51. आप पूर्व की ओर मुख करके खड़े हैं। आप दक्षिणावर्त (घड़ी की दिशा में) 45° मुड़ते हैं और फिर वामावर्त्त (घड़ी की विपरीत दिशा में) 180° मुड़ते हैं। फिर से आप दक्षिणावर्त (घड़ी की दिशा में) 270° मुड़ते हैं। अब आप किस दिशा की ओर मुख करके खड़े हैं?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
52. एमएस वर्ड (MS Word) में हाइपरलिंक डालने के लिए निम्न में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी (key) का उपयोग किया जाता है?
(A) Alt + X
(B) Ctrl + K
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + F
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
53. रक्त में भोजन की अधिकतम मात्रा किसमें अवशोषित होती है?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) क्षुद्रांत्र (इलियम)
(B) ग्रसिका (इसोफैगस)
(C) अंधनाल (सीकम)
(D) ग्रहणी (डुओडेनम)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
54. मेवाड़ के महाराणा शम्भू सिंह के दरबारी कवि कौन थे?
(A) दुरसा अढ़ा
(B) कविराज श्यामल दास
(C) बाबाजी चतुर सिंह
(D) दयालदास
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
55. राजस्थान की भारत-पाक सीमा पर किस बल द्वारा “ऑपरेशन सर्द हवा” चलाया गया था?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
(B) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
(C) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
(D) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
56. कैला देवी के भक्तों द्वारा गाए जाने वाले ‘लांगुरिया’ गीत राजस्थान के किस क्षेत्र में लोकप्रिय है?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) जैसलमेर
(B) करौली
(C) धौलपुर
(D) मेवाड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
57. राज्य के लिए महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) राज्यपाल
(C) विपक्ष के नेता
(D) स्पीकर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति भारत के उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों में पाई जाती है?
(A) शीशम (रोज़वुड)
(B) बबूल
(C) चीड़ (पाइन)
(D) थिर्च
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि का संचरण संभव नहीं है?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) वायु
(B) निर्वात
(C) एल्युमीनियम
(D) पानी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
60. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सैडल पीक स्थित है?
(A) दक्षिण अंडमान
(B) मध्य अंडमान
(C) ग्रेट निकोबार
(D) उत्तरी अंडमान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
