RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

111. निम्नलिखित में से कौन सा क्लाउड स्टोरेज का उदाहरण नहीं है?
(A) ड्रॉप बॉक्स
(B) वन ड्राइव
(C) गूगल ड्राइव
(D) एलएक्स ड्राइव
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. निम्नलिखित में से कौन सी प्रमुख रिलेशनल डेटाबेस प्रबंधन प्रणालियों द्वारा उपयोग की जाने वाली लोकप्रिय क्वेरी भाषा है?
(A) डेटाबेस मैनेजमेंट लैंग्वेज (डीएमएल)
(B) क्वेरी लैंग्वेज (QL)
(C) स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (SQL)
(D) ऑब्जेक्ट क्वेरी लैंग्वेज (OQL)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. ईथरनेट कार्ड को इस नाम से भी जाना जाता है:-
(A) न्यू इंटरफेस कार्ड
(B) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड
(C) नेटवर्क इंटरचेंज कार्ड
(D) नेटवर्क इंटरमिशन कार्ड
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. डेटा ट्रांसफर दर क्या है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) 5 मिनट में रजिस्टर और स्रोत के बीच प्रसारित बिट्स (bits transmitted) की संख्या
(B) उपलब्ध चैनलों की संख्या (द नम्बर ऑफ़ चैनल अवेलेबल)
(C) रजिस्टर यात्रा की संख्या (द नम्बर ऑफ़ रजिस्टर ट्रैवल)
(D) डेटा पैकेज में स्रोत (source) और गंतव्य (destination) के बीच प्रसारित बिट्स की संख्या
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. कंप्यूटर शब्दावली में GUI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरमीडिएट
(B) ग्राफिकल यूजर इंटरकनेक्शन
(C) ग्राफिकल यूज्ड इंटरफेस
(D) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) मैक ओएस
(B) लिनक्स
(C) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
(D) एमएस वर्ड
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजियां M.S Office में हाइपरलिंक सम्मिलित करती है?
(A) Ctrl+K
(B) Ctrl+M
(C) Ctrl+J
(D) Ctrl+D
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. निम्नलिखित में से कौन सा स्प्रेडशीट/एमएस एक्सेल का गणितीय फंक्शन नहीं है?
(A) समीफ [SUMIF()]
(B) टुडे [TODAY()]
(C) राउंड [ROUND()]
(D) काउंट [COUNT()]
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. MS Office में व्याकरण और वर्तनी की जाँच के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) F1
(B) F2
(C) F9
(D) F7
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. एक आयताकार मैदान की उसके तीन भुजाओं पर पेंट लगाकर चिह्नित किया गया है। यदि पेंट के बिना वाली भुजा की लंबाई 13 मीटर है और पेंट लगी हुई भुजाओं की लंबाई का योग 57 मीटर है, तो मैदान का क्षेत्रफल है:
(A) 741 m2
(B) 286 m2
(C) 280 m2
(D) 176 m2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop