61. निम्नलिखित में से, 2022 में भारत का सबसे बड़ा दुग्ध वितरण संगठन कौनसा था ?
(A) क्वालिटी
(B) अमूल
(C) नन्दिनी
(D) मदर डेयरी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
62. “कंदोरा” आभूषण पर पहना जाता है।
(A) गर्दन
(B) पैर
(C) कमर
(D) सिर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
63. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
a. अ + आ | I. गुण स्वर संधि |
b. अ + ई | II. दीर्घ स्वर संधि |
c. इ + उ | III. अयादि स्वर संधि |
d. ओ + अ | IV. यण् स्वर संधि |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-II, b-I, c- IV, d-III
(B) a-II, b-IV, c-I, d-III
(C) a-I, b-II, c- IV, d-III
(D) a-III, b-I, c- IV, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
64. Given below is an exclamatory sentence. Change it to assertive form, choosing the best option.
What a delicious flavour these mangoes have:
1. These mafigoes have a delicious flavour.
2. These delicious mangoes have a good flavour.
3. The goof flavour is of these mangoes only.
4. The mangoes are delicious.
Choose the correct answer from the options given below:
(A) 2 only
(B) 1 only
(C) 3 only
(D) 1 and 4 only
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
65. सही कथनों को पहचान कीजिए।
1. ₹200 वाली एक वस्तु को 25% हानि पर बेचने से विक्रय मूल्य ₹250 होगा।
2. यदि क्रय मूल्य = ₹ 56.25 और लाभ = 20% है, तो विक्रय मूल्य = ₹67.50 होगा।
3. यदि क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य का 96% हो तो लाभ 4% होगी। 100
4. क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य
निम्न में से सबसे उचित उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 3, 2 और 4
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 1 और 4
(D) केवल 1, 3 और 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
66. 9, 7, 6, 7, 8, 2, 10, 6, 4, 12, 3 आँकड़ों की माध्यिका क्या है?
(A) 2
(B) 7
(C) S
(D) 6
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
67. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
a. अति + इव | I. व्यंजन संधि |
b. दिक् + गज | II. दीर्घ स्वर संधि |
c. नि: + चल | III. गुण स्वर संधि |
d. नर + ईश | IV. विसर्ग संधि |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-I, b-II, c-IV, d-III
(B) a-II, b-I, c- IV, d-III
(C) a-II, b- IV, c-I, d-III
(D) a- III, b- IV, c-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित मैमोरी को उनकी गति के अनुसार ( तेज से धीरे) क्रम में लगाएं:
1. रैम
2. एच डी डी
3. कैशे
4. रजिस्टर
5. एस एस डी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कैशे > रजिस्टर > रैम एस एस डी > एच डी डी
(B) रजिस्टर > कैशे > रैम > एच डी डी > एस एस डी
(C) कैशे > रजिस्टर > रैम > एस एस डी > एच डी डी
(D) रजिस्टर > कैशे रैम > एस एस डी > एच डी डी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन सी नहर भारत की सबसे लम्बी नहर है?
(A) अनूपगढ़ नहर
(B) उम्मेद सागर नहर
(C) इन्दिरा गाँधी नहर
(D) गंगा नहर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
70. भारत की “रॉकेट वूमैन” किसे कहा जाता है?
(A) जानकी अम्मा
(B) कल्पना चावला
(C) अदिती पंत
(D) रितु कारीधाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
71. नीचे दिए गए कथनों में से ये कथन थुनिए जो राजस्थान के संदर्भ में सही नहीं हैं:
1. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.4% है।
2. राजस्थान की साक्षरता 52.12% है।
3. राजस्थान में प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में 928 महिलाएँ हैं ।
4. गलौटी कबाब और गांठिया राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन हैं।
5. ब्रिटिश राज में राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1 और 4
(B) केवल 2, 3 और 5
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
72. ऊँट के अतिरिक्त, निम्न में से किस पशु को राजस्थान के “राज्य पशु” का दर्जा दिया गया है ?
(A) लोमड़ी
(B) काला हिरण
(C) अजगर
(D) चिंकारा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
73. Given below are sentences that may be correct/incorrect in the use of tense. Select the correct ones.
1. I was having shower when the phone was ringing.
2. He said that honesty is the best policy.
3. Rama promised that she will do her homework.
4. Gopal fell asleep while he was reading a book.
5. We arrived at the airport at 6pm but the checkin counter was already closed.
Choose the correct answer from the options given below:
(A) 1,3 and 4 only
(C) and 5 only 2
(B) 2 and 4 only
(D) 1 and 2 only
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
74. जिस समास में दोनों पद सामान्यतः प्रधान होते हैं, उसे क्या कहते हैं-
1. द्विगु समास
2. द्वन्द्व समास
3. बहुब्रीहि समास
4. अव्ययी भाव समास
नीचे दिए दिए गए विकल्पों में से सही में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2
(B) केवल 3
(C) केवल 4
(D) केवल 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
75. ‘राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तक की चौड़ाई है –
(A) 839 किमी
(B) 896 किमी
(C) 890 किमी
(D) 869 किमी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
76. Choose the option where the prefix has been used correctly in the words given below:
1. Initial
2. Innumerable
3. Irritate
4. Unless
5. Irreparable
Choose the most appropriate answer from the options given below:
(A) 1, 2 and 5 only
(B) 2 and 3 only
(C) 3, 4 and 5.only
(D) 2 and 5 only
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
77. “मैं दूध पीकर सोता हूँ”, में कौन सा क्रिया भेद है ?
(A) अकर्मक क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) नामधातु क्रियर्या
(D) द्विकर्मक क्रिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन सा रक्त समूह सर्वग्राही है 78.
(A) B+
(B) O+
(C) AB+
(D) A+
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
79. ₹10,000 की राशि पर 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर ₹400 है। व्याज की दर (प्रतिवर्ष में) क्या होगी?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 15%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
80. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए:
सूची I (प्रक्रम का नाम) | सूची II ( संलिप्त पद) |
a. नाइट्रोजन स्थिरीकरण | I. अमीनो अम्लों से अमोनिया का निर्माण |
b. अमोनीकरण | II. अमोनिया का नाइट्राइट और बाद में नाइट्रेट में परिवर्तन |
c. विनाइट्रीकरण | III. वायुमंडल की मुक्त नाइट्रोजन का नाइट्रोजन के यौगिकों में परिवर्तन |
d. नाइट्रीकरण | IV. नाइट्रेट का मुक्त नाइट्रोजन में परिवर्तन |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a- III, b-I, c-II, d-IV
(B) a-III, b-I, c- IV, d-II
(C) a- I, b-III, c- IV, d-II
(D) a-III, b-IV, c-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide