RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)

RPSC RAS Prelims Exam 2024 – 02 February 2025 (Official Answer Key)

21. लोक सभा के अध्यक्ष की शक्तियों के बारे में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ? 
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(i) लोक सभा अध्यक्ष संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं।

(ii) जब एक वित्त विधेयक को निचले सदन से उच्च सदन को भेजा जाता है तो अध्यक्ष द्वारा उस विधेयक को वित्त विधेयक के तौर पर प्रमाणपत्र दिया जाता है ।
(iii) जब अध्यक्ष को हटाये जाने का प्रस्ताव विचाराधीन हो, तब अध्यक्ष ना तो अध्यक्षता करेंगे और ना ही कार्यवाहियों में भाग लेंगे ।
(iv) मतों की समानता के अलावा, अध्यक्ष सदन में मतदान नहीं करते ।
कूट :
(1) केवल (i) और (iii)

(2) केवल (i) और (ii)
(3) केवल (i), (ii) और (iv)
(4) केवल (i), (ii) और (iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

22. निम्नलिखित में से वो कौन सा विषय है जिस पर 31 दिसम्बर, 2023 को वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित वित्त आयोग अपनी सिफारिश नहीं करेगा ?
(1) संविधान के अध्याय I भाग XII के तहत संघ और राज्यों के बीच विभाजित किए जाने या किए जा सकने वाले करों के निवल आगमों का वितरण।
(2) वे सिद्धांत जो भारत की संचित निधि से राज्यों के राजस्व के सहायता अनुदान को नियंत्रित करते हैं।
(3) पंचायतों और नगरपालिकाओं के संसाधनों की पूर्ति के लिए राज्य की संचित निधि को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय ।
(4) जलवायु प्रबंधन पहल के वित्त पोषण पर वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चिह्नितं कीजिए :
(a) 2004 के चुनाव में कांग्रेस ने 145 लोक सभा स्थानों पर विजय प्राप्त की ।
(b) 2004 के चुनाव में भाजपा ने 133 लोक सभा स्थानों पर विजय प्राप्त की ।
(c) 2004 के चुनाव में मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने 48 लोक सभा स्थानों पर विजय प्राप्त की ।
कूट :
(1) केवल (a) सही है।
(2) केवल (a) और (b) सही हैं ।
(3) केवल (b) और (c) सही हैं ।
(4) केवल (a) और (c) सही हैं (5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किस समिति की सिफ़ारिशों के आधार पर हुयी थी ?
(1) संथानम समिति
(2) केंलकर समिति
(3) स्वर्ण सिंह समिति
(4) बक्शी टेकचंद समिति
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. निम्नलिखित में से किस मुख्यमंत्री ने अधिकतम बार राजस्थान में राष्ट्रपति शासन का सामना किया ?
(1) हरिदेव जोशी
(2) भैरोंसिंह शेखावत
(3) जयनारायण व्यास
(4) शिवचरण माथुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. नवम्बर 2024 के अंत तक, राजस्थान की मंत्रिपरिषद् में कितनी महिलाएँ थीं ?
(1) केवल 1
(2) केवल 2
(3) केवल 3
(4) केवल 5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. निम्नलिखित में से राजस्थान विधान सभा में अधीनस्थ विधान संबंधी कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) अधीनस्थ विधान समिति संविधान के प्रावधान या ऐसे आदेश बनाने के लिए अधीनस्थ प्राधिकारी को शक्ति सौंपने वाले कानून के प्रावधानों के अनुसरण में बनाए गए सभी ” आदेशों” की जाँच करती है ।
(2) समिति उन विधेयकों के प्रावधानों की जाँच कर सकती है जो आदेश देने के लिए शक्तियाँ सौंपने की माँग करते हैं ।
(3) अध्यक्ष विधायी शक्तियों के प्रत्यायोजन के प्रावधान वाले विधेयकों को समिति को संदर्भित करता है ।
(4) यह राजस्थानं विधान सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 240 द्वारा शासित होता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. राजस्थान के राज्यपाल के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा के आधार पर राजप्रमुख का पद को समाप्त कर दिया गया।
(2) 7वें संविधान संशोधन से राजप्रमुख का पद समाप्त किया गया ।
(3) गुरुमुख निहाल सिंह को 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान का पहला राज्यपाल नियुक्त किया गया ।
(4) हरिभाऊ किसनराव बागडे ने 31 जुलाई, 2024 को राजस्थान के राज्यपाल का पदभार संभाला ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. राजस्थान में जिला आयोजना समिति का अध्यक्ष कौन बनता है ?
(1) जिला कलक्टर
(2) जिला परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(3) संसद सदस्य
(4) जिला प्रमुख
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

30. किस अधिनियम के द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण की स्थापना हुयी थी ?
(1) जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1982
(2) जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1983
(3) जयंपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1984
(4) जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1985
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!