SSC CGL Tire I Exam 03 March 2020 (Second Shift) Section – General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित SSC CGL (Combined Graduate Level) की भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 03 March 2020 – 09 March 2020 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CGL के 03 March 2020 के द्वितीय पाली (Second Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य जागरूकता (General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC CGL Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 03 March 2020 (Afternoon Shift 01:00 PM – 02:00 PM) 
Section – General Awareness
Number of Questions – 25

SSC CGL Tire I Exam 2019 (Answer Key)
03 March 2020 (Second Shift)
Section – General Awareness

Q.1. जनवरी 2020 में किस राज्य विधानसभा ने राष्ट्रीय प्रतीक और राजकीय फूल फ़ॉक्सटेल ऑर्किड (रिंकोस्टिलिस रेटुसा), को मिलाकर एक नया लोगो अपनाया?
1. मिज़ोरम
2. अरुणाचल प्रदेश
3. त्रिपुरा
4. मेघालय

Q.2. निशाकाश (रात्रि आकाश) में चमकने वाले पिंडों को किस नाम से जाना जाता है?
1. खगोलीय पिंड
2. उल्कापिंड
3. तारामंडल
4. क्षुद्रग्रह (ऐस्टेरॉइड्स)

Q.3. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में माधवपुर मेला मनाया जाता है?
1. उत्तर प्रदेश
2. बिहार
3. गुजरात
4. मध्य प्रदेश

Q.4. विंग्स इंडिया 2020 का आयोजन निम्नलिखित हवाई अड्डों में से किस हवाई अड्डे पर होना निर्धारित है?
1. विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर
2. बेगमपेट हवाई अड्डे पर
3. राजमुंदरी हवाई अड्डे पर
4. वारंगल हवाई अड्डे पर

Q.5. निम्नलिखित में से किसे पहले ‘द लेडी विलिंगडन पार्क के रूप में जाना जाता था?
1. डीअर पार्क को
2.लोधी गार्डन्सको
3. बुद्ध जयंती पार्क
4. मुग़ल गार्डन्स को

Read Also ...  SSC CGL Tire I Exam 06 March 2020 (Third Shift) Section - General Awareness (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

Q.6. निम्नलिखित त्योहारों में से किसका अर्थ ‘मेरी मेकिंग ऑफ़ द गॉड्स’ है?
1. दीवाली
2. पोंगल
3. मकर संक्रांति
4. लाई हरोबा

Q.7. हर्यक वंश का शासक अजातशत्रु किस का पुत्र था?
1. अनिरुद्ध
2. उदयिन
3. बिंबिसार
4. नागा-दसक

Q.8. निम्नलिखित में से कौन कशेरुकी प्राणी नहीं है?
1. पक्षी
2. स्तनधारी
3. मछली
4. घोंघा

Q.9. बॉम्बे (अब मुंबई) में गेटवे ऑफ़ इंडिया की आधारशिला किस वर्ष रखी गई थी?
1. 1913 में
2. 1920 में
3. 1905 में
4. 1915 में

Q.10. कर्नाटक के किस जिले में ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य स्थित है?
1. उडुपी
2. मंड्या
3. कोडागू
4. हसन

Q.11. निम्नलिखित में से कौन, सिरके का प्रमुख घटक है?
1. साइट्रिक एसिड
2. एसिटिक एसिड
3. लैक्टिक एसिड
4. नाइट्रिक एसिड

Q.12. भौतिकी का कौन सा नियम बताता है कि जब दो विद्युत् आवेशों के बीच दूरी दोगुनी हो जाती है तो उनके बीच बल, उनके पूर्व मान से एक चौथाई तक कम हो जाता है?
1. पास्कल का नियम
2. हुक का नियम
3. स्टीफ़न का नियम
4. कूलॉम का नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!