RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

51. ‘लेना एक न देना दो’ लोकोक्ति का अर्थ होगा:-
(A) शक्तिहीन होने पर भी घमण्ड न जाना
(B) बिना मतलब
(C) धनी को और धन मिलना
(D) खाली बैठने से कुछ करना ही अच्छा है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. नीचे दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
101, 123, 147, 173, ?, 231, 263
(A) 203
(B) 201
(C) 197
(D) 211
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. चार विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो दिए गए संख्या समूह के सदृश हो:
दिया गया संख्या समूह : (63, 8, 3)
(A) (10, 3, 2)
(B) (1226, 35, 6)
(C) (574, 24, 5)
(D) (224, 15, 4)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. पहला पद दूसरे पद से एक विशिष्ट तरह से संबंधित है। तीसरे पद के साथ समान संबंध स्थापित करते हुए, दिए गए विकल्पों में से प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर विकल्प का चयन करें:
N/W : 41/32 :: L/R : ?
(A) 21/18
(B) 21/81
(C) 23/14
(D) 12/31
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित आकृति आव्यूह को पूरा करे:
RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित आकृति आव्यूह को पूरा करे:
RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के दूसरे आधे भाग को उल्टे क्रम में लिखा जाए, तो दाएं छोर से 5वें अक्षर के बायीं ओर 7वां अक्षर कौन सा होगा?
(A) X
(B) Y
(C) L
(D) O
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. उपयुक्त संख्या श्रंखला का चयन कीजिए जो एक अर्थपूर्ण शब्द बनती हो:
S O T Y E M D
1 2 3 4 5 6 7
(A) 3, 2, 7, 6, 5, 4, 1
(B) 7, 5, 3, 2, 1, 4, 6
(C) 6, 2, 7, 1, 5, 4, 3
(D) 6, 2, 7, 5, 1, 3, 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. मार्च 1930, जो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में प्रसिद्ध है, किससे सम्बंधित है?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) बंगाल का विभाजन
(C) दांडी मार्च
(D) असहयोग आंदोलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. बिजौलिया किसान आंदोलन राजस्थान में कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1895
(B) 1890
(C) 1897
(D) 1892
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop