41. ‘नंदा देवी जैव मण्डल रिजर्व’ किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) अरूणाचल प्रदेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन एक रोपण (प्लान्टेशन) फसल है?
(A) चाय
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) बाजरा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से किसे रमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) कर्पूरचंद्र कुलिश
(B) डॉ. प्रमोद करण सेठी
(C) पण्डित विश्व मोहन भट्ट
(D) कोमल कोठारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
44. मुगल काल के दौरान प्रशासन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) सरदार- मीर-ए सना नौसेना विभाग के प्रमुख थे।
(B) मुगल प्रशासन प्रणाली भारतीय और विदेशी प्रशासन प्रणाली का मिश्रण थी।
(C) मुगल शासक सर्वोच्च प्राधिकारी था ।
(D) प्रांतीय प्रशासन को सूबों में विभाजित किया गया था।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
45. ‘कैवल्य’ सम्बंधित है-
(A) बुद्ध दर्शन से
(B) जैन दर्शन से
(C) वैदिक दर्शन से
(D) फ़ारसी दर्शन से
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
46. कौन सा एक प्राकृतिक पारितंत्र (इकोसिस्टम) नहीं है?
(A) पर्वत
(B) मछली घर
(C) रेगिस्तान
(D) जंगल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
47. भारत का राष्ट्रगान जन गण मन’ के रचयिता हैं-
(A) सरोजिनी नायडू
(B) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
(D) रबीन्द्र नाथ टैगोर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
48. सबसे लंबी हाइवे सुरंग (अटल सुरंग) की लम्बाई है-
(A) 4.03 km
(B) 11.78 km
(C) 7.58 km
(D) 9.02 km
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
49. ‘श्रवणीय’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) श्रु
(B) अनीय
(C) श्रव
(D) य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
50. ‘अँधेरा’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) अंध
(B) एरा
(C) इया
(D) आरा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
51 सूची I का सूची II से मिलान कीजिए-
सूची-I (शब्द) – सूची-II (विलोम)
a. जंगम – I. लाघव
b. गौरव – II. नश्वर
c. चिरंतन – III. सुधा
d. गरल – IV. स्थावर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए
(A) a- IV, b-I, c-II, d-III
(B) a- II, b-I, c-IV, d-III
(C) a-IV, b-I, c-III, d-II
(D) a-I, b-III, C-II, d-IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
52. Fill in the blank in the sentence given, choosing the most appropriate word from the options provided.
John’s record in swimming is ___ than that of Sonia, this year.
(A) best
(B) better
(C) good
(D) good as
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
53. Fill in the blank in the sentence below, choosing the most appropriate preposition from the option provided.
There was a long queue ___ the milk booth as the milk supply van had got delayed.
(A) on
(B) from
(C) at
(D) into
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
54. Choose the correct option in reported speech for the sentence given, from the options provided.
He said, “I am yet to propose to a girl I have been dating for a year.”
(A) He said that he was yet to propose to a girl he had been dating for a year.
(B) He said that he will propose to a girl he has been dating for a year.
(C) He said that he was proposing to a girl he was dating.
(D) He said he would be proposing to a girl he has been dating.
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
55. Fill in the blank in the sentence given, choosing the most suitable article from the options provided.
The train takes ___ full day to reach my destination.
(A) a
(B) no article
(C) the
(D) an
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
56. कम्प्यूटर के संदर्भ में पी-सी का क्या अर्थ है?
(A) प्रोग्राम काउंटर
(B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) परफार्मेंस काउंटर
(D) प्रोग्राम परिवर्तक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम बाईनरी प्रोग्रामेबल कंम्यूटर जो कि वोन न्यूमैन निर्माण पर आधारित है?
(A) यूनीवैक (UNIVAC)
(B) एनीऐक (ENIAC)
(C) एडसैक (EDSAC)
(D) एडवैक (EDVAC)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कंप्यूटर की सबसे तेज़ मेमोरी कौन सी होती है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प को चुनें)
(A) डी. वी. डी. रोम (DVD ROMs)
(B) स्थैतिक रैम (Static RAM)
(C) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
(D). कैश मेमोरी (Cache Memory)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन वत्स महाजनपद की राजधानी थी?
(A) तक्षशिला
(B) विराट नगर
(C) कौशाम्बी
(D) चम्पा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
60. राजस्थान राज्य के सभी उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य वस्तु उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 26 अक्टूबर 2020 से चलाया जा रहा एक अभियान है-
(A) निरोगी राजस्थान अभियान
(B) चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना
(C) इंदिरा रसोई योजना
(D) शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide