RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam Paper 2024 (Answer Key)

RSMSSB Stenographer Exam Paper – 5 October 2024 (First Shift) (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थानी लोक नृत्य केवल स्त्रियों द्वारा ही राजस्थान में प्रदर्शित किया जाता है ?
(A) चंग नृत्य
(B) डांडिया नृत्य
(C) बम नृत्य
(D) घुड़ला नृत्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए ।
सूची-I  –      सूची-II
उत्पाद   –   जिला
(a) नीले मिट्टी के बर्तन और रत्न एवं आभूषण (i) अजमेर
(b) ग्रेनाइट / संगमरमर (ii) कोटा
(c) कढ़ाई का कपड़ा (iii) जयपुर
(d) ऑटोमोबाइल पार्टस (iv) अलवर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) (a)-(ii), (b) – (iv), (c) – (iii), (d) – (i)
(B) (a)-(iv), (b)-(ii), (c) – (i), (d) – (iii)
(C) (a) – (iii), (b)- (i), (c) – (ii), (d) – (iv)
(D) (a) – (i), (b) – (iii), (c) – (iv), (d) – (ii)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

23. जब मत्स्य संघ का बृहत् राजस्थान में विलय हुआ, तब निम्नलिखित में से राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन बने ?
(A) प्रफुल्ल कुमार
(B) हिरेन चौधरी
(C) होरी लाल शर्मा
(D) हीरालाल शास्त्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. कार और स्कूटर की हैड लाइट (अग्रदीप) में _______ का प्रयोग परावर्तक के रूप में किया जाता है।
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लैंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित में से जो मिश्रण हों उनको चुनिए ।
(a) लोहा (आयरन)
(b) कोयला
(c) समुद्र का पानी
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b) और (c)
(B) केवल (c)
(C) (a), (b), (c) और (d)
(D) केवल (a), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. राज्य स्टार्टअप रैंकिंग 2022 के अनुसार राजस्थान को श्रेणी ‘A’ के किस समूह में रखा गया है ?
(A) लीडर्स
(B) एस्पायरिंग लीडर्स
(C) चेस्ट परफार्मर
(D) टॉप परफार्मर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. 1 किलोवाट घंटा बराबर है :
(A) 3.6 × 106 जूल
(B) 3.6 × 105 जूल
(C) 103 जूल
(D) 36000 जूल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित में से कौन सी भैंस की स्वदेशी दुधारू नस्ल है ?
(A) जमुनापरी
(B) मुर्राह
(C) जखराना
(D) बीटल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : चंबल नदी से होने वाले भू-क्षरण और बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधी सागर बांध का निर्माण किया गया।
कथन (II) : दूसरे चरण में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध और तीसरे चरण में कोटा, बूंदी जिले की सीमा पर जवाहर सागर पिकअप बांध बनाया गया।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है।
(B) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

30. सूक्ष्मजीवों और उनके अनुप्रयोग से उत्पन्न एंजाइमों की सही सुमेलित जोड़ी का चयन करें।
(a) एमाइलेज – ग्लूकोज सिरप की तैयारी
(b) प्रोटीएज – बियर स्पष्ट करने वाली
(c) पैक्टिनेज – पाचक
(d) लाइपेज – फलों का रस साफ करने वाला
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b) और (d)
(B) केवल (c) और (d)
(C) केवल (a) और (b)
(D) केवल (a), (b) और (c)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

31. निम्न में से विश्व के किन दो देशों में रेशम का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(A) कनाडा और भारत
(B) चीन और भारत
(C) चीन और ऑस्ट्रेलिया
(D) यू एस ए और ऑस्ट्रेलिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. वरड़ किसान आन्दोलन कब शुरू हुआ ?
(A) अप्रैल 1922
(B) अप्रैल 1923
(C) अप्रैल 1920
(D) अप्रैल 1921
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. यदि ‘n’ संख्या के प्रतिरोधों को, जिनमें प्रत्येक का मान ‘r’ है, को समानांतर क्रम में जोड़ा जाए तो उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा :
(A) n/r
(B) 1/nr
(C) nr
(D) r/n
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. यदि किसी कंडक्टर में से निश्चित समय के लिए प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा दोगुनी कर दी जाए, तो समान समयान्तराल t में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा अपने पूर्व मान की ___ हो जाएगी।
(A) दुगुनी
(B) तीन गुना
(C) आधी
(D) चार गुना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज चट्टानों के अपघटन से बनता है, जो अपक्षयित पदार्थ का अवशिष्ट द्रव्यमान छोड़ता है ?
(A) जिंक
(B) बॉक्साइट
(C) सोना
(D) कोयला
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. राहुल f = 20 से.मी. अवतल लैंस के साथ एक प्रयोग करता है। यदि वह 10 से.मी. ऊँचा बिंब लैंस के प्रकाशीय केंद्र से 30 से.मी. की दूरी पर रखता है, तो परदे पर प्रतिबिंब लेने के लिए उसे परदे को प्रकाशीय केन्द्र से कितनी दूरी पर रखना पड़ेगा ?
(A) परदे को 20 से.मी. और 30 से.मी. के बीच रखना पड़ेगा।
(B) परदे को कहीं भी रखे वह प्रतिबिंब कभी भी परदे पर नहीं ले सकेगा ।
(C) परदे को 30 से.मी. से कम दूरी पर रखना पड़ेगा
(D) परदे को 30 से. मी. से अधिक दूरी पर रखना पड़ेगा।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. घरों में पानी के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लोहे के पाइप को जंग से बचाने के लिए ____ किया जाता है।
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) तेल लेपित
(B) साफ़ किए हुए
(C) गैल्वनीकृत
(D) ग्रीस लेपित
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से राजस्थान का न्यूनतम शहरीकृत जिला है :
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) डूंगरपुर
(D) कांटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

39. जब एक नीले लिटमस को किसी घोल में डुबाया जाता है तो वह लाल हो जाता है, इसका पी एच (pH) संभवत: होगा
(A) 5
(B) 9
(C) 7
(D) 10
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नलिखित में से कौन सा पेंटर अलवर कला विद्यालय से संबद्ध नहीं है ?
(A) बलदेव
(B) दालूराम
(C) नानकराम
(D) जमनादास
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!