81. थेवा कला राजस्थान के किस स्थान से संबंधित है (आरंभ हुई)?
(A) झालावाड़
(B) चुरू
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
82. संयुक्तराष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1944
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
83. डी. एन. ए. में कौन सा नाइट्रोजन (बेस) क्षार मौजूद नहीं है ?
(A) थाइमिन
(B) गुऑनिन
(C) एडेनिन
(D) यूरासिल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
84. मानव-प्रोटीन समृद्ध दूध देने वाली प्रथम ट्रांसजेनिक गाय का नाम था :
(A) रोजी
(B) एली लिली
(C) कामधेनु
(D) डॉली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
85. स्वर्णिम चतुर्भुज महा राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत, पूर्व-पश्चिम गलियारा, इनमें से किन दो शहरों को जोड़ता है?
(A) इम्फाल – पोरबंदर
(B) राजकोट – सिलचर
(C) सिलचर – पोरबंदर
(D) इम्फाल – राजकोट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
86. भारत के निम्नलिखित पत्तनो (बंदरगाह) को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर व्यवस्थित करें:
a. विशाखापत्तनम्
b. पाराद्वीप
c. तूतीकोरिन
d. चेन्नई
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a, b, d, c
(B) c, b, a, d
(C) b, a, d, c
(D) b, a, c, d
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
87. भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
(A) कंचनजंगा पर्वत
(B) नंदा देवी पर्वत
(C) अन्नपूर्णा पर्वत
(D) एवरेस्ट पर्वत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
88. किस बंदरगाह पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए हल्दिया बंदरगाह को एक सहायक बंदरगाह के रूप में विकसित किया था? गया था?
(A) पाराद्वीप
(B) कोलकाता
(C) तूतीकोरिन
(D) चेन्नई
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
89. “आनंद मठ” उपन्यास के लेखक कौन थे?
(A) वीर सावरकर
(B) लोकमान्य तिलक
(C) रंग बापूजी
(D) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
90. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) ने निम्न में से किस जिले में एग्रोफूड पार्क विकसित किया है ?
(A) चुरू
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
91. वह अनुपात क्या है जिसमें (1-5) और (4, 5) को जोड़ने वाला रेखा खंड x-axis से विभाजित होता है?
(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 1 : 1
(D) 1 : 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
92. 100 मीटर लंबाई और 80 मीटर चौड़ाई वाले एक आयताकार बगीचे को बाहर से 2.5 मीटर चौड़े मार्ग से घेरा जाता है। ₹120 प्रति वर्ग मीटर की दर से मार्ग को पक्का करने की लागत क्या है?
(A) ₹1,10,000
(B) ₹1,11,000
(C) ₹1,16,000
(D) ₹1,08,000
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
93. एक आयत की लंबाई 30 से.मी है और इसका क्षेत्रफल 720 सेमी2 है। केवल लंबाई वृद्धि करने में इस का क्षेत्रफल मूल क्षेत्रफल से 1 1/4 गुना बढ़ जाता है। नए आयत का परिमाप (सेमी में) है:
(A) 125
(B) 119
(C) 121
(D) 123
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
94. यदि डेटा k, (2k – 1), (3k + 2), 5, 8, 10 का माध्य (मीन) 9 है, तो इसका माध्यिका (मिडियन) क्या है?
(A) 8.5
(B) 7.7
(C) 8
(D) 11
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
95. और
बराबर होंगे, यदि
(A) x = y/2
(B) x = y
(C) x = √y
(D) y = 0
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
96.
(A) 10
(B) 18
(C) -20
(D) 9
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
97. यदि दो संख्याओं में 24 का अंतर है और उनका गुणनफल 112 है तो संख्याओं का योग है –
(A) 40
(B) 32
(C) 36
(D) 28
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
98. A ने ₹ 1,00,000 निवेश करके एक व्यवसाय आरंभ किया, 3 माह पश्चात B कुछ निवेश के साथ उससे जुड़ गया। वर्ष के अंत में, ₹ 1,80,000 के कुल लाभ में से A को लाभ के रूप में B के हिस्से से ₹ 36,000 कम मिले B ने कितना निवेश किया था?
(A) ₹1,90,000
(B) ₹1,95,000
(C) ₹2,00,000
(D) ₹1,84,000
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
99. A, B और C एक साझेदारी में 7/2 : 4/3 : 6/5 के अनुपात में निवेश करते हैं, 4 माह पश्चात A ने अपने हिस्से मे 50% वृद्धि की यदि एक वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹21,600 आता है तो लाभ में B का हिस्सा हैं :
(A) ₹2400
(B) ₹3600
(C) ₹4000
(D) ₹2100
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
100. विपुल टूर पर है और उसके पास अपने खर्चे के लिए 360 रुपये हैं। यदि वह अपने टूर से 4 दिन आगे निकल जाता है, तो उसे अपने दैनिक खर्चों में 3 रुपये की कटौती करनी होगी। विपुल कितने दिनों के लिए टूर पर है?
(A) 21
(B) 19
(C) 20
(D) 18
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide