RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)

RPSC RAS Prelims Exam 2024 – 02 February 2025 (Official Answer Key)

71. केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अनुसार IND-AQI 101 – 200 सीमा वाली वायु गुणवत्ता श्रेणी है
(1) अच्छी
(2) संतोषजनक
(3) मध्यम
(4) घटिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

72. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए :
(1) अल नीनो एवं ला नीना एक प्रकार के झंझावात हैं ।
(2) अल नीनो के दौरान तट से दूर पादप- प्लवक कम होते हैं ।
(3) ला नीना के दौरान व्यापारिक हवाएँ सामान्य से अधिक प्रबल होती हैं ।
(4) अल नीनों एवं ला नीना मौसम के प्रतिरूप हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. आई सी ए आर – सी आई आर सी ओ टी मुम्बई द्वारा विकसित भारत का पहला नैनो- सेलुलोस संयंत्र संबंधित है
(1) कॅपीस से
(2) जूट से
(3) बाँस से
(4) चावल से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. आई यू सी एन की रेड लिस्ट को कहा गया है
(1) जीवन का दर्पण
(2) जीवन का थर्मामीटर
(3) धरती का हाइड्रोमीटर
(4) जीवन का बैरोमीटर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. राजस्थान वानिकी एवं जैव-विविधता परियोजना (फेज-2) के संदर्भ में गलत कथन का चयन कीजिए ।
(1) इसे जापानी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जे आई सी ए) द्वारा सहायता प्रदान की गई ।
(2) इसमें 18 जिले एवं 8 वन्यजीव अभयारण्य सम्मिलित हैं ।
(3) इस परियोजना में अभेदा एवं माचिया जैविक पार्क विकसित किए गए हैं ।
(4) इस परियोजना में जल संरक्षण को भी सम्मिलित किया गया है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

76. कॉलम – I ( उत्कृष्टता केन्द्र को स्थान) को कॉलम – II (उद्यानिकी फसल ) से सुमेलित कर नीचे दिए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

कॉलम-I  – कॉलम-II
A. बस्सी  – (i) आम
B. सगा भोजका  – (ii) सीताफल
C. देवड़ांवास  – (iii) अनार
D. खेमरी  – (iv) अमरूद
– (v) खजूर

कूट :
.    A B C D
(1) (iii) (i) (ii) (v)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (iii) (v) (iv) (i)
(4) (iv) (iii) (v) (i)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

77. संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिए गए 17 वैश्विक लक्ष्यों में से कौन सा सतत विकास लक्ष्य (SDG) विशेष रूप से “स्थलीय जीवन” (Life on Land) पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य स्थलीय पारिस्थितिक तंत्रों की सुरक्षा, पुनर्स्थापन और सतत उपयोग को बढ़ावा देना है ?
(1) SDG 13
(2) SDG 14
(3) SDG 15
(4) SDG 16
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

78. मार्च 2023 में जन्मी, भारत की प्रथम क्लोनित गाय “गंगा” किस नस्ल की है ?
(1) साहिवाल
(2) गिर
(3) थारपारकर
(4) नागौरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

79. नीचे दिए गए प्रश्न में, कथन तथा दो अभिधारणाएँ (I) तथा (II) दी गई हैं । निम्न में से सही विकल्प को चुनिए :
कथन – I : मिट्टी में पोषक तत्त्वों की पूर्ति के क्रम में, यह आवश्यक है कि प्रत्येक दूसरी ऋतु में अलग प्रकार की फसलों को उगाना चाहिए ।
अभिधारणाएँ :
(I) एक फसल उसी खेत में कभी भी दूसरी बार नहीं उगाई जा सकती ।
(II) यदि लगातार ऋतु में अलग प्रकार की फसल उगाई जाती है, तो मिट्टी में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त पोषक तत्त्वों जैसे खाद को मिलाने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं रहती ।
(1) केवल अभिधारणा (I) अन्तर्निहित है ।
(2) केवल अभिधारणा (II) अन्तर्निहित है ।
(3) (I) तथा (II) दोनों अभिधारणाएँ अन्तर्निहित हैं ।
(4) ना तो अभिधारणा (I) और ना ही अभिधारणा (II) अन्तर्निहित हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

80. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा गाँव हरित प्रौद्योगिकी के माध्यम से शून्य अपशिष्ट मॉडल बन रहा है ?
(1) मेनार
(2) देवमाली
(3) नौरंगाबाद
(4) आँधी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!