RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key

RSMSSB LDC Exam Paper – I (G.K.) – 11 August 2024 (Answer Key)

101. “ऑपरेशन फ्लड” _____ से सम्बंधित था
(A) हरित क्रांति
(B) गुलाबी क्रांति
(C) श्वेत क्रांति
(D) अपिदा प्रबन्धन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की एक कृषि समस्या नहीं है-
(A) जैविक खेती को प्रोत्साहन
(B) सिंचाई सुविधाओं का अभाव
(C) भूमि की उर्वरता में गिरावट
(D) जुताई भूमि के एक छोटे आकार के भूखण्ड
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. फुटलूज उद्योगों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) वे विशिष्ट कच्चे माल पर निर्भर करते हैं
(B) वे थोड़ी मात्रा में उत्पादन करते हैं
(C) ये उद्योग सामान्यतः प्रदूषण नहीं फैलाते हैं
(D) यह विभिन्न प्रकार के स्थानों पर स्थित हो सकता है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. फ्रांसिसी क्रांति के समय फ्रांस का राजा कौन था? –
(A) लुई 18 वाँ
(B) लुई 19 वाँ
(C) लुई 20 वाँ
(D) लुई 16 वाँ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मोपदेश कहाँ दिया था?
(A) कपिलवस्तु
(B) बोधगया
(C) सारनाथ
(D) गया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. ‘अणुव्रत आन्दोलन’ के प्रणेता कौन थे?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) विवेकानंद
(C) आचार्य तुलसी
(D) केशव चन्द्र सेन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. राजस्थान की शुष्क भूमि के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) शुष्क मृदा सामान्यतः संरचना से बलुई और प्रकृति से लवणीय होती है।

(B) इसमें नाइट्रोजन और ह्यूमस पर्याप्त मात्रा में होता है।
(C) ये मृदा अनुर्वर हैं क्योंकि इनमें ह्यूमस कम मात्रा में पाए जाते हैं।
(D) शुष्क मृदा का रंग लाल से भूरे रंग तक होता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. निम्नलिखित नदियों को भारत के नक्शे पर बताये अनुसार उत्तर से दक्षिण की तरफ व्यवस्थित करें:
a. गोदावरी
b. कावेरी
c. चम्बल
d. नर्मदा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) c, d, a, b
(B) c, a, d, b
(C) c, b, a, d
(D) c, a, b, d
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. “इलाही एरा” कैलेंडर किसने जारी किया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अख़बर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. तालिका में वर्ष 2005, 2006, 2007 और 2008 में विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य संस्थान के छात्रों की संख्या दर्शायी गयी है।
RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key
2005 और 2006 में मानविकी संकाय में प्रवेश लेनेवाले छात्रों की संख्या का अनुपात 2007 और 2008 में विज्ञान संकाय में एक साथ प्रवेश लिए गए का अनुपात है :
(A) 11 : 12
(B) 12 : 13
(C) 13 : 15
(D) 10 : 11
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. नीचे दिए गए पाई-चार्ट में A, B, C, D और B एक पुस्तक के प्रकाशन में क्रमश: कागज, मुद्रण, विविध कार्य, बाइंडिंग और रॉयलटी की लागत का प्रतिनिधित्व करते हैं:
RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key
₹185/- प्रति पुस्तक की लागत वाली पुस्तक की 10,000 प्रतियां प्रकाशित करने के लिए विविध कार्यों पर कितना खर्च किया जाता है?
(A) ₹5,25,000

(B) ₹5,40,000
(C) ₹5,55,000
(D) ₹5,00,000
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. निम्नलिखित में से कौन सी धातु चाकू से सरलतापूर्वक काटी जा सकती है?
(A) मैग्नीशियम
(B) एल्यूमिनियम
(C) काँपुर
(D) लिथियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. प्रोपेनॉल है:
(A) अल्काइन
(B) अल्डेहाइड

(C) अल्कोहल
(D) अल्केन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. लन्दन में “इंडिया हाउस ” के संस्थापक कौन थे?
(A) बालकृष्ण हरि चापेकर
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) वी.डी. सावरकर
(D) मदन लाल धींगरा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. निम्नलिखित में से कौन सा एक कृषि आधारित उद्योग का उदाहरण है?
(A) लौह-इस्पात उद्योग
(B) पैट्रो रसायन उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. निम्नलिखित में से कौन सा आग्नेय चट्टान का उदाहरण है?
(A) स्लेटी पत्थर
(B) ग्रेनाइट
(C) संगमरमर
(D) बलुआ पत्थर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. एक मीनार के शीर्ष के दो बिंदुओं P और Q. जो मीनार के आधार से एक सीधी रेखा में क्रमशः 10 मी. और 5 मी. की दूरी पर हैं, से उन्नयन कोण पूरक हैं। मीनार की ऊँचाई है :
(A) 5√2 मीटर
(B) 5√3 मीटर
(C) 5.5 मीटर
(D) 6 मीटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. एक ठोस सिलेंडर के आधार की त्रिज्या और ऊंचाई का अनुपात 2:3 है और इसका आयतन 1617 सेमी3 है। सिलेंडर का कुल सतह क्षेत्रफल (सेमी2 में) क्या है? (π = 22/7)
(A) 616
(B) 770
(C) 786
(D) 462
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. एक 384 सेमी2 के सतह क्षेत्र वाले बड़े घन को पिघलाकर प्राप्त सामग्री से कितने छोटे घन बनाए जा सकते हैं, जिनमें प्रत्येक का सतह क्षेत्र 96 सेमी2 है?
(A) 50
(B) 80
(C) 4
(D) 8
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. अमृता देवी विश्नोई किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) ग्रामीण विकास के लिए
(B) खेजड़ी के पेड़ो को बचाने के लिए
(C) भगत आन्दोलन के लिए
(D) महिला सशक्तिकरण के लिए
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!