SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित SSC CGL (Combined Graduate Level) की भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 03 March 2020 – 09 March 2020 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CGL के 06 March 2020 के द्वितीय पाली (Second Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य जागरूकता (General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –
Exam – SSC CGL Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 06 March 2020 (Second Shift 01:00 PM – 02:00 PM)
Section – General Awareness
Number of Questions – 25
SSC CGL Tire I Exam 2019 (Answer Key)
06 March 2020 (Second Shift)
Section – General Awareness
Q.1. 0zone at the higher level of the atmosphere is a product of ______ acting on oxygen molecules.
1. X-rays
2. UV radiation
3. IR radiation
4. gamma rays
Show Answer/Hide
Q.2. अर्चना कामथ किस खेल से जुड़ी हैं?
1. टेबल टेनिस
2. बैडमिंटन
3. स्क्वैश
4. लॉन टेनिस
Show Answer/Hide
Q.3. ‘हज़ार चौरासी की माँ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
1. रीता कोठारी
2. कृष्णा सोबती
3. सुगाथाकुमारी
4. महाश्वेता देवी
Show Answer/Hide
Q.4. जनवरी 2020 में, भारत ने किस देश के साथ आकाशवाणी और बेतार के बीच विषय-वस्तु विनिमय कार्यक्रम के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
1. श्रीलंका
2. भूटान
3. नेपाल
4. बांग्लादेश
Show Answer/Hide
Q.5. किस देश ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों की मेज़बानी की थी?
1. मालदीव
2. भारत
3. नेपाल
4. भूटान
Show Answer/Hide
Q.6. किस अनुच्छेद के अंतर्गत् संसद संविधान में संशोधन कर सकती है?
1. अनुच्छेद 368
2. अनुच्छेद 374
3. अनुच्छेद 74
4. अनुच्छेद 269
Show Answer/Hide
Q.7. जुलाई 2019 में, बी.एस.एफ़.(BSF) द्वारा पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान से जुड़ी सीमा को सुदृढ़ करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी कार्रवाई आरंभ की गई थी?
1. वायुपुत्र
2. गरुड़
3. सुदर्शन
4. चक्रव्यूह
Show Answer/Hide
Q.8. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन के द्वारा यह प्रावधान किया गया कि चुनाव के बाद किसी अन्य राजनैतिक दल में शामिल होना अवैध माना जायेगा?
1. 52वें
2. 61 वें
3. 92वें
4. 86वें
Show Answer/Hide
Q.9. कौन सा आई. एस. ओ. (ISO) प्रमाणन पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली से संबंधित है?
1. 9001
2. 27001
3. 14001
4. 22000
Show Answer/Hide
Q.10. निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश का एक विरासत स्थल है?
1. लेपाक्षी
2. सासाराम
3. भीमबेटका
4. हम्पी
Show Answer/Hide
Q.11. वह कौन सा अधिनियम था जिसने भारत में सत्ता ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश क्राउन में स्थानांतरित की थी?
1. भारत सरकार अधिनियम, 1858
2. भारत सरकार अधिनियम, 1835
3. भारत सरकार अधिनियम, 1833
4. भारत सरकार अधिनियम, 1947
Show Answer/Hide
Q.12. पहले इलेक्ट्रॉन कोश, जो नाभिक के निकटतम होता है, में कभी भी ‘n’ इलेक्ट्रॉनों से अधिक नहीं होते हैं, जहाँ ‘n’ ______ के बराबर होता है।
1. 8
2. 2
3. 6
4. 4
Show Answer/Hide
Q.13. नदियों और उनकी सहायक नदियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
1. गोदावरी – काबिनी
2. कृष्णा – मांजरा
3. अलकनंदा-पिंडार
4. सिंधु – सुबनसिरी
Show Answer/Hide