91. निम्नलिखित में से किस वर्ष में अंग्रेजों ने “सती प्रथा” को समाप्त करने के लिए कानून स्थापित किया?
(A) 1820
(B) 1875
(C) 1829
(D) 1833
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से किस दृष्टि दोष को बेलनाकार लेंस का उपयोग करके ठीक किया जा सकता है?
(A) जरादूरदर्शिता (प्रेसबायोपिया)
(B) अबिंदुकता (एस्टिग्मेटिज्म)
(C) दूरदृष्टि (हाइपरमेट्रोपिया)
(D) निकट दृष्टि (मायोपिया)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
93. भारतीय संविधान में सातवीं अनुसूची का संबंध है:
(A) मौलिक अधिकार
(B) केंद्र और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का वितरण
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) पंचायती राज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
94. किस प्रसिद्ध मामले ने भारतीय संविधान के “मूल संरचना सिद्धांत” की स्थापना की?
(A) इंद्रा साहनी बनाम भारत संघ (1992)
(B) मेनका गांधी बनाम भारत संघ (1978)
(C) केशवानंद भारती श्री पदग़लवरु बनाम केरल राज्य (1973)
(D) विशाखा बनाम राजस्थान राज्य (1997)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि बहिःस्रावी और अंतःस्रावी दोनों के रूप में कार्य करती है?
(A) अग्न्याशय
(B) थायरॉइड ग्रंथि
(C) वृषण
(D) अधिवृक्क ग्रंथि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
96. कालीबंगा पुरातत्व स्थल किस राज्य में पाया जाता है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से किसने 1739 में भारत पर आक्रमण किया?
(A) औरंगजेब
(B) नादिर शाह
(C) बाबर
(D) इब्राहिम लोधी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
98. भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए घोषित अभियान का नाम क्या है?
(A) संविधान जागरूकता अभियान
(B) हमारा संविधान, हमारा विज्ञान
(C) हमारा संविधान, हमारा विश्वास
(D) हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
99. तराइन का प्रथम युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
(A) इल्तुतमिश और मुहम्मद ग़ौर
(B) पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद ग़ौर
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक और इल्तुतमिश
(D) इल्तुतमिश और पृथ्वीराज चौहान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रीय एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
