RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)

RPSC RAS Prelims Exam 2024 – 02 February 2025 (Official Answer Key)

131. संत लालदास के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए:
A. संत लालदास आजीवन अविवाहित रहे ।
B. संत लालदास की मृत्यु के पश्चात् उनके समाधि स्थान पर मन्दिर का निर्माण करवाया गया ।
(1) केवल A सत्य है ।
(2) केवल B सत्य है ।
(3) A और B दोनों सत्य हैं ।
(4) A और B दोनों असत्य हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

132. राजस्थान की वेशभूषा में प्रयुक्त ‘कमल’ निम्न में से कौन सा रंग होता है ?
(1) लाल
(2) पीला
(3) गुलाबी
(4) केसरिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

133. मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री शोभाराम के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए :
A. उन्होंने असहयोग आन्दोलन के दौरान वकालत छोड़ी ।
B. वे हीरालाल शास्त्री के मंत्रिमण्डल में सदस्य रहे ।
(1) केवल A सत्य है ।
(2) केवल B सत्य है ।
(3) A और B दोनों सत्य हैं ।
(4) A और B दोनों असत्य हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

134. निम्न में से किसके लिए राजस्थानी भाषा में आड़ी, हीयाली शब्द प्रचलित हैं ?
(1) मुहावरे
(2) लोकोक्ति
(3) फड़
(4) पहेलियाँ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

135. कुषाण वंश के कैडफिसेस द्वितीय ने निम्नलिखित में से कौन सी उपाधि धारण की ?
(1) सकारी
(2) सर्वलोकेश्वर
(3) महाक्षत्रप
(4) सिंह चन्द्र
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

136. स्तूपों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए :
A. ‘स्तूप’ शब्द एक वास्तुशिल्प शब्द है और इसका अर्थ है वह चीज जो कि संचय के माध्यम से बनाई हो ।
B. मृतकों की स्मृति में ‘स्तूप’ बनाने की प्रथा बौद्धकाल से पूर्व की थी ।
(1) केवल A सत्य है ।
(2) केवल B सत्य है ।
(3) A और B दोनों सत्य हैं ।
(4) A और B दोनों असत्य हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

137. निम्न में से किन बौद्ध ग्रन्थों की रचना संस्कृत भाषा में की गई ? निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए :
A. दिव्यावदान
B. दीपवंश
C. महावंश
D. आर्यमंजूश्री मूलकल्प
(1) A, B
(3) A, D
(2) B, C
(4) A, C
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

138. आजीवक सम्प्रदाय के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. नियतिवाद में विश्वास
B. उनके पुनर्जन्म के क्रम में बदलाव किया जा सकता है ।
C. कठोर तपस्या में विश्वास
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
कूट :
(1) केवल A सही हैं ।
(2) केवल B सही है ।
(3) A और B सही हैं ।
(4) A और C सही हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

139. निम्न में से किन इमारतों का निर्माण सम्राट शेरशाह के द्वारा करवाया गया था ?
A. सासाराम का मकबरा
B. किला-ए-कुन मस्जिद
C. सिकंदरा का मकबरा
D. जामा मस्जिद
(1) A, B
(2) A, C
(3) A, D
(4) B, D
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

140. भक्ति आंदोलन के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) वल्लभाचार्य ने पुष्टिमार्ग की स्थापना की ।
(2) निम्बार्क ने द्वैताद्वैत के सिद्धांत का प्रतिपादन किया ।
(3) माध्वाचार्य ने सगुण भक्ति के स्थान पर निर्गुण भक्ति सिद्धांत को प्रतिपादित किया ।
(4) रामानंद ने राम भक्ति परंपरा का प्रचार किया ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!