RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)

RPSC RAS Prelims Exam 2024 – 02 February 2025 (Official Answer Key)

February 2, 2025

11. राजस्थान में लिग्नाइट के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन स्थित हैं :
(1) पलांना, अगूचा एवं मेड़ता
(2) पलाना, कसनऊ एवं जगपुरा
(3) कपूरड़ी, मेड़ता एवं कसनऊ
(4) कपूरड़ी, पलाना एवं जगपुरा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. कौंन सा सुमेलित नहीं है ?

संरक्षित क्षेत्र
(मई 2023 के अनुसार)
जिला
(1) रनखार 
– जालौर
(2) मनसामाता 
– झुन्झुनूं
(3) सोरसन 
– बूँदी
(4) हमीरगढ़ 
– भीलवाड़ा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. माउण्ट आबू और रणकपुर किस पर्यटक परिपथ में सम्मिलित हैं ?
(1) ढूँढाड़
(2) शेखावाटी
(3) गोडवार
(4) मेवाड़
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. किस राजनीतिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संविधान सभा को भंग कर उसका पुनर्निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर करने को कहा था ?
(1) हिंदू महासभा
(2) समजवादी दल
(3) स्वराज दल
(4) मुस्लिम लीग
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. राजस्थान में कुल साक्षरता दर (जनगणना 2011) के घटते हुए क्रम के आधार पर जिलों का सही क्रम है
(1) जयपुर, झुन्झुनूं, कोटा, सीकर, अलवर
(2) कोटा, जयपुर, झुन्झुनूं, सीकर, अलवर
(3) झुन्झुनूं, कोटा, सीकर, जयपुर, अलवर
(4) कोटा, झुन्झुनूं, जयपुर, अलवर, सीकर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. निम्नलिखित अनुच्छेदों के कौन से समूह द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार केवल भारत के ‘नागरिकों’ को अनुदत्त हैं ?
(1) अनुच्छेद 14, 20, 23 और 30
(2) अनुच्छेद 15, 21, 28 और 28
(3) अनुच्छेद 20, 21, 25 और 30
(4) अनुच्छेद 15, 16, 19 और 30
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. किस वर्ष भारत के संविधान में यह अन्तःस्थापित किया गया कि राज्य आर्थिक या अन्य निर्योग्यताओं के कारण किसी नागरिक को निःशुल्क विधिक सहायता सुनिश्चित करेगा ?
(1) 1978
(2) 1976
(3) 1975
(4) 1979
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. सूची – A का सूची – B से मिलान कीजिये और नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची – A (वाद)  सूची – B (संशोधन को चुनौती)
A. इंदिरा गांधी बनाम राज नारायण  i. 42वाँ संशोधन
B. मिनर्वा मिल बनाम भारत संघ  ii. 52वाँ संशोधन
C. क़िहोतो हॉलोहान बनाम जशीलू  iii. 39वाँ संशोधन
D. पी. संबामूर्थि बनाम आंध्रप्रदेश राज्य  iv. 32वाँ संशोधन

कूट :
A B C D
(1) i, iii, iv, ii
(2) ii, iii, i, iv
(3) iv, ii, iii, i
(4) iii, i, ii, iv
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(1) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है जिसमें (ए) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और (बी) राज्यों की विधान सभाओं और विधान सभा वाले केंद्रशासित प्रदेशों के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं ।
(2) निर्वाचक मंडल के प्रत्येक सदस्य के लिए वोट का मूल्य 1971 की जनसंख्या जनगणना के आधार पर तय किया जाता है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक वर्ष 2026 के बाद पहली जनगणना की जनसंख्या प्रकाशित नहीं हो जाती है ।
(3) चुनाव एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार आयोजित किए जाते हैं ।
(4) किसी राज्य की विधान सभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के उतने मत होंगे जितने कि एक सौ के गुणित उस भागफल में हों जो राज्य की जनसंख्या को उस विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या से भाग देने पर आये ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. भारत के चुनाव आयोग के संबंध में सही कथन पहचानें ।
(1) भारत का चुनाव आयोग एक स्थायी संवैधानिक निकाय है और इसकी स्थापना 25 जनवरी, 1952 को संविधान के अनुसार की गई थी।
(2) बहुमत द्वारा निर्णय लेने की शक्ति के साथ बहु-सदस्यीय आयोग की अवधारणा 1995 से लागू है।
(3) संविधान के अंतर्गत संसद और राज्य विधानमंडलों के सदस्यों की निर्वाचन पश्चात् निर्योग्यता के मामले में आयोग के पास परामर्शदात्री क्षेत्राधिकार भी है ।
(4) राष्ट्रपति मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करता है और उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या 60 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, होता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop