SSC GD Constable 11 Feb 2019 (2nd Shift) Analysis

SSC GD Constable 11 Feb 2019 (2nd Shift) Analysis

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का विश्लेषण (Analysis) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा  11 फरवरी 2019 को द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 11 Feb 2019 (2nd Shift – 12.30 PM to 02.00 PM)

प्रश्नों की संख्या – 100 

Sections Subject Questions Marks
Part – A General Intelligence & Reasoning 25 25
Part – B General Knowledge & General Awareness 25 25
Part – C Elementary Mathematics 25 25
Part – D English or Hindi 25 25

 

SSC GD Constable 11 Feb 2019 (2nd Shift) Analysis

General Knowledge & General Awareness Section 

  1. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून कब बना? – 2005
  2. संयुक्त राज्य अमेरिका किस वर्ष में लोकतांत्रिक राष्ट्र बन गया? – 1788
  3. नेपोलियन बोनापार्ट को किस वर्ष हार का सामना करना पड़ा? – 1815
  4. यूनिवर्सल ब्लड ग्रुप डोनर? – O रक्त समूह
  5. निम्नलिखित में से कौन पंचायती राज की तीन स्तरीय प्रणाली में शामिल नहीं है? – ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर), मंडल परिषद या ब्लॉक समिति या पंचायत समिति (ब्लॉक स्तर), और जिला परिषद (जिला स्तर) त्रि-स्तरीय प्रणाली का एक हिस्सा है
  6. सबसे लंबी मूर्ति किस व्यक्तित्व पर बनाई गई है? – सरदार वल्लभ भाई पटेल
  7. किस फिल्म में स्वतंत्र भारत के आई हॉकी ओलंपिक टूर्नामेंट की कहानी को दर्शाया गया है? – Gold
  8. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है? – चिलिका झील, उड़ीसा
  9. स्केटिंग किस तरह के ट्रैक पर की जाती है? आइस स्केटिंग रिंग
  10. ‘Straight from the heart’ के लेखक – कपिल देव
  11. ‘A century is not enough’ के लेखक – सौरव गांगुली
  12. मानुषी छिल्लर को किस वर्ष मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था? – 2017
  13. विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है? – हमिंगबर्ड
  14. लड़ाकू विमान एमआईजी -21 बाइसन उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला कौन है? – अवनी चतुर्वेदी
  15. कावेरी नदी द्वारा बनाए गए डेल्टास में पाए जाने वाले मिट्टी – 
  16. बेगम हजरत महल किस विद्रोह से संबंधित है? – भारत की स्वतंत्रता का पहला युद्ध (1857-58)
Read Also :

Read more related posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!