RSMSSB Sanganak Exam Paper - 3 March 2024 (Answer Key)

RSMSSB Sanganak Exam Paper – 3 March 2024 (Answer Key)

March 3, 2024

21. सूची I के साथ सूची II को सुमेलित कीजिए :

सूची I ( योजनाएँ)  सूची II ( उद्देश्य)
a. राज ईज्ञान पोर्टल  I. गुणावत्तापूर्ण निदानात्मक सेवाएँ प्रदान करना
b. मीना मार्च  II. राज्य के पिछड़े हुए ब्लॉक अंग्रेजी माध्यम द्वारा शिक्षा
c. मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना  III. कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल पाठ्य सामग्री प्रदान करना
d. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल  IV. अभिभावकों में सामाजिक मुद्दों से संबंधित जागरूकता उत्पन्न करना

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-III, b-IV, C-II, d-I
(B) a- III, b-IV, c-I, d-II
(C) a-IV, b-III, c-II, d- I
(D) a-II, b-III, c-I, d-IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. सूची I के साथ सूची II को सुमेलित कीजिए :

सूची I (बाज़ारों के प्रकार)  सूची II (विशेषताएँ)
a. पूर्ण प्रतिस्पर्धा  I. एक विक्रेता
b. एकाधिक  II. निकट स्थानापन्नों की उपलब्धता
c. एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा  III. किंक मॉक वक्र
d. अल्पाधिकार  IV. एकसमान कीमत होना

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-IV, b-III, c-II, d-I
(B) a- IV, b-I, c-II, d-III
(C) a-IV, b-I, c-III, d-II
(D) a- IV, b-II, C-III, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. प्रवृत्ति (उपनति) रेखा, y = a + bx में, b का मान होता है-
(A) सदैव ऋणात्मक
(B) सदैव शून्य
(C) धनात्मक और ऋणात्मक दोनों संभव है
(D) सदैव धनात्मक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सूची I के साथ सूची II को सुमेलित कीजिए :

सूची I (पुस्तक/कृति)  सूची II (लेखक)
a. भरतेश्वर बाहुबली रास  I. भट्ट सदाशिव
b. पृथ्वीराज रास  II. गोपीनाथ
c. राज विनोद  III. चन्द्र बरदाई
d. ग्रंथराज  IV. शालीभद्र सूरी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-I, b-IV, c-III, d-II
(B) a-IV, b-I, c-III, d-II
(C) a-III, b-II, c-I, d-IV
(D) a-IV, b-III, C-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. एम. एस. वर्ड में फॉन्ट डायलॉग बॉक्स को खोलने के लिए शार्टकट की (key) संयोजन कौन सा है-
(A) Ctrl + Shift + G
(B) Ctrl + Shift + L
(C) Ctrl + Shift + V
(D) Ctrl + Shift + F
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. सूची I के साथ सूची II को सुमेलित कीजिए :

सूची I सूची II
a. स्लाइड शो के दौरान पहली स्लाइड पर वापस जाने के लिए शॉर्टकट की (key) का संयोजन  I. Ctrl + D
b. पावर पॉईंट में वणों का प्रकार (केस) बदलने के लिए शॉर्टकट की (Key) का संयोजन  II. Ctrl + N
c. पावर पॉईंट में डुप्लीकेट स्लाइड बनाने के लिए की बोर्ड को शॉर्टकट संयोजन  III. Ctrl + F3
d. पावर पॉईंट में ब्लैंक प्रेजेन्टेशन (प्रस्तुतीकरण) बनाने के लिए शॉर्टकट संयोजन  IV. I + Enter

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a- IV, b-III, c-II, d-I
(B) a- IV, b-III, c-I, d-II
(C) a- IV, b-I, c-III, d-II
(D) a-I, b-II, c-III, d-IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. एक व्यक्ति का वेतन 20% घटा दिया गया था। उसके घटे हुए वेतन को कितने प्रतिशत बढ़ाया जाए कि वह वास्तविक वेतन के बराबर हो जाए?
(A) 25
(B) 33½
(C) 27
(D) 20
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. वर्ष 2005 में सूचकांक 100 है। 2006 में इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि, 2007 में 6 प्रतिशत की गिरावट, 2008 में 4 प्रतिशत की गिरावट और 2009 में 3 प्रतिशत की वृद्धि होती है। वर्ष 2007 को आधार वर्ष मानते हुए वर्ष 2008 का सूचकांक ज्ञात कीजिए।
(A) 93.85
(B) 94
(C) 96.2
(D) 95.5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. निवल राष्ट्रीय उत्पादकता के संदर्भ में दिये गये कथन पढ़ें।
1. कीमतों के बढ़ते समय पर, चालू कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP), स्थिर कीमतों वाले निवल राष्ट्रीय उत्पाद ( NNP) से कम होता है।
2. कीमतों में वृद्धि के समय, चालू कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP), स्थिर कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) से अधिक होता है।
3. चालू कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) तथा स्थिर कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) कीमतों में वृद्धि से निरपेक्ष सदा समान रहता है।
4. स्थिर कीमतों के होने पर, चालू कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) स्थिर कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) के बराबर होता है।
5. चालू कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP), स्थिर कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) के बराबर नहीं हो सकता।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 4 और 5
(D) केवल 1 और 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. काल श्रेणी में मौसमी परिवर्तनों का विस्तार हो सकता है :
(A) एक वर्ष से अधिक
(B) एक वर्ष से कम
(C) 7 से 9 वर्ष तक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) बहुत लम्बी अवधि तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. किसी देश की स्वास्थ्य सांख्यिकी का उचित सूचकांक मुख्यतः किस दर के घटने से पता चलता है?
(A) मृत्यु दर
(B) अशोधित जन्म दर
(C) आयु विशिष्ट मृत्यु दर
(D) शिशु मृत्यु दर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. फोल्डर की रचना के लिए शॉर्टकट की (key) संयोजन कौन-सा है?
(A) Ctrl + C
(C) Ctrl
(B) Ctrl + Shift + N
(D) F2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. एक विद्यार्थी ने परीक्षा में निम्नलिखित प्रतिशत अंक प्राप्त किए :
अंग्रेजी 60, हिन्दी 75, गणित 63, भौतिकी 59 और रसायन 55 यदि विषयों को क्रमशः 1, 2, 1, 3, 3 का भार दिया गया हो, विद्यार्थी का भारित माध्य ज्ञात करो ।
(A) 61.5
(B) 63.5
(C) 64.5
(D) 60.5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. सूची I के साथ सूची II को सुमेलित कीजिए :
I (प्रसिद्ध स्थान) – सूची II (शहर)
a. बादल विलास महल – I. जयपुर
b. मुबारक महल – II. कोटा
c. नेहर खान की मीनार – III. जोधपुर
d. मेहरानगढ़ किला – IV. जैसलमेर
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-IV, b-II, c-I, d-III
(B) a-IV, b-I, c-II, d-III
(C) a-IV, b-II, c-III, d-I
(D) a-II, b-III, C-I, d-IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. ‘थार’ रेगिस्तान का कुल क्षेत्रफल है :
(A) 232364 km2
(B) 238254 km2
(C) 248254 km2
(D) 230254 km2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. एकाधिकारी ______ पर प्रचालन करने पर उच्चतर कीमत ले सकता है।
(A) माँग वक्र के बेलोचदार भाग
(B) माँग वक्र के स्थिर लोच वाले भाग
(C) माँग की लोच लोच की पूर्णतः उपेक्षा करने
(D) माँग वक्र के लोच वाले भाग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. समय श्रेणी में एक सरल रेखा को न्यूनतम वर्ग सिद्धांत द्वारा फिट करते हुए, निम्न में परिवर्तन से किसमें प्रव का मान समान रहता है?
(A) मूल विन्दु
(B) पैमाना और मूल बिन्दु
(C) अक्ष
(D) पैमाना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. एक डाटा एंट्री आफिस में, कंप्यूटर केन्द्र पहली और पाँचवीं मंजिल पर हैं। दोनों केन्द्र लैन (एल. ए. एन) से हैं। संकेतों (सिग्नल) को इन मंजिलों से जाने में समय लगता है। कौन सा हार्डवेयर डाटा संचरण में सुधार सकता है?
(A) रिपीटर
(B) राऊटर
(C) कंप्यूटर
(D) मोडम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. राजस्थानी भाषा का शब्दकोश किसने निर्मित किया?
(A) कोमल कोठारी
(B) कन्हैयालाल सेठिया
(C) सीताराम लालस
(D) विजयदान देथा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. राजस्थान के गाँवों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रभावी साधन है:
(A) शहरीकरण का विस्तार
(B) शहरी शिक्षा का प्रसार
(C) ग्रामीण बेरोजगारों को शहरों में रोजगार प्राप्त होना
(D) ग्रामीण अभिमुख आर्थिक योजनाएँ बनाना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop