RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key

RSMSSB LDC Exam Paper – I (G.K.) – 11 August 2024 (Answer Key)

41. CaO + H2O → Ca(OH)2 + Heat दिया गया रासायनिक समीकरण है:
a. एक दोहरी विस्थापन प्रतिक्रिया
b. एक संयोजन प्रतिक्रिया
c. एक विघटन प्रतिक्रिया
d. एक ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) केवल b और d
(B) केवल b और c
(C) केवल a और d
(D) केवल a और c
(E) (अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. एरीएटेड वाटर आसुत पेय (सोडा पानी)
a. गैसों का मिश्रण है।
b. तरल घोल में गैस है।
c. गैस के घोल में तरल है।
d. विलेय के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड और विलायक के रूप में पानी।
e. विलायक के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड और विलेय के रूप में पानी।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) केवल b और d
(B) केवल a, c और d
(C) केवल b, d और e
(D) केवल c और d
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’, योजना किस वर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष में लागू हुई?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2014
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. नई दिल्ली में 9वें एशियन खेल किस वर्ष आयोजित हुए?
(A) 1981
(B) 1982)
(C) 1983
(D) 1980)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. भारतीय सविंधान के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) सरदार पटेल
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) जवाहर लाल नेहरु
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. सर्किट में लघु-सरकिटिंग (circuiting) तब होता है जब –
(A) कई उपकरण एक ही साकेट से जुड़े होते हैं।
(B) लाइव तार और न्यूट्रल तार एक दूसरे से सीधे संपर्क में आते हैं।
(C) दो उपकरणों के न्यूट्रल तार गलती से एक दूसरे से जुड़ गए हों।
(D) परिपथ में धारा का प्रवाह अचानक कम हो जाता है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. 

सूची-I (भौतिक मात्रा)  सूची-II (मापने की इकाई)
a. विद्युतधारा  I. एम्पीयरे. सेकंड
b. प्रतिरोधकता
II. वोल्ट एम्पीयर
c. शक्ति  III. कुलाम / सेकंड कुलाम/सेकंड
d. आवेश  IV. वोल्ट / एम्पीयर

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) a-IV, b-III, c-I, d-II
(B) a-IV, b-lll, c-II, d-I
(C) a-III, b-I, c-IV, d-I
(D) a-Ill, b-IV, c-II, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. 1981 में इसरो (ISRO) द्वारा प्रक्षेपित किया गया प्रथम भूस्थैतिक उपग्रह कौन सा था ?
(A) आर्यभट्ट
(B) एप्पल (APPLE)
(C) जीसैट (GSAT)
(D) INSAT-B (इनसेट-बी)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्न में से किस किले के बारे में कहा गया है कि यह एक आरमर्ड (बख्तर बंद) किला है
(A) तारागढ़
(B) नाहरगढ़
(C) रणथम्भौर
(D) सिवाना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. हवा महल का निर्माण किसने करवाया?
(A) सवाई जय सिंह
(B) राजा मान सिंह
(C) राजा भाटी
(D) सवाई प्रताप सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. किस मुगल बादशाह के दरबार में कैप्टेन हॉकिंस और सर थॉमस ने दौरा किया?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहां
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. वेदिका, अमालक, शिखर किससे सम्बंधित हैं?
(A) हवेली
(B) मंदिर
(C) किले
(D) चित्रकारी (पेंटिंग्स)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन – I : ब्रिटिश सरकार ने 1927 में सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया जिसे साइमन कमीशन कहा गया।
कथन – II : आयोग में सात सदस्य थे परन्तु उनमें से कोई भी भारतीय नहीं था ।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :

(A) कथन (I) और (II) दोनों असत्य हैं।
(B) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है ।
(C) कथन(I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है।
(D) कथन (I) और (II) दोनों सत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. “उपरमाल पंच बोर्ड का गठन _____ के द्वारा किया गया था?
(A) राम मिलन लोहिया
(B) ब्रह्मदेव
(C) विजय सिंह पथिक
(D) राव कृष्णा सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. अहमदनगर का विलय मुगल साम्राज्य में ____ के शासन काल में हुआ।
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगज़ेब
(D) अकबर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (N.S.C.) किस वर्ष में संकल्प के साथ स्थापित हुआ था ?
(A) 2005
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2004
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन – I : सिन्धु सरस्वती सभ्यता नगर योजना हेतु प्रसिद्ध थी।
कथन – II : उन्नत सिन्धु सरस्वती सभ्यता का विकास सिन्धुघाटी की सहायक नदियों और सरस्वती नदी क्षेत्र के किनारे हुआ था।
उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कथन I और II दोनों असत्य हैं।
(B) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है ।
(C) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है ।
(D) कथन I और II दोनों सत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. सन् 1800 ई में वह कौन व्यक्ति था जिसने आज के राजस्थान को राजपूताना कहा?
(A) जेम्स टॉड
(B) जार्ज कलॉनी
(C) जेम्स रिजु
(D) जार्ज थॉमस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. वायुमंडल की ओजोन परत प्राकृतिक ढाल के रूप में ____ के विरुद्ध कार्य करती है।
(A) गामा विकिरण
(B) अल्ट्रावायलेट (पराबैंगनी) विकिरण
(C) एक्स रे
(D) इंफ्रारेड विकिरण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन I: पशुओं का आहार वैज्ञानिक तरीके से किया जाना चाहिए, जिसमें चारे की गुणवत्ता और मात्रा पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।
कथन II: दूध की पैदावार मुख्य रूप से फॉर्म में रखे गए नस्लों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन (I) और (II) दोनों असत्य हैं।
(B) कथन (I) सत्य है किंतु कथन (II) असत्य है।
(C) कथन (I) असत्य है किंतु कथन (II) सत्य है।
(D) कथन (I) और (II) दोनों सत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!