101. “बातां री फुलवारी” किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) लक्ष्मी कुमारी
(B) श्रीलाल
(C) विजयदान देथा
(D) मालचंद तिवारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
102. निम्नलिखित में से किसने नालंदा महाविहार (नालंदा विश्वविद्यालय) की स्थापना की?
(A) आदित्य-I
(B) अजातशत्रु
(C) कुमारगुप्त-I
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
103. निम्नलिखित में से कौन सी एजेंसी स्थानीय निकायों का चुनाव कराती है?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) राज्य निर्वाचन आयोग
(B) स्थानीय निकाय स्वयं
(C) केंद्र सरकार
(D) राष्ट्रीय चुनाव आयोग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
104. किसने 1857 की क्रांति को विद्रोह नहीं बल्कि इसे भारतीय स्वतंत्रता का प्रथम संग्राम कहा?
(A) वीर सावरकर
(B) मदन लाल ढींगरा
(C) लोकमान्य तिलक
(D) श्यामजी वर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
105. भारत का पहला हाइड्रोजन वितरण स्टेशन ______ में इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र में चालू है।
(A) जयपुर
(B) फरीदाबाद
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
106. निम्नलिखित में से कौन पंच पीर में शामिल नहीं है?
(A) हड़बूजी
(B) तेजाजी
(C) रामदेवजी
(D) पाबूजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
107. माउंट थुलियर भारत में कहाँ स्थित है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला
(C) ग्रेट निकोबार
(D) लक्षद्वीप
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
108. भाटी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) हरराय भाटी
(B) लूणकरण
(C) विजयराज
(D) जवाहर सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
109. श्री महावीरजी मेला राजस्थान के किस क्षेत्र में आयोजित होता है?
(A) बीकानेर
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) करौली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
110. आबू के परमार वंश के संस्थापक का नाम बताइये।
(A) धारावर्ष
(B) दलेल सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) धूमराज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
