SSC GD Constable Answer Key

SSC GD Constable Exam Paper 2013 (1st Shift) Set – 1 With Solution

सामान्य हिन्दी

निर्देश – (प्रश्न 76 से 78 तक) : दिये गये मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार विकल्प दिये गये हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प में से एक चुनिए और उत्तर-पत्रिका में काला कीजिए।

76. घाट-घाट का पानी पीना।
(A) अलग-अलग परिस्थितियों का अनुभव होना
(B) विरोध करना
(C) कई स्थानों के पानी की जाँच करना
(D) समझदारी से कार्य करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. जैसीकरनी वैसी भरनी
(A) कर्म के अनुसार फल प्राप्त होता है
(B) कुछ भी प्राप्त नहीं होता
(C) निरंतर प्रयत्न करना
(D) अनुभवहीन इस संसार को सुखद मानते है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. दूर के ढोल सुहावने होते हैं।
(A) सहायता प्रदान करना
(B) दूर से साधारण वस्तु भी अच्छी लगती है
(C) जीवन की कटुता का अनुभव होना
(D) संसार आकर्षक लगता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 79 से 81 तक): दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिये

79.
(A) मेरा ध्यान अपने मित्र की ओर था

(B) मेरे ध्यान मेरे मित्र की ओर था
(C) मुझका ध्यान अपने मित्र की ओर था
(D) मेरे ध्यान अपने मित्र की ओर था

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80.
(A) संभवतः उनका आना निश्चित है।

(B) निश्चित है उनका आना।
(C) संभवतः निश्चित है उनका आना।
(D) उनका आना निश्चित है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

81.
(A) युवकों में निराशा छायी हुई है।

(B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
(C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
(D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

निर्देश – (प्रश्न 82 से 84 तक) : दिये गये शब्दों में से केवल एक शब्द की वर्तनी शुद्ध है। उसे चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये ।

82.
(A) ऊजवल

(B) उज्जवल
(C) उज्ज्वल
(D) उज्वल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83.
(A) विद्यारथी

(B) विद्यार्थी
(C) वीद्यार्थी
(D) विद्याथी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84.
(A) बाहिष्कार

(B) बहिश्कार
(C) बहिष्कार
(D) बहिस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 85 से 87 तक): दिये गये प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं । उचित विकल्प का चुनाव कीजिये और उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये ।

85. जो संविधान के प्रतिकूल हो
(A) सैद्धांतिक
(B) असंवैधानिक
(C) अवैधानिक
(D) वैधानिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।
(A) दुर्भेद्य
(B) अभेद्य
(C) भेदनीय
(D) भेद्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. आदि से अंत तक ।
(A) आद्यंत
(B) उपरांत
(C) अद्योपंत
(D) समाप्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश – (प्रश्न 88 से 91 तक): दिये गये वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उपर्युक्त विकल्प चुनिये तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिये ।

88. गाँधीजी ने विश्वशांति के लिए प्रेम और…. …का मार्ग बताया।
(A) दया
(B) सहयोग
(C) अहिंसा
(D) त्याग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. आशा का……….जीवन के अंधकार को दूर करता है।
(A) दीपक
(B) प्रयास
(C) विस्तार
(D) संयोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. शिक्षा का वास्तविक………मानव को पूर्णता प्रदान करना है।
(A) चिह्न
(B) लक्षण
(C) उद्देश्य
(D) सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. मेरी……..बीमार है।
(A) स्त्री
(B) पली
(C) महिला
(D) सौभाग्यवती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 92 से 94 तक): दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं । वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) वाले अंडाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले अंडाकार खाने को पूरी तरह काला करें

92. मैं फल लेने गयी थी (A)/  बाजार में भारी भरकम भीड़ था (B)/  बाजार में चलना मुश्किल था । (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. साहित्य और समाज में घोर संबंध है (A)/ दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं (B)/ साहित्य के बिना समाज की कल्पना बेकार है । (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. मेरी सहेली लगातार रोए जा रही थी (A)/ उसके आँस रुक नहीं रहे थे (B)/ मेरी रूमाल भी आँसू से भींग गया। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 95 से 97 तक): दिये गये शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित का चयन कीजिये और उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये ।

95. पक्ष
(A) सपक्ष
(B) विपक्ष
(C) अपक्ष
(D) सापेक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. लौकिक
(A) परलोक
(B) इहलोक
(C) अलौकिक
(D) भूलोक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. अनुरक्ति
(A) आसक्ति
(B) विरक्ति
(C) भक्ति
(D) शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 98 से 100 तक): दिये गये शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।

98. धरती
(A) भूधर
(B) भुजंग
(C) भवानी
(D) भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. जंगल
(A) विटप
(B) आनन
(C) कानन
(D) वृक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. पवित्र
(A) पवन
(B) पावन
(D) पयस
(C) पवस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!