (Answer key)

Allahabad High Court द्वारा आयोजित Group D (Driver) 2018-19 की परीक्षा 21 Jan 2019 को सम्पन्न हुई जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC Group D (Driver) के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।

परीक्षा (Exam)  –  Allahabad High Court Group D (Driver)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 21 Jan 2019

कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100

Read Also … 

Allahabad High Court Group D (Driver) Exam 2019
General Study Paper

 

1. P, Q और R में रे 4,200, 4 : 2 : 1 के अनुपात में बाँटे गए । Q का हिस्सा ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹ 1,200

(B) ₹ 2,400
(C) ₹ 600
(D) ₹ 800

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. एक आयताकार हॉल 15 मी. लंबा और 12 मी. चौड़ा है । हॉल के फर्श को ढकने के लिए 30 सेमी की भुजा की कितनी वर्गाकार टाइलों की आवश्यकता होगी ?
(A) 500
(B) 200
(C) 2000
(D) 1800

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. 5 वर्ष पहले, एनी की आयु 8 वर्ष बाद होने वाली उसकी आयु से आधी थी। उसकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए ।
(A) 2 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. दिए गए व्यंजक का मान ज्ञात कीजिए, यदि x = 3, y = – 2 और z = -1 हो ।
4x2y + 3yz – 7xz2
(A) – 78
(B) 57
(C) – 87
(D) 99

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. टीटू के पास केक का 7/9 है । उसने उसमें से 4/9 अपनी बहन को दे दिया। उसके पास कितना बचा है ?
(A) 1/9
(B) 1/3
(C) ⅔
(D) कुछ भी शेष नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. 40 छात्रों की एक कक्षा में, 3/4 हिंदी में उत्तीर्ण हुए, 2/5 अंग्रेज़ी में उत्तीर्ण हुए और 5/8 गणित में उत्तीर्ण हुए । वह विषय ज्ञात कीजिए जिसमें सर्वाधिक छात्र उत्तीर्ण हुए ।
(A) अंग्रेज़ी
(B) गणित
(C) गणित और हिंदी दोनों ही
(D) हिंदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. हल कीजिए :
3/28 – 7/10 + 15/6 – 36/12
(A) – 153/140
(B) 549/420
(C) 153/140
(D) – 153/420

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. सरलीकृत कीजिए :
21.87 + 9.003 – 83.1 + 115.125 – 392.8 – 19 + 65.82
(A) 283.082
(B) – 238.082
(C) 238.082
(D) – 283.082

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. दशमलव रूप में परिवर्तित कीजिए ।

(A) 63.18
(B) 7.5
(C) 16.18
(D) 9.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक आयताकार पार्क की लंबाई और चौड़ाई क्रमश: 125 मीटर और 160 मीटर हैं । पार्क की परिधि ज्ञात कीजिए ।
(A) 570 सेमी
(B) 20,000 मी2
(C) 570 मी
(D) 590 मी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. 784 का वर्गमूल _______ है
(A) 122
(B) 22
(C) 392
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. सरलीकृत कीजिए :
23 + 22 + 23 + 22 + 23 + 22 + 2
(A) 36
(B) 38
(C) 48
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक गोल चूड़ी के घेरे और व्यास के बीच का अंतर 5 सेमी है । चूड़ी की त्रिज्या ज्ञात कीजिए। (π = 22/7 लीजिए)
(A) 1.166 सेमी
(B) 1.616 सेमी
(C) 1.161 सेमी
(D) 1.661 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. रहीम उत्तर की ओर चलता है, फिर अपने दायीं ओर मुड़ता है और फिर दोबारा से दायीं और अंततः बाएँ ओर जाता है । अब वह किस दिशा में चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. एक त्रिकोण PQR के दो कोण 30° और 80° हैं । तीसरा कोण ज्ञात कीजिए ।
(A) 60°
(B) 80°
(C) 50°
(D) 70°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. 2 वर्ष के लिए 4% ब्याज दर पर ₹ 2,000 के मूलधन के लिए साधारण ब्याज की गणना कीजिए ।
(A) ₹ 160
(B) ₹ 180
(C) ₹ 162
(D) ₹ 158

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. गणित में 25 छात्रों में से 72% अच्छे हैं । गणित में कितने अच्छे नहीं हैं ?
(A) 28
(B) 10
(C) 7
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. एक दुकानदार के 2,400 में 80 वस्तुएँ खरीदता है और उन्हें 16% के लाभ पर बेच देता है । एक वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹ 4.80
(B) ₹ 34.80
(C) ₹ 30
(D) ₹ 30.80

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. यदि कोई संख्या 2 और 3 दोनों से भाज्य है, तो यह _____ से भी भाज्य होगी।
(A) 6
(B) 12
(C) 15
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. संख्या रेखा पर 1/2 और 3/4 के बीच की संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) ⅜
(B) ⅘
(C) ⅝
(D) 5/4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Allahabad High Court Group D Exam Paper 2019 (AnswerKey)

Allahabad High Court द्वारा आयोजित Group D 2018-19 की परीक्षा 20 Jan 2019 को सम्पन्न हुई जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे ।  इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC Group D के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।

परीक्षा (Exam)  –  Allahabad High Court Group D
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 20 Jan 2019
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100

Read Also … 

Allahabad High Court Group D Exam 2019 General Study Paper

 

1. भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सी.ई.सी.) कौन हैं ?
(A) ओम प्रकाश रावत
(B) सुनील अरोड़ा
(C) सुभाष सिंह
(D) राघव बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित विकल्पों में से उस शहर का चयन कीजिए जहाँ कुंभ मेला आयोजित किया जाता है ।
(A) जयपुर
(C) भोपाल
(B) वाराणसी
(D) प्रयागराज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भारत में आर.बी.आई. के वर्तमान गवर्नर कौन है ?
(A) वी.वी. चारी
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकांता दास
(D) उर्जीत पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. 2018 में, एम.सी. मैरी कॉम ने विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक _____ स्वर्ण पदक जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया ।
(A) चौथा
(B) छठा
(C) आठवाँ
(D) दसवाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) अमित शाह
(C) राम नाथ कोविंद
(D) प्रणव मुखर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. अगस्त 2018 में निम्नलिखित में से किस भारतीय राजनीतिक नेता की मृत्यु हुई ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) जयललिता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. वर्ष 2018 में उड़ान टिकट बुक करने के लिए IRCTC द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है ?
(A) IRCTC एयर
(B) IRCTC रेलवे
(C) IRCTC टिकट
(D) IRCTC फ्लाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित में से कौन जियो का नेटवर्क प्रदाता है ?
(A) एयरटेल
(B) आइडिया
(C) रिलायंस
(D) वोडाफ़ोन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. बॉलीवुड फ़िल्म “चक दे इंडिया” निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) हॉकी
(B) कबड्डी
(C) गोल्फ
(D) टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर हमें ऊन देता है ।
(A) बिल्ली
(B) कुत्ता
(C) बाघ
(D) भेड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. महात्मा गाँधी का पूरा नाम क्या है ?
(A) मोहनलाल करमचंद गाँधी
(B) मोहनदास करमसिंह गाँधी
(C) मोहनदास करमचंद गाँधी
(D) मदनदास करमसिंह गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. पत्ते की पहचान कीजिए ।

AHC Group D AnswerKey
(A) केले का पत्ता
(B) बरगद का पत्ता
(C) नारियल का पत्ता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. 2018 में कौन-सी टीम ने आई.पी.एल. T20 जीता था ?
(A) राजस्थान रॉयल्स
(B) सनराइज़र्स हैदराबाद
(C) चेन्नई सुपर किंग्स
(D) कोलकता नाइट राइडर्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ताज महल उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) मथुरा
(C) आगरा
(D) अलीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. बैंकिंग क्षेत्र में “एस. बी. आई.” का पूरा रूप क्या है ?
(A) सब्सिडियरी बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) स्टेट बेस ऑफ़ इंडिया
(C) सॉलिड बेस ऑफ़ इंडिया
(D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. भारत के पहले प्रधान मंत्री कौन थे ?
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) इंदिरा गाँधी
(D) सुभाष चंद्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. यू.एस.ए. की मुद्रा यू.एस. ___ है ।
(A) रेन
(B) डॉलर
(C) रुपया
(D) ढाका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. पंकज आडवाणी कौन-से खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) बिलियर्ड्स
(D) निशानेबाज़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भारत के किस राज्य में एकता की प्रतिमा (मूर्ति) स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. एक लीप वर्ष में, फरवरी में _____ होते हैं ।
(A) 30 दिन
(B) 28 दिन
(C) 29 दिन
(D) 31 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!