41. कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में निम्नलिखित में से SSD का पूर्ण रूप क्या है?
(A) सेमी स्टोरेज ड्राइव
(B) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(C) सोलो स्टोरेज डिवाइस
(D) शॉर्ट स्टोरेज डिवाइस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
42. एक आयत का परिमाप 120 मीटर है। यदि इसकी लंबाई इसकी चौड़ाई से दोगुनी है, तो आयत का क्षेत्रफल है:
(A) 240 m2
(B) 360 m2
(C) 400 m2
(D) 800 m2
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
43. एक व्यक्ति 10 किमी/घंटा की गति से चल रहा है। प्रत्येक किलोमीटर के बाद वह 5 मिनट आराम करता है। उस व्यक्ति द्वारा 5 किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय है:
(A) 30 मिनट
(B) 45 मिनट
(C) 55 मिनट
(D) 50 मिनट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
44. अपनी कार्यप्रणाली के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) एनालॉग
(B) हाइड्रोब्रिड
(C) डिजिटल
(D) हाइब्रिड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
45. शिल्पी ने एक वॉशिंग मशीन ₹ 10200 में बेची। इस लेन-देन में उसे 15% की हानि हुई। उसने वॉशिंग मशीन किस मूल्य पर खरीदी थी?
(A) 12000
(B) 12400
(C) 10800
(D) 11200
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
46. संख्या 6 4 2 5 7 9 8 में अंकों को आरोही क्रम में पुनर्व्यवस्थित करने के बाद कितने अंकों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
47. ऑपरेटिंग सिस्टम का कौन सा घटक फ़ाइलों के मैनेजिंग के लिए जिम्मेदार है?
(A) मेमोरी मैनेजर
(B) प्रोसेस मैनेजर
(C) डिवाइस ड्राइवर
(D) फ़ाइल सिस्टम मैनेजर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
48. लिनक्स _______ ऑपरेटिंग सिस्टम का एक परिवार है।
(A) मल्टी सोर्स
(B) टाइम शेयरिंग सोर्स
(C) ओपन सोर्स
(D) क्लोज्ड सोर्स
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
49. निम्न आकृतियों को ध्यान से देखें और आकृति (iii) में लुप्त संख्या ज्ञात करें।

(A) 3
(B) 7
(C) 9
(D) 8
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
50. दी हुई आकृतियों को ध्यान से देखें और आकृति (iii) में लुप्त संख्या ज्ञात करें।

(A) 220
(B) 218
(C) 219
(D) 217
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
