83. यदि 8 फरवरी 2005 को मंगलवार था, तो 8 फरवरी 2003 को कौन सा दिन था?
(A) गुरूवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
84. नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष ‘I’ और ‘II’ दिए गए हैं। आपको दिए गए तीनों कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज़ करते हुए, निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए तीन कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथनः
a. सभी P, Q हैं।
b. कुछ Q, S हैं।
c. कुछ S, T हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ P, T है।
II. कुछ Q निश्चित रूप से T हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
85. नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
a. सजा
b. पुलिस
c. न्यायाधीश
d. अपराध
e. निर्णय
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही क्रम चुनें:
(A) d, b, e, c, a
(B) d, b, c, e, a
(C) b, d, c, e, a
(D) c, b, e, a, d
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
86. नीचे दिए गए शब्दों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करें:
a. सदस्य
b. देश
c. परिवार
d. इलाका
सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें:
(A) b, c, a, d
(B) c, d, b, a
(C) a, c, b, d
(D) a, c, d, b
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित आकृति में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
(A) 29
(B) 37
(C) 32
(D) 34
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित आकृति में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
(A) 31
(B) 28
(C) 27
(D) 32
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
89. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या का चयन करें:
(A) 9
(B) 16
(C) 13
(D) 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
90. रेखा ने हिन्दी में प्राप्तांकों का एक तिहाई उसके विज्ञान में प्राप्तांकों के आधे से 20 अधिक है। यदि उसे दोनों विषयों में मिलाकर 100 अंक मिले, तो उसे विज्ञान में कितने अंक मिले?
(A) 20
(B) 24
(C) 16
(D) 18
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide