RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam Paper 2024 (Answer Key)

RSMSSB Stenographer Exam Paper – 5 October 2024 (First Shift) (Answer Key)

81. किन दो देशों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का 7वाँ संस्करण आयोजित किया ?
(A) भारत एवं यू ए ई
(B) भारत एवं रूस
(C) भारत एवं फ्रांस
(D) भारत एवं मालदीव
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. राजस्थानी पुरुष, ‘चेलकाडी’ आभूषण, ____ में पहनते हैं ।
(A) उंगलियों
(B) पैरों
(C) हाथों
(D) कानों
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. मेहरानगढ़ किला (फोर्ट) स्थित है :
(A) चुरू
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. उस राजस्थानी छावनी का नाम क्या है, जिसमें कंपनी सेवा में कार्यरत कुछ भारतीय सैनिकों ने 28 मई 1857 को विद्रोह किया था ?
(A) दीसा
(B) नारनौल
(C) नसीराबाद
(D) नीमच
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. वह स्थलाकृति जो तीन तरफ से जल द्वारा घिरी होती है, को कहा जाता है ___
(A) प्रायद्वीप
(B) द्वीप
(C) महासागर
(D) पठार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्न में से कौन सा उदाहरण भौतिक परिवर्तन दर्शाता है ?
(A) भोजन का पाचन
(B) दही से दूध बनना
(C) काटने के बाद सेब का भूरा होना
(D) पानी का भाप में बदलना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. अजमेर शरीफ का वार्षिक उर्स और गलियाकोट पुष्कर मेला आयोजित होता है :
(A) सिरोही में
(B) जोधपुर में
(C) अजमेर में
(D) जैसलमेर में
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : सिंधु सरस्वती सभ्यता के प्रमुख स्थल हड़प्पा, मोहन-जो-दड़ो और बहावलपुर अब पाकिस्तान में हैं।
कथन (II) : कालीबंगा, राखीगड़ी, धौलावीरा, रानोपुर और लोथाल भारत में हैं ।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें
(A) कथन (I) सत्य है किंतु कथन (II) असत्य है ।
(B) कथन (I) असत्य है किंतु कथन (II) सत्य है ।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न ।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

89. आर्थिक समीक्षा (2023-24) के अनुसार राजस्थान में कितने राजकीय कृषि महाविद्यालय हैं ?
(A) 49
(B) 59
(C) 39
(D) 29
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

90. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस स्थान पर आनासागर झील स्थित है ?
(A) उदयपुर शहर
(B) कोटा शहर
(C) जयपुर शहर
(D) अजमेर शहर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. जुलाई 2024 तक राजस्थान में राजस्थान सरकार के पोर्टल पर पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या निम्न में से क्या है ?
(A) 3500-5500
(B) 8000-9500
(C) मात्र 1000 तक
(D) 1000-2500
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

92. निम्नलिखित में से कौन सा बांध बाँसवाड़ा में बनाया गया था ?
(A) कागड़ी पिकअप बांध
(B) मेजा बांध
(C) कडाना बांध
(D) माही बजाज सागर बांध
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. ऊर्जा का परम स्रोत कौन सा है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) यूरेनियम
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) पानी
(D) सूर्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए :
(A) राणा प्रताप ने कोलियारी नामक पहाड़ी कस्बे में आश्रय लिया ।
(B) हल्दीघाटी गोगुंडा से 23 कि.मी. उत्तर में स्थित है।
(C) रानी पद्मिनी द्वारा चित्तौरगढ़ का प्रथम जोहर 1303 AD में हुआ ।
(D) राणा हमीर द्वारा 1313 AD में चित्तौड़गढ़ पर पुनः कब्ज़ा पाया ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

95. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में डेजर्ट नेशनल पार्क स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. गणेश्वर सभ्यता किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) बनास
(B) आहड़
(C) कोठारी
(D) कंतली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. भर्तृहरि मेला राजस्थान में किस स्थान पर लगता है?
(A) अलवर
(B) उदयपुर
(C) सीकर
(D) बूँदी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नलिखित में से कौन सी दवा अपच और सीने में जलन से राहत दिलाने के लिए उपयोग की जाती है ?
(A) एंटीबायोटिक
(B) एंटीपायरेटिक्स
(C) दर्दनाशक
(D) अमलत्व नाशक (एंटाएसिड)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. निम्नलिखित में से कोलॉइड के संदर्भ में कौन से कथन सत्य हैं ?
(a) कोलॉइड एक समांगी मिश्रण हैं ।
(b) कोलॉइड के व्यष्टि कण, नग्न नेत्रों से देखे जा सकते है ।
(c) बिना हिलाए छोड़ देने पर, कोलॉइड कण नीचे नहीं बैठते ।
(d) कोलॉइड कणों का मिश्रण से पृथक्करण, निस्यंदन (फिल्टर) प्रक्रिया द्वारा नहीं किया जा सकता ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) (a) और (b)
(B) (b), (c) और (d)
(C) (c) और (d)
(D) (a), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) कनाडा
(B) स्विट्जरलैन्ड
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!