RS-CIT Exam Paper – 28 January 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
RS-CIT Exam Paper 28 January 2024 (Answer Key)

RS-CIT Exam Paper – 28 January 2024 (Answer Key)

21. Microsoft Excel में, सक्रिय सेल के पूरे स्तम्भ को चयन करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कंजी है ?
(A) Ctrl + Spacebar
(B) Shift + Spacebar
(C) Ctrl + Shift + C
(D) Ctri + Shift + L

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. Microsoft Excel, ‘Save As’ संवाद बॉक्स खोलने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी है ?
(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + O
(C) Ctrl + Shift + S
(D) Ctrl + Alt + S
ANSWER –

23. Microsoft Word 2010 दस्तावेज के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
(A) .docx
(B) .doc
(C) .txt
(D) .word

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. Excel 2010 में, दो डेटा सेट के बीच सम्बन्ध दिखाने के लिए कौनसा चार्ट प्रकार सबसे उपयुक्त है ?
(A) लाइन चार्ट
(B) बार चार्ट
(C) स्कैटर प्लॉट
(D) पाई चार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. Excel 2010 में, एक बड़े वर्कशीट को स्क्रोल करते समय शीर्ष पंक्ति और बाईं स्तम्भ को दृश्यमान रखने के लिए आप कैसे ‘Freeze Panes’ का उपयोग कर सकते हैं ?
(A) पंक्ति और स्तम्भ का चयन कीजिए और फिर ‘View’ टैब के तहत ‘Freeze Panes’ पर क्लिक कीजिए।

(B) ‘View’ टैब के तहत ‘Split’ विकल्प का उपयोग कीजिए।
(C) पंक्ति और स्तम्भ हैडर पर राइट क्लिक कीजिए और संदर्भ मेनू से ‘Freeze Panes’ चुनिए ।
(D) चयनित सेल्स को फ्रीज़ करने के लिए Ctrl + F दबाइए ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. PowerPoint 2010 में, आपको अपना प्रस्तुति ऑनलाइन प्रसारित करने और दूसरों के साथ एक लिंक साझा करने की अनुमति देने वाली कौनसी सुविधा है ?
(A) प्रेजेंटर व्यू
(B) ब्रॉडकास्ट स्लाइड शो
(C) ऑनलाइन साझा कीजिए
(D) वेबिनार इंटीग्रेशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. PowerPoint 2010 रिबन में, स्लाइड जोड़ने, हटाने और स्वरूपित करने के लिए आदेश देने वाला कौनसा टैब है ?
(A) होम
(B) इंसर्ट
(C) डिज़ाइन
(D) ट्रांजिशन्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को शुरू करने के लिए :
(A) F5 कुंजी दबाइए ।
(B) स्लाइड शो मेनू से व्यू शो विकल्प का चयन कीजिए।
(C) स्लाइड शो मेनू से रीहर्स टाइम का चयन कीजिए।
(D) विकल्प (A) या विकल्प (B) का चयन कीजिए।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) वेब क्राउलिंग/वेब स्पाइडर
(B) इनडेक्सिंग
(C) सर्चिंग
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(A) स्टार्टिंग
(B) टर्निंग ऑन
(C) हाइबरनेटिंग
(D) बूटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. निम्नलिखित में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रोजेक्टर
(D) प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ओटीपी का उपयोग सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में से एक के रूप में किया जाता है, ओटीपी का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ओनली टाइम पीरियड
(B) वन टाइम पीरियड
(C) वन टाइम पासवर्ड
(D) ओनली टाइम पासवर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. एम.एस. वर्ड 2010 में Ctrl + X और Ctrl + C बटन दबाने में क्या अन्तर हैं ?
(A) टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl + X का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C का उपयोग किया जाता है।
(B) टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl + X का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C का उपयोग किया जाता है।
(C) टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + X का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl + C का उपयोग किया जाता है।
(D) टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl + X का इस्तेमाल किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C का इस्तेमाल किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. कथन 1 : ‘Shift + Delete’ कीबोर्ड कुंजियों का उपयोग करने से फाइल/फोल्डर स्थायी रूप से हट जाता है और यह रीसाइकल बिन में भी उपलब्ध नहीं होता है।
कथन 2 : विंडोज 10 में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता खाते अद्वितीय सेटिंग्स और वरीयताओं (जैसे डेस्कटॉप पृष्ठभूमि स्क्रीनसेवर ) की अनुमति देते हैं।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है
(B) कथन 1 गलत है और कथन 2 सही है।
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है :
(A) राजस्थान संपर्क
(B) राजस्थान वाल्टे
(C) आर.एस.आर.टी.सी.
(D) आर.पी.एस.सी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!