RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key

RSMSSB LDC Exam Paper – I (G.K.) – 11 August 2024 (Answer Key)

141. RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key का मान है –
(A) 7/2
(B) 7
(C) 19/6
(D) 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. यदि RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key, तब RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Keyका मान क्या होगा?
(A) 185/8
(B) 65/8
(C) 17√17/8
(D) -9/8
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

143. निम्नलिखित में से कौन सा (x + y)3 – (x3 +y3) का गुणनखण्ड हैं/है?
a. x2 + y2 + 2xy
b. x2 + y2 – xy
c. xy2
d. xy
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) केवल d
(B) केवल a, c और d
(C) केवल a और c
(D) केवल b और d
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. ΔABC और ΔPQR सर्वांगसम त्रिभुज हैं, यदि ∠ ABC = 52°, और ∠ PRQ = 80°, तब ∠CAB है
(A) 48°
(B) 52°
(C) 80°
(D) 40°
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. ΔABC और ΔPQR में AB=PQ, ∠B = ∠Q, है तब निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) ΔABC और ΔPQR समरुप है
(B) ΔABC और ΔPQR समरुप नहीं है
(C) ΔABC और ΔPQR समरुप हो सकते हैं अथवा नहीं भी हो सकते हैं
(D) ΔABC और ΔPQR सर्वागसम है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

146. त्रिभुज ABC की भुजा BC पर बिंदु D इस प्रकार है कि AD, ∠BAC को समद्विभाजित करता है तो निम्न में से कौन सा सही है
(A) BD = CD
(B) BA > BD
(C) BA = BD
(D) BD > BA
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. निम्नलिखित में से कौन सा औद्योगिक क्रांति का राजनीतिक परिणाम है?
(A) औद्योगिक क्रांति के माध्यम से औपनिवेशिक प्रतिस्पर्धा को गति मिली।
(B) उत्पादन और वाणिज्य में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई और आर्थिक असंतुलन पैदा हुआ।
(C) एक नवीन सामाजिक वर्ग का उदय हुआ, नैतिक मूल्यों का हास हुआ और संयुक्त परिवार व्यवस्था बिखर गई ।
(D) कुटीर उद्योग नष्ट हो गए।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. सार्क (SAARC) का सचिवालय कहाँ पर स्थित है?
(A) थिम्पू (भूटान)
(B) काठमांडू (नेपाल)
(C) ढाका (बांग्लादेश)
(D) नई दिल्ली (भारत)
(E) (अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. ‘NATO’ का पूरा नाम (फुल फॉर्म) है-
(A) न्यू अटलांटिक ट्रीटी ऑफिस
(B) न्यू अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन
(C) नॉर्थ एशियन ट्रीटी आर्गेनाईजेशन
(D) नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. राजस्थान के विभिन्न लोक नृत्य रूपों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) बम नृत्य अलवर और भरतपुर क्षेत्र का एक प्रसिद्ध नृत्य है।
(B) वर्ष 2022 में यूनेस्को ने वालर नृत्य शैली को अपनी अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया था।
(C) जसनाथी पंथ का अग्नि नृत्य रूप बीकानेर के कतरियासर गाँव में उत्पन्न हुआ।
(D) घुड़ला नृत्य केवल महिलाओं के द्वारा किया जाता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!