RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (First Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (First Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

71. कजली तीज भाद्रपद कृष्ण तृतीया को राजस्थान के किस क्षेत्र में मनाई जाती है?
(A) जोधपुर
(B) करौली
(C) अलवर
(D) बूंदी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान राजस्थान के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) किराडू
(B) आभानेरी
(C) बड़ौली
(D) दिलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. पीतल एक मिश्रधातु है जिसका निर्माण होता है:
(A) तांबा और टिन
(B) तांबा और जस्ता
(C) सोना, लोहा और जस्ता
(D) सीसा और टिन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. राजस्थान में सीकर का कौन सा शहर गोटा उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र है?
(A) खंडेला
(B) आमेर
(C) शाहपुरा
(D) विराट नगर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. ओरल साबिन पोलियो वैक्सीन किस प्रकार की वैक्सीन है?
(A) जीवित क्षीण टीके
(B) अकोशिकीय टीके
(C) निष्क्रिय टीके
(D) पुनर्योगज टीका
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. भारत में जिले के आपराधिक प्रशासन का प्रमुख कौन होता है?
(A) विशेष मुंसिफ मजिस्ट्रेट
(B) विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट
(C) जिला मजिस्ट्रेट
(D) सब डिविजनल मजिस्ट्रेट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित में से किसने 1969 में जयपुर फुट, एक कृत्रिम अंग का आविष्कार किया था?
(A) डॉ. पी.के. सेठी
(B) डॉ. विश्व मोहन
(C) डॉ. वेद प्रकाश
(D) कर्पूरचंद कुलिश
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. जैसलमेर में सबसे बड़ी और सबसे सुंदर नक्काशीदार हवेली कौन सी है?
(A) बागोर की हवेली
(B) पटवों की हवेली
(C) सामोद हवेली
(D) चार चौक हवेली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कहलाता है:
(A) इंदिरा प्वाइंट
(B) इंदिरा कोल प्वाइंट
(C) किबिथू प्वाइंट
(D) कावारत्ती
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. हिमालय के निम्नलिखित में से किस संभाग में करेवा संरचना पाई जाती है?
(A) अरुणाचल हिमालय
(B) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय
(C) असम हिमालय
(D) कश्मीर हिमालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop